crossorigin="anonymous">     Upcoming Diseal Cars Launch Date in india: भारत में लांच होने जा रही है यह डीजल कार, जाने कितना रहेगा इसका कीमत।        src="https://cdn.ampproject.org/v0/amp-auto-ads-0.1.js">

Upcoming Diseal Cars Launch Date in india: भारत में लांच होने जा रही है यह डीजल कार, जाने कितना रहेगा इसका कीमत।

Rahul
9 Min Read

Upcoming Diseal Cars Launch Date in india आज की मॉडल जमाने में लगातार इलेक्ट्रॉनिक कार लॉन्च की जा रही है परंतु अभी के समय में डीजल कार को पसंद करने वाले बहुत हैं। उन लोगों के लिए या बहुत बड़ी खुशखबरी है जो डीजल गाड़ी का इंतजार कर रहे हैं। इस साल पूरे देश में एक से बढ़कर एक डीजल कार लॉन्च की जाएगी जिसमे महिंद्र, हुंडई, टाटा जैसी बड़ी कंपनियां शामिल है। बीते कुछ दिनों पहले भले ही डीजल कारों का मांग पूरा सा घट गया था परंतु फिलहाल डीजल कार को लोग फिर से पसंद करने लग गए हैं, तो चलिए हम जानते हैं कि यह डीजल गाड़ियां कब लॉन्च की जा रही है।

Mahindra Thar 5 Door:

Upcoming Diseal Cars Launch Date in india: भारत में लांच होने जा रही है यह डीजल कार, जाने कितना रहेगा इसका कीमत।
Mahindra Thar 5 Door:

महिंद्रा का यह धमाकेदार गाड़ी महिंद्रा थार को पांच दरवाजा के वेरिएंट के साथ पेश किया जाना है यह एक SUV गाड़ी होने वाली है जिसके अंदर डीजल इंजन पेश किया जाना है – डीजल इंजन वेरिएंट सपोर्ट में इसके अंदर चार सिलेंडर तथा 2.2 लीटर डीजल इंजन की पावर मिलने की उम्मीद है। यह गाडी 5 डोर थार 4X4 ड्राइव ऑप्शन के साथ आएगी। उम्मीद लगाए जा रहा है कि यह भारत में 15 मार्च को लॉन्च हो सकता है जिसका कीमत 15 लाख रुपए एक्स शोरूम तक हो सकती है।

 Mahindra XUV300 Facelift

Upcoming Diseal Cars Launch Date in india: भारत में लांच होने जा रही है यह डीजल कार, जाने कितना रहेगा इसका कीमत।
Mahindra XUV300 Facelift

महिंद्रा एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट वर्जन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. नई एसयूवी में कई फीचर्स को अपडेट किया जाएगा. इसमें नया डैशबोर्ड, 10.25 इंच का टचस्क्रीन और डीजल इंजन शामिल है.डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, टाइप-सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और एक वायरलेस फोन चार्जर शामिल हैं। Mahindra XUV300 Facelift मार्च के महीने में लॉन्च किया जा सकता है जिसके कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका कीमत 9 लाख से 15 लाख तक हो सकती है।

Kia Carnival

Upcoming Diseal Cars Launch Date in india
Kia Carnival

किआ कार्निवल एक MUV बॉडी टाइप गाड़ी होने वाली है जिसका फ्यूल डीजल टाइप रहेगा इसके अंदर इंजन डिस्प्लेसमेंट 2199 सीसी का है जिसमें 4 सिलेंडर पेश किया जाएगा। किआ कार्निवल गाडी को भारत में नया मॉडल 2.2 टर्बो डीजल इंजन के साथ लांच किया जाएगा। किया कार्निवल गाड़ी के लॉन्च डेट के बारे में बात करें तो इसे 20 अप्रैल 2024 तक में लॉन्च किया जा सकता है जिसका कीमत भारत में 40 लख रुपए तक हो सकती है।

Hyundai Alcazar Facelift

Upcoming Diseal Cars Launch Date in india
Hyundai Alcazar Facelift

Hyundai Alcazar Facelift SUV गाड़ी होने वाली है, जिसके अंदर आपको इसमें अपडेटेड अपहोल्स्ट्री, अपग्रेडेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और अपडेटेड स्टीयरिंग व्हील की पेशकश की जा सकती है. साथ ही इसमें एडवांस सुविधाएँ, जैसे फ्रंट पार्किंग सेंसर, ड्राइव और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, पैडल शिफ्टर्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, 6 एयरबैग, एक ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, एक 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर्ड ड्राइवर सीट, बोस साउंड सिस्टम समेत कुछ अन्य फीचर्स मिल सकते हैं। Hyundai Alcazar Facelift का एक्स शोरूम कीमत 16.77 लाख रुपये से 21.23 लाख रुपये के बीच हो सकती है जिसे जून 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।

Mahindra Bolero Neo Plus– 

Upcoming Diseal Cars Launch Date in india
Mahindra Bolero Neo Plus–

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस गाड़ी को 15 मार्च 2024 को लांच किया जा सकता है जो एक SUV टाइप का कार होने वाला है। इसके कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम में इसका कीमत 10 लख रुपए तक हो सकती है। महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस गाड़ी का इंजन वेरिएंट डीजल टाइप होने वाला है जिसमें चार सिलेंडर के साथ-साथ इंजन डिस्प्लेसमेंट 1493 cc दिया गया है। महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस में 7 सीटर वेरिएंट देखने को मिलेगा जिसमें यह कर एक्सयूवी ट्यूब 300 प्लस के काफी आसपास मिलते-जुलते देखेंगे। महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस के इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसके अंदर आपको नए मॉडल के अनुसार डिजाइन देखने को मिलेगा जैसे कि स्मार्टफोन कनेक्टिविटी टच स्क्रीन जैसे सिस्टम दिया जाएगा। इसके अंदर 7 सीट वेरिएंट दिया गया है जिसमें 7 आदमी आराम से सवारी कर पाएंगे।

Mahindra XUV900–

Upcoming Diseal Cars Launch Date in india
Mahindra XUV900–

महिंद्रा xuv900 15 जून 2024 को लांच होने की उम्मीद है। इसका एक शोरूम कीमत लगभग 25 लख रुपए तक हो सकती है। Mahindra XUV900 SUV बॉडी के साथ लॉन्च होगी , जिसके अंदर डीजल टाइप फ्यूल इंजन देखने को मिलेगा जिसमें चार सिलेंडर लगा रहेगा। जिसमे इसका इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आते हैं। Mahindra XUV900 डिजाइन काफी आकर्षक है इसमें सुव 700 से मिलते जुलते कुछ डिजाइन शामिल है। पीछे की तरफ इसमें एलईडी तेल लैंप्स ड्यूल एग्जास्ट लगा हुआ है।

Mahindra XUV500– 

Upcoming Diseal Cars Launch Date in india
Mahindra XUV500–

Mahindra XUV500 को भारत में जुलाई 2024 तक में लॉन्च करने का उम्मीद है। महिंद्रा XUV500 का कीमत एक्स शोरूम में ₹12 लाख से शुरू हो सकती है यह सिर्फ एक अंदाजा लगाया जा रहा है, खैर इसके इंजन की बात करें तो इसका इंजन डीजल टाइप रहने वाला है जिसमें चार सिलेंडर के साथ 2179 सीसी का इंजन वेरिएंट दिया जा सकता है। इसके अंदर पांच लोग आराम से बैठकर अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं क्योंकि कंपनी ने इसे 5 सीटर वेरिएंट ही बनाया है। गाड़ी के डिजाइनिंग की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का डिजिटल स्क्रीन किया जाएगा जिसमें वायरलेस कर प्ले कार्य क्षमता लगाई जाएगी।

Kia Sportage– 

Upcoming Diseal Cars Launch Date in india
Kia Sportage

Kia Sportage एक एसयूवी बॉडी टाइप गाड़ी होने वाली है जिसमें, 1999 सीसी का डीजल इंजन लगाया गया है इस डीजल इंजन के अंदर 4 सिलेंडर लगाया गया है। खैर इसके लॉन्च डेट की बात करें तो इसको भारत में 20 जुलाई 2024 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है जिसका कीमत 25 लाख रुपया एक्स शोरूम तक हो सकती है। चलिए कार के बाहरी डिजाइन की बात करते हैं, इसमें आगे की ओर दो एलईडी हैडलाइट्स लगे हुए हैं जिसके बीच Kia Sportage का लोगों लगाया गया है। यह कर लगभग 16 कलर के विकल्प में शामिल रहेगी आप अपने अनुसार अच्छी विकल्प चयन कर कार खरीद सकते हैं।

Also Read – Toyota Urban Cruiser Taisor Launch Date, Price Specifications,Design, Engine, Features

Also Read – BYD Seal Launched Date, Price , Interior, Design , Specifications

Renault Duster Facelift Launch Date,Price in India, Specifications: रेनॉल्ट डस्टर इस दिन हो रहा है लॉन्च, जानें क्या है इसकी खासियत।

Upcoming Bikes February 2024 : 2024 में आ रहा है ये धांसू बाइक जाने सारे फीचर।

Conclusion 

आज के इस पोस्ट में हमने देखा 2024 माह में कौन-कौन से डीजल इंजन वाली गाड़ियां लॉन्च होने वाली है और इन सारी कारों का कीमत क्या है। विशेष करो अपने गाड़ियों के स्पेसिफिकेशन पर अपना ध्यान रखा है कि टीचर इंजन पर चलने वाले इस कर में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स दिया गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share this Article
1 Comment