crossorigin="anonymous">     Upcoming Cars In March 2024: मार्च महीने में भारतीय बाजार में घूम मचाने आयेगी ये कार।        src="https://cdn.ampproject.org/v0/amp-auto-ads-0.1.js">

Upcoming Cars In March 2024: मार्च महीने में भारतीय बाजार में घूम मचाने आयेगी ये कार।

Rahul
9 Min Read

Upcoming Cars In March 2024 जैसे-जैसे साल का नया महीना आ रहा है वैसे ही बड़ी-बड़ी दिग्गज कंपनियां अपनी अपनी फेसलिस्ट एसयूवी को बाजार में लॉन्च कर रहे है, चाहे वह हुंडई मोटर हो या ByD सील क्यों ना हो। 2024 के शुरुआती में ही क्रेटा फेसलिस्ट एसयूवी लॉन्च किया गया था। इसके बाद हुंडई फिर से भारतीय बाजार में अपनी suv लांच करने के लिए अपना हाथ आगे की ओर बढ़ा रही है वह इस बार हुंडई क्रेटा एन लाइन वर्जन पेश करने वाली है। वहीं चीनी ईवी दिग्गज BYD भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि कंपनी के द्वारा इन गाड़ियों को लेकर लॉन्च डेट का खुलासा पहले ही हो चुका है इसलिए हो सकता है कि कार मार्च महीने के पहले सप्ताह या अगले दो सप्ताह के बीच लॉन्च किया जा सकता है। तो चलिए देखते हैं की कौन-कौन से अपकमिंग कार मार्च महीने में लॉन्च हो रहे है।

Hyundai Creta N Line

Upcoming Cars In March 2024: मार्च महीने में भारतीय बाजार में घूम मचाने आयेगी ये कार।
Hyundai Creta N Line

Hyundai Creta N Line हुंडई हमेशा अपने ग्राहक के लिए नए मॉडल में नई नई गाड़ियां लॉन्च करती ही रहती है, हुंडई गाड़ी को पसंद करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है क्योंकि हुंडई कंपनी ने हाल ही में Hyundai Creta N Line के लॉन्च डेट को लेकर कुछ खुलासा किया है। कुछ लीक रिपोर्ट अनुसार यह जानकारी सामने आई है कि Hyundai Creta N Line गाड़ी 11 मार्च 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। हुंडई क्रेटा एन लाइन में 1.5-लीटर पैट्रोल इंजन के साथ चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन होने की उम्मीद है, जो 160hp की अधिकतम पावर और 253Nm का टॉर्क पैदा करेगा। यह गाड़ी i20 और Venue N Line वर्जन के बाद भारत में पेश किया जाने वाला तीसरा एन लाइन मॉडल होगा।

BYD Seal

Upcoming Cars In March 2024: मार्च महीने में भारतीय बाजार में घूम मचाने आयेगी ये कार।
BYD Seal

BYD Seal को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट निकाल कर सामने आ रहा है कि यह कर जल्द ही भारत में 700 किलोमीटर रेंज में लॉन्च होगी। इलेक्ट्रिक कार के शौक रखने वाले लोगों के लिए यह बहुत बड़ा खुशखबरी है की चीन की कंपनी भारतीय कार बाजार में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है। डिजाइन के मामले में यह कर काफी बेहतर माना जाता है, इसे मॉडल युग के तरह डिजाइन किया गया है जिससे यह काफी अट्रैक्टिव दिखता है, कथिक तौर पर इसकी लंबाई 4,800 mm(189.0 in),चौड़ाई 1,875 mm (73.8 in) और ऊंचाई 1,460 mm (57.5 in) है। गाड़ी के लॉन्च डेट की बात करें तो 5 मार्च कोई से लॉन्च किया जाएगा।

Maruti Suzuki Swift

Upcoming Cars In March 2024: मार्च महीने में भारतीय बाजार में घूम मचाने आयेगी ये कार।
Maruti Suzuki Swift

मारुति सुजुकी जापान और भारत का संयुक्त कंपनी है जो भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता में गिना जाता है। मारुति सुजुकी द्वारा वर्ष 2024 में 4th gen Maruti Suzuki Swift पेश किए जाने की उम्मीद है नई स्विफ्ट में कई बदलाव किया जाएगा इसे न्यू मॉडल के रूप में पेश करने की उम्मीद है। गाड़ी के इंजन की बात करें तो इसमें तीन सिलेंडर इंजन शामिल है। सुजुकी कंपनी द्वारा जापान में पहले ही नई स्विफ्ट मारुति सुजुकी को लॉन्च कर दिया गया है जिसमें दो व्यापक या ब्रा ड्रीम्स पेश किया गया है। इसमें एक नेचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर इंजन और दूसरा 12V माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन शामिल है। इसके अलावा 2024 स्विफ्ट में नया 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन या तो पांच-स्पीड मैनुअल या पांच-स्पीड सीवीटी ट्रांसमिशन यूनिट के साथ आएगा। कंपनी के द्वारा गाड़ी को 15 मार्च तक में लॉन्च किया जा सकता है।

Tata Nexon Dark Edition

Upcoming Cars In March 2024
Tata Nexon Dark Edition

टाटा के द्वारा बहुत जल्द ही कनेक्शन का डार्क एडिशन पेश करने की उम्मीद है जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि गाड़ी पूरी तरह से ब्लैक एक्सटीरियर थीम के साथ दिखाई देगी। इसमें टाटा की ग्लॉसी मिडनाइट ब्लैक एक्सटीरियर कलर स्कीम के साथ-साथ ब्लैक आउट अलॉय व्हील मिलने की संभावना है। अंदर ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ इंटीरियर थीम से मेल खाएगा। इसमें किसी तरह का मैकेनिकल चेंज नहीं होने वाला है।

Mahindra Thar 5 Door

Upcoming Cars In March 2024
Mahindra Thar 5 Door

महिंद्रा का यह धमाकेदार गाड़ी महिंद्रा थार को पांच दरवाजा के वेरिएंट के साथ पेश किया जाना है यह एक SUV गाड़ी होने वाली है जिसके अंदर डीजल इंजन पेश किया जाना है – डीजल इंजन वेरिएंट सपोर्ट में इसके अंदर चार सिलेंडर तथा 2.2 लीटर डीजल इंजन की पावर मिलने की उम्मीद है। यह गाडी 5 डोर थार 4X4 ड्राइव ऑप्शन के साथ आएगी। उम्मीद लगाए जा रहा है कि यह भारत में 15 मार्च को लॉन्च हो सकता है जिसका कीमत 15 लाख रुपए एक्स शोरूम तक हो सकती है।

Mahindra Bolero Neo Plus

Upcoming Cars In March 2024
Mahindra Bolero Neo Plus

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस गाड़ी को 15 मार्च 2024 को लांच किया जा सकता है जो एक SUV टाइप का कार होने वाला है। इसके कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम में इसका कीमत 10 लख रुपए तक हो सकती है। महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस गाड़ी का इंजन वेरिएंट डीजल टाइप होने वाला है जिसमें चार सिलेंडर के साथ-साथ इंजन डिस्प्लेसमेंट 1493 cc दिया गया है। महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस में 7 सीटर वेरिएंट देखने को मिलेगा जिसमें यह कर एक्सयूवी ट्यूब 300 प्लस के काफी आसपास मिलते-जुलते देखेंगे। महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस के इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसके अंदर आपको नए मॉडल के अनुसार डिजाइन देखने को मिलेगा जैसे कि स्मार्टफोन कनेक्टिविटी टच स्क्रीन जैसे सिस्टम दिया जाएगा। इसके अंदर 7 सीट वेरिएंट दिया गया है जिसमें 7 आदमी आराम से सवारी कर पाएंगे।

Mahindra XUV300 2024

Upcoming Cars In March 2024
Mahindra XUV300 2024

महिंद्रा के द्वारा xuv300 को 15 मार्च 2024 में लॉन्च किया जाएगा, कंपनी के द्वारा जिसका कीमत 9 लाख रुपैया तक हो सकता है। कंपनी के द्वारा इसको 5 सीटर वेरिएंट बनाया जा रहा है जिसमें पांच व्यक्ति बैठकर आराम से यात्रा कर पाएंगे,इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट (110 पीएस / 200 एनएम), 1.5-लीटर डीजल इंजन (117 पीएस / 300 एनएम) शामिल है। ) और एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (130 पीएस / 250 एनएम तक)। सभी इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। Mahindra XUV300 के फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस फोन चार्ज हवादार फ्रंट सीट मिलेगी जिसमें सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है, इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी), एक रियरव्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर,शामिल हो सकता है।

Hyundai Creta N Line : मार्च के महीने में लॉन्च होगी हुंडई का ये धमकेदार कार बेस्ट इंजन और माइलेज के साथ।

Mahindra Scorpio X Launch Date In India: इस दिन भारत में लॉन्च होगी महिंद्रा स्कॉर्पियो X रहेगी जबर्दस्त फिचर और पावर।

Upcoming Diseal Cars Launch Date in india: भारत में लांच होने जा रही है यह डीजल कार, जाने कितना रहेगा इसका कीमत।

 

 

Share this Article
Leave a comment