Poco F6 Pro Launch Date पोको स्मार्टफोन को पसंद करने वाले यूजर्स के लिए काफी अच्छी खबर सामने आई है जो भी व्यक्ति नए फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं उनके लिए पोको एक अच्छा चुनाव साबित हो सकता है। हाल ही में पोको के कंपनी के द्वारा पोको x6 और x6 प्रो स्मार्टफोंस को लॉन्च किया गया है जिसके साथ-साथ कंपनी ने 7 मार्च को भारतीय बाजार में पोको एम 6 5 जी (Poco M6 5G) फोन को अनावरण किया। अब कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने का हल्का सा संदेश जारी किया है नए स्मार्टफोन को एनबीटीसी सर्टिफिकेशन (NBTC Certification) पर देखा गया है, जिससे यह साबित हो जाता है कि अब पोको के कंपनी के द्वारा Poco F6 Pro लॉन्च किया जाएगा। भारतीय बाजार में बड़ी-बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों के द्वारा हर एक सेगमेंट पर स्मार्टफोन लॉन्च किया जाता है ताकि उनको पसंद करने वाले लोग उनसे जुड़े रहे। लीक हुई रिपोर्ट्स के अनुसार यह भी साबित हुआ है कि यह दो स्मार्टफोन Poco F6 और Poco F6 Pro को कंपनी द्वारा लांच किया जा सकता है खैर चलिए हम जानते हैं कि यह फोन कब तक में भारतीय बाजार में देखने को मिलेगा और इसका कीमत कितना रूपया तक हो सकता है।
Poco F6 Pro Launch Date
चलिए बात करते हैं कि स्मार्टफोन को कंपनी के द्वारा कब तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दे की poco F5 को मोबाइल फोन निर्माता ने May 2023 में लॉन्च किया था जिसका सीधा मतलब यह है कि अब पोको f6 प्रो भी आने वाले महीने यानी अप्रैल और मैं तक में लॉन्च किया जा सकता है परंतु इसका आधिकारिक सूचना के बारे में पोको ने खुलासा नहीं किया है।
Poco F6 Pro को मिला NBTC सर्टिफिकेशन
आपको बता दे की Poco F6 Pro कंपनी का एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जो मॉडल नंबर 23113RKC6G के साथ, थाईलैंड के NBTC द्वारा प्रमाणित किया गया है। Poco F6 Pro का सर्टिफिकेशन होने के बाद यह प्रमाणित हो जाता है कि मोबाइल फोन में टॉप लेवल के फीचर्स देखा जाएगा जिसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ ड्यूल सिम सपोर्ट दिया जाएगा यह फोन आने वाले एक से दो महीने के भीतर लॉन्च किया जाएगा। पोको के इस स्मार्टफोन के बारे में यह अफवाह भी चल रहे हैं कि अपकमिंग फोन Redmi K70 का रीब्रांड वर्जन हो सकता है।
Poco F6 Pro Price in india
आने वाला फोन पोको f6 प्रो के प्राइस की बात करें तो लिक रिपोर्ट्स के अनुसार इसका कीमत 40000 रूपया तक हो सकता है क्योंकि इसके पिछले मॉडल पोको f5 का कीमत 30000 रुपैया तक है।
Poco F6 Pro Specifications
पोको f6 प्रो फोन Android v14 पर आधारित है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मोबाइल के डिस्प्ले पर दिया जाएगा। वही मोबाइल का डाइमेंशन की बात किया जाए तो 163.1 x 76.2 x 8.5 mm (6.42 x 3.00 x 0.33 in) डाइमेंशन रहने वाला है, जिसके साथ-साथ नॉन रिमूवेबल बैटरी तथा धमाकेदार ट्रिपल कैमरा देखने को मिलेगा।
Poco F6 Pro Display
मोबाइल फोन की डिस्प्ले की बात करें तो यह कलर फोल्डेड टाइप स्क्रीन रखने वाला है जिसका साइज 6.7 इंच रहेगा जिसमें 480HZ का डिस्प्ले टच सेंपलिंग स्क्रीन रहेगा। अब चलिए देखते हैं की डिस्प्ले के फीचर में क्या-क्या देखने को मिलेगा पहला नंबर पर आपको HDR10+, 1600 nits (peak), AI डिस्प्ले रहेगा जिसमें आपको आई प्रोटक्शन मोड नाइट मॉड जैसे मुख्य फीचर शामिल रहेंगी।
Poco F6 Pro Camera
पोको f6 प्रो मॉडल में ट्रिपल कैमरा देखने को मिलेगा जिसमें 108 एंपियर का वाइड एंगल कैमरा, 8 एंपियर का अल्ट्रा व्हाइट तथा 2 एंपियर का माइक्रो कैमरा के साथ ऑटो फोकस लेंस भी शामिल रहेगा। जिसमें ड्यूल फ्लैशलाइट के साथ 4K @ 60 fps UHD, 8K @ 24 fps UHD, 1080p @ 60 fps FHD, 720p @ 960 fps HD वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम दिया जाएगा। कैमरा के फीचर्स में सुपर नाइट सेन,सिने मोड, सिने फिल्टर, सुपर इमेज स्टेबिलाइजेशन, फोकस पीकिंग, एक्सपोजर फीडबैक, वॉयस कंट्रोल फोटोग्राफी, टाइमर कंटीन्यूअस शूटिंग, मैजिक क्लोन लॉन्ग एक्सपोजर, वॉयस टू सबटाइटल, डायनामिक फोटो, वीएलओजी, एआई वॉटरमार्क, एआई कैमरा, पोर्ट्रेट ब्यूटी। इसके सेल्फी वाले कैमरा में 8 एंपियर का कैमरा लेंस लगाया जाएगा जिससे 1080p @ 30 fps FHD आप कर पाएंगे।
Poco F6 Pro Ram & Storage
फोन खरीदने से पहले कोई भी यूजर्स सबसे पहले रैम और स्टोरेज चेक करते हैं क्योंकि अच्छी रैम होने के वजह से आप बेहतर ढंग से नेटवर्क का अनुभव ले पाएंगे तथा अच्छी स्टोरेज होने की वजह से काफी कुछ आप अपने फोन में सेव करके रख सकते हैं। इसके पोको कंपनी के द्वारा Poco F6 Pro में 8GB रैम तथा 128 जीबी इंटरनल सपोर्ट दिया गया है।
Poco F6 Pro Battery
पोको f6 प्रो के बैटरी में आपको नॉन रिमूवेबल बैटरी रहेगा जो 5500 mAh का लिथियम पॉलीमर बैटरी रहेगा, जिसको चार्जिंग करने के लिए 120 वाट का वायरलेस फास्ट चार्जर दिया जाएगा।
Poco F6 Pro Network And Connectivity
F6 प्रो मॉडल में 3G 4G तथा 5G भारत में सपोर्ट करेगा जिसमें आप दो सिम का उपयोग कर पाएंगे। मॉडल में कनेक्टिविटी के रूप में wi fi ब्लूटूथ तथा USB कनेक्टिंग सपोर्ट दिया जाएगा मोबाइल फोन में आपको एफएम रेडियो का सुविधा बिलकुल नहीं देखने को मिलेगा।
Nubia Z60 Ultra Launch Date in India: गेमिंग करने के लिए लीजिए ये स्मार्टफोन 6000 mah बैटरी के साथ।
upcoming smartphone in march 2024: मार्च महीने में लॉन्च होगी ये सस्ता धमाकेदार फोन कीमत बस इतना।
Conclusion
हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैंने आपको पोको f6 प्रो फोन के बारे में बताया। हाल ही इस फोन का लीक एनबीटीसी सर्टिफिकेशन (NBTC Certification) पर देखा गया है। उम्मीद लगाए जा रहा है कि पोको f6 प्रो फोन को अप्रैल माह में लॉन्च किया जाएगा। खैर इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको इस बात का संपूर्ण जानकारी तो मिल ही गया होगा कि पोको फोन आपके लिए कितना अच्छा हो सकता है।