crossorigin="anonymous">     Upcoming OTT Release: 10 new movies watch on Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar and more        src="https://cdn.ampproject.org/v0/amp-auto-ads-0.1.js">

Upcoming OTT Release: 10 new movies watch on Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar and more

Rahul
8 Min Read

Upcoming OTT Release बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के द्वारा लगातार इस समय काफी सुपरहिट मूवीज रिलीज किया जा रहा है परन्तु किसी कारणवश हम फिल्मों को बड़े पर्दे पर मिस कर देते हैं उसके बाद हमारा एक ऑप्शन होता है कि हम फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सके। हाल ही में अमेजॉन प्राइम वीडियो ने अगले दो वर्षों में प्लेटफार्म पर प्रीमियम के लिए निर्धारित आने वाली वेब सीरीज और फिल्मों की सूची बनाकर दर्शकों की दिलचस्प काफी बढ़ा दी है, जिसमें 40 वेब सीरीज तथा 29 फिल्में है जो तमिल तेलुगू हिंदी भाषा में रिलीज होगी। इन फिल्मों के लिस्ट में रवीना टंडन की फिल्म पटना शुक्ला का नाम भी शामिल है जिसमें रवीना टंडन मुख्य किरदार में है और वो कानूनी नाटक में वकील होने के साथ-साथ ग्रहणी की भूमिका भी निभा रही है,

PAATAL LOK

Upcoming OTT Release: 10 new movies watch on Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar and more

पाताल लोक का पहला सीजन 4 साल पहले रिलीज किया गया था , इसके बाद हमें काफी लंबा समय इंतजार करना पड़ा, और आखिरकार हमारा इंतजार खत्म हो ही गया। अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित और क्लीन स्लेट फिल्मज़ द्वारा निर्मित, निर्मित यह शो गांव में रहने वाले व्यक्ति और शहर में रहने वाले व्यक्ति के पृष्ठभूमि पर आधारित है पाताल लोक में ग्रामीण जीवन के निकले स्टार को दिखता है। यह दिखाना चाहता है कि कैसे आज भी राजनीति और अपराध एक दूसरे से जुड़े हुए हैं जबकि सीरीज का शीर्षक हिंदू के पौराणिक कथाओं से लिया गया है जिसमें राक्षसों और नागों का निवास है। इस शो में जाह्नु बरुआ, गुल पनाग, नागेश कुकुनूर और अनुराग अरोड़ा के साथ-साथ एक नई सदस्य तिलोत्तमा शोने भी हैं। श्रृंखला के कहानी के बात करें तो, इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी एक दिल्ली पुलिस अधिकारी है जो एक पत्रकार के हत्या के मामले में बुरी तरीके से फंसा हुआ है, जैसे-जैसे मामले का छानबीन किया जाता है वैसे-वैसे बहुत सारे अचंभित करने वाली चीज निकल कर सामने आती है जो सत्ता के कुर्सी से लेकर शहर की बस्तियां तक फैला हुआ है। यहां पाताल लोक सीजन 2 प्राइम वीडियो पर बहुत ही जल्द रिलीज किया जाने वाला है।

PANCHAYAT 3

Upcoming OTT Release: 10 new movies watch on Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar and more

पंचायत और पंचायत 2 के बाद का स्टोरी ही पंचायत सीजन 3 में दिखाया जाने वाला है। पंचायत 3 शहरी ग्रेजुएट इंजीनियर की कहानी बतलाती है जो उत्तर प्रदेश के फुलेरा नामक गांव का रहने वाला है, दिलचस्प की बात यह है कि जितेंद्र पुनः अभिषेक त्रिपाठी के भूमिका को ही आगे दोहराते हुए दिखेंगे जिससे कि फैंस के बीच कहानी जानने के लिए उत्सुकता और भी बढ़ता ही जा रहा है,दूसरे सीजन में दिखाया गया है कि कैसे अभिषेक उर्फ सचिव जी ने फुलेरा में अपनी भूमिका के लिए खुद को ढाल लिया है और यहां तक कि स्थानीय लोगों के साथ संबंध भी विकसित कर लिए हैं, मुख्य रूप से गांव के पूर्व प्रधान (रघुबीर यादव), उनकी पत्नी और वास्तविक प्रधान (नीना गुप्ता) अन्य दो पदाधिकारी (फैसल मलिक और चंदन रॉय द्वारा अभिनीत) के साथ. है। बॉलीवुड की ओर से यह खबर सामने आई थी कि पंचायत 3 को 26 जनवरी को ही OTT पर रिलीज किया जाएगा परंतु ऐसा नहीं हुआ क्योंकि 26 जनवरी के समय फाइटर सिनेमाघरो में अपना धूम मचा रही थी। पंचायत 3 का पहला लुक अमेजॉन प्राइम वीडियो के ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर देखा गया जिसमें जितेंद्र कुमार और अन्य कलाकारों की पहली झलक लोगों के सामने आया जिससे लोगों के बीच आने वाले episode के लिए उत्सुकता बढ़ती ही गई।

PATNA SHUKLA  

Upcoming OTT Release

रवीना टंडन की सुपरहिट वेब सीरीज पटना शुक्ला 29 मार्च को डिजनी हॉटस्टार पर लाइव किया जाएगा जिसमें रवीना टंडन एक छोटी-मोटी वकील होने के साथ-साथ ग्रहणी जीवन भी संभाल रही है। रवीना टंडन के साथ-साथ सतीश कौशिक अनुष्का कौशिक जतिन गोस्वामी इशा सक्सेना नजर आएंगे। रवीना टंडन मुख्य किरदार में है जो एक वकील है वह शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे धोखेदारी को उजागर करने का कार्य करती है जिसमें कई हजारों छात्रों के भविष्य को खतरे में डाला जा रहा है। अपनी ग्रहणी जीवन तथा वकील की भूमिका निभाते हुए रवीना टंडन यथा स्थिति को चुनाव देती है और सच्चाई को लोगों के सामने लाने का कार्य करती है ,वो दिखाती है कि कैसे राजनीति में उतरे लोग पैसे के दम पर मार्कशीट बदल देते हैं जो पूरी तरह से गैरकानूनी है

SUBEDAAR 

Upcoming OTT Release

बीते साल 2023 में अभिनेता अनिल कपूर की फिल्म एनिमल ने पूरी दुनिया में ताबड़तोड़ कमाई कर सुपरहिट साबित हुई पुनः सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित फिल्म सूबेदार जल्द ही बड़े पर्दे पर अपना तहलका मचाने वाली है। फिल्म में कहानी सूबेदार अर्जुन सिंह की है जो अपने निजी जीवन से जूझ रहा है। कुछ समय पहले ही अमेजॉन प्राइम की तरफ से फिल्म की पहली झलक रिलीज किया गया था जिसमें अनिल कपूर एक रिटायर फौजी अर्जुन कपूर का रोल प्ले करने वाला है इस समय वो बॉर्डर पर हिंदुस्तान की रक्षा नहीं बल्कि अपने फैमिली को प्रोटेक्ट करते हुए नजर आएंगे।

CITADEL: HONEY BUNNY

Upcoming OTT Release
Upcoming OTT Release

फिल्म हनी बनी को रुसो ब्रदर्स द्वारा बनाया गया है जिसे Raj & DK and Sita R. Menon के द्वारा दिशा निर्देश किया गया है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनास रिचर्ड मदीने वरुण धवन सामंथा रुथ प्रभु मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं यह एक जासूसी एक्शन सीरीज होने वाली है। सिटेडल हनी बनी नमक यह सीरीज 1990 के दशक में सेट है जो दर्शकों को अपनी कहानी के दम पर रोक कर रखने की दावा करती है रुसो ब्रदर्स द्वारा निर्मित या सीरीज में केके मेनन सिमरन सोहम मजूमदार शिवांकित सिंह परिहार काशवी मजूमदार साकिब सलीम और सिकंदर शेर भी मौजूद है। हनी बनी का फर्स्ट लुक अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखा गया है।

DALDAL

Upcoming OTT Release: 10 new movies watch on Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar and more
Upcoming OTT Release: 10 new movies watch on Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar and more

भूमि पेडनेकर की पिछली फिल्म भक्षक के बारे में तो आप लोगों ने सुना ही होगा, भूमि पेडणेकर पत्रकार के रूप में अपनी भूमिका के लिए खूब मशहूर हुई इसी बीच उनकी फिल्म दलदल का भी दबदबा शुरू हो ही गया। दलदल में डीपी रीत फेरेरा की कहानी है जो हत्याएं की जांच करते-करते अपने अतीत से जूझती है, रीता फेरेरा मुंबई में एक सीरियल कलर की तलाश में लगी है जिसका भूमिका मुख्य रूप से भूमि पेडणेकर निभा रही है। दलदल को जल्द ही अमेजॉन प्राइम वीडियो पर लाइव किया जाएगा।

CALL ME BAE

MATKA KING

A Gentleman IN MOSCOW

RANEGADE NELL 

upcoming movies in April 2024: अप्रैल के महीने में रिलीज होगी यह सुपरहिट फिल्में।

Upcoming smartphone launches in April 2024: सैमसंग M55 से लेकर Realme GT5 प्रो

 

 

 

Share this Article
Leave a comment