विक्रांत मैसी का जन्म 3 अप्रैल 1987 को हुआ था। विक्रांत मैसी एक भारतीय अभिनेता है जो हिंदी फिल्मों और टेलीविजन में काम करते आ रहे हैं। विक्रांत ने आरडी नेशनल कॉलेज में अपनी शिक्षा पूरी की और उसके बाद अपना कदम टीवी सीरियलों की तरफ बढ़ाई, साल 2007 में विक्रांत मैसी ने धूम मचाओ धूम से अपना पहला शुरूआत किया, फिर उन्होंने धरम वीर, बालिका वधू, कुबूल है, बाबा ऐसा वर ढूंढो जैसे धारावाहिकों में भी अभिनय किया है। फिल्म की ओर विक्रांत ने लुटेरा (2013), दिल धड़कने दो (2015), और हाफ गर्लफ्रेंड (2017) जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाएँ निभाई है, हाल ही में आई विक्रांत मैसी की फिल्म 12 th Fail लोगों के जुबान पर अरी है और दर्शकों ने इस फिल्म को ढेर सारे प्यार और सपोर्ट जताया हैं, विक्रांत ने 12th फेल फिल्म में आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की भूमिका निभाई है जो अपने लक्ष्य को पाने के लिए सारे बाधाओ से लड़ते हैं, उन्होंने इस फिल्म के जरिए यह दर्शाया है कि कोई भी काम मुश्किल नहीं होता उसे आप अपनी मेहनत के दम पर हासिल कर सकते है। परंतु विक्रांत मैसी की कुछ बेहतरीन फिल्में हैं जिन्हें आप ott पर देख सकते हैं तो चलिए उन पर एक नजर डालते हैं।
12th Fail
विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देश किया गया फिल्म ट्वेल्थ फेल ने ओटीटी और सिनेमाघरों पर जाते ही धूम मचा दिया है, यह फिल्म 27 October 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, परंतु ओटीटी पर और सिनेमाघरों में अभी तक यह फिल्म चल रही है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी और मेधा शंकर ने मेन रोल प्ले किया है, मैसी ने मनोज कुमार शर्मा के जीवन संघर्ष को फिल्म में दिखाया है वह कैसे अपने हालातो से लड़कर आईपीएस अधिकारी बनते हैं, और अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। इस फिल्म को पूरे इंडस्ट्री ने सराहना किया है, खासकर विक्रांत मैसी को एक सरकारी आईपीएस अधिकारी के जीवन संघर्ष को प्रस्तुत करने के लिए ढेर सारे प्यार और सपोर्ट मिला है।
Haseen Dilruba
विनील मैथ्यू द्वारा निर्देशित फिल्म हसीन दिलरूबा 2 जुलाई 2021 को Netflix पर रिलीज किया गया था, यह फिल्म एक बॉलीवुड मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा है, इस फिल्म का मुख्य पात्र रानी यानी तापसी पन्नू तथा रिशु यानी विक्रांत मैसी है। इस फिल्म के कहानी में ऋषभ सक्सेना उर्फ रिशु और दिल्ली की रानी की धूमधाम से अरेंज मैरिज होती है , रानी ऋषभ से सिर इसलिए शादी करती है क्योंकि उसका आशिक उसे छोर देता है, शादी के अगले दिन ही ऋषभ और रानी के बीच अन्न बन शुरू हो जाती है, और देखते ही देखते हैं रानी का अफेयर भी शुरू हो जाता है, वो भी रिशु के मौसेरे भाई नील त्रिपाठी के साथ, पुलिस अपनी जांच से पता लगता है कि रिशु उर्फ ऋषभ की हत्या हो चुकी है और हत्या का शक उसकी पत्नी रानी पर जाता है इंस्पेक्टर पुरी की जान लगा देता है इस केस को सुलझाने में।
Mirzapur
Gurmmeet Singh द्वारा निर्देशित मिर्जापुर 16 November 2018 को रिलीज किया गया यह सीजन ( फिल्म) एक्शन क्राइम ड्रामा के आधार पर बनाया गया है, विक्रांत मैसी ने फिल्म में विनय बबलू पंडित का किरदार निभाया है जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया है इस सीजन में मुख्य पात्र पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु, अली फज़ल, विक्रांत मैसी है। दिव्येंदु मैं मुन्ना भैया का किरदार निभाया है जो कालीन यानी पंकज त्रिपाठी का बेटा है । मुन्ना भैया, एक अयोग्य, सत्ता का भूखा उत्तराधिकारी है जो अपने पिता की विरासत को जारी रखने के लिए कुछ भी नहीं करता है।
Made in Heaven
अख्तर, श्रीवास्तव, नित्या मेहरा, और प्रशांत नायर द्वारा निर्देशित यह सीजन एक भारतीय रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज़ है, जिसका प्रीमियर 8 मार्च 2019 को अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर हुआ था। इस वेब सीरीज के अंदर विक्रांत में से एक नवाब का भूमिका निभाता है जो दिल्ली में मेड इन हेवन नमक एजेंसी चलाने वाले दो वेडिंग प्लानर है। सीरीज़ तारा और करण के जीवन का वर्णन करती है, इस वेब सीरीज में विक्रांत मैसी का मुख्य भूमिका न होने के बावजूद भी उनका पत्र बार-बार आता है जिससे लोगों का आकर्षण बढ़ता है।
A Death in The Gunj
A Death in The Gunj फिल्म को निर्देश कोंकणा सेनशर्मा ने किया है, यह फिल्म 2017 में सिनेमाघरो में रिलीज हुई। इस फिल्म में विक्रांत मैसी ने भी अपना भूमिका निभाया है फिल्म की स्टोरी की बात करें तो 1970 के मैक्लुस्कीगंज मैं रहने वाले एक बंगाली परिवार की छुट्टियों के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में Vikrant Massey, Kalki Koechlin, Ranvir Shorey है। वहीं सहायक तौर पर Om Puri,Ashok Pathak और tanuja जैसे महान कलाकार शामिल है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी एक गरीब युवक जो दुख से जूझ रहा है का किरदार निभाया है। आप इस फिल्म को Amazon prime video पर आसानी से देख सकते हैं।
Criminal Justice
क्रिमिनल जस्टिस फिल्म को दिशा निर्देश Tigmanshu Dhulia ने किया है, इस फिल्म को आप आसानी से Disney+Hotstsr पे देख सकते हैं। इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में पंकज त्रिपाठी विक्रांत मैसी और जैकी श्रॉफ,तिग्मांशु धूलिया जैसे महान एक्टर ने निभाया है। इस क्राइम थ्रिलर में विक्रांत की भूमिका एक प्रमुख आकर्षण के रूप में सामने आती है।
Love Hostel
लव हॉस्टल फिल्म को दिशा निर्देश Shanker Raman ने किया है, आप इस फिल्म को आसानी से zee 5 पर देख सकते है। विक्रांत और सान्या मल्होत्रा क्रमशः अहमद शौकीन और ज्योति दिलावर की भूमिका निभाते हैं, जो एक अंतरधार्मिक युगल है जिसका किरदार बॉबी देओल द्वारा निभाए गए हिटमैन द्वारा खोजा जाता है। फिल्म एक ऐसी कहानी पेश करती है जो ऑनर किलिंग के मुद्दे पर प्रकाश डालती है। इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में विक्रांत मैसी,बॉबी देओल शामिल है, वही फीमेल एक्ट्रेस के रूप में सानिया मल्होत्रा ने अपनी भूमिका निभाई है।
Dil Dhadakne Do
दिल धड़कने दो फिल्म को दिशा निर्देश जोया अख्तर ने किया है, यह फिल्म 5 जून 2015 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी, दिल धड़कने दो फिल्म में विक्रांत मैसी राणा खन्ना का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में रणवीर सिंह प्रियंका चोपड़ा और अनिल कपूर जैसे एक्टर शामिल हैं, फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें कमल और नीलम की कहानी शामिल है क्योंकि यह दोनों तीसवी सदी के सालगिरह मनाने के लिए अपने दोस्तों और परिवार को आमंत्रित करते हैं।
FAQS
1) Whose story is 12th Fail?
आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के रियल लाइफ पर आधारित यह फिल्म है, उन्होंने कैसे एक गरीब परिवार से उठकर अपने सपने को पूरा किया या फिल्म उन विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशन का काम करता है जो डिमोटिवेट होकर पढ़ाई करना छोड़ देता है।
2) Who is Dushyant Singh in 12th Fail?
Priyanshu Chatterjee ने DSP दुष्यंत सिंह का रोल प्ले किया है।
3) What is the total earning of 12th Fail?
12th fail फिल्म ने पहले ही दिन में 1.11 cr, रुपए कमाए वही End of Opening Weekend 13.11 cr,End of Week 4 6.05 Cr और इस तरीके से ट्वेल्थ फैल का टोटल कलेक्शन 35.22 करोड़ तक हुआ।
Read more
- Bobby Deol Upcoming movies: लॉर्ड बॉबी का ‘वाइल्ड’ लुक इन फिल्मों में दिखेगा, एनिमल और आश्रम जैसे फिल्मों का भी टूटेगा रिकॉर्ड।
- VIVO V26 Pro, Price, Specifications : Vivo ने लांच किया टॉप मॉडल का फोन, कैमरा क्वालिटी DSLR से भी अच्छा जाने सारे फीचर्स कीमत बस इतनी।
Conclusion
इस पोस्ट में हमने कर किया कि विक्रांत मैसी की कौन-कौन सी फिल्में OTT पर रिलीज होने वाली है, या कुछ समय पहले ही रिलीज हो चुकी है।