crossorigin="anonymous">     Bobby Deol Upcoming movies: लॉर्ड बॉबी का 'वाइल्ड' लुक इन फिल्मों में दिखेगा, एनिमल और आश्रम जैसे फिल्मों का भी टूटेगा रिकॉर्ड।        src="https://cdn.ampproject.org/v0/amp-auto-ads-0.1.js">

Bobby Deol Upcoming movies: लॉर्ड बॉबी का ‘वाइल्ड’ लुक इन फिल्मों में दिखेगा, एनिमल और आश्रम जैसे फिल्मों का भी टूटेगा रिकॉर्ड।

Rahul
8 Min Read

Bobby Deol Upcoming movies बॉबी देओल वर्तमान में 55 वर्ष के हो चुके हैं उनके 55 वर्ष होने के मौके पर, उन्होंने अपने आने वाले आठ फिल्मों के बारे में बताया है इन फिल्मों में भी बॉबी देओल का एनिमल के जैसे ही वाइल्ड लुक होने वाला है, उन्होंने बताया है कि वह अपने फ़िल्मी करियर में शानदार फिल्म और वेब सीरीज लेकर दर्शकों के बीच आने वाले हैं, हालांकि लोगों को भी बॉबी के फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है, तो इन सारी फिल्मों का लिस्ट आपको नीचे दर्शाया गया है।

कंगुवा (Kanguva)

कंगुवा फिल्म शिव द्वारा निर्देशित और के.ई. द्वारा निर्मित है, बॉबी देओल की यह पैन वर्ल्ड रिलीज मूवी है जिसे मेकर्स 38 भाषाओं में रिलीज करने वाले है, यह फिल्म 11 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है, इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में सुपरस्टार सूर्य मौजूद रहेंगे, जिनके साथ देने वाली है एक्ट्रेस Disha Patani। वही बात करें लॉर्ड बॉबी की तो वह इस फिल्म में विलेन के रूप में दिखने वाले हैं। इस फिल्म में Composer, cinematographer and editor के रूप में देवी श्री प्रसाद, वेट्री पलानीसामी और निशाध यूसुफ शामिल है, फिल्म के बजट की बात करें तो लगभग ₹300-350 करोड़ के बजट पर बनी कंगुवा अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है।

हरि हारा वीरा मल्लु (Hari Hara Veera Mallu)

कृष जगरलामुडी द्वारा निर्देशित फिल्म हरि हारा वीरा मल्लु फिल्म का मुख्य किरदार तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण निभाने वाले हैं, यह फिल्म काफी दिनों से सुर्खियों में हैं। खबर है कि इस मूवी में भी फिल्म स्टार बॉबी देओल एक दमदार किरदार में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी में वो औरंगजेब का किरदार निभा सकते हैं। ये एक पीरियड ड्रामा वॉर मूवी है।

एनबीके 109 (NBK109)

एनबीके 109 फिल्म को निर्देश K. S. Ravindra ने किया है, इस फिल्म में मैन किरदार स्टार नंदामुरी बालकृष्ण है। नंदामुरी बालकृष्ण का यह 109वीं मूवी होने वाली है,एनबीके 109 मे विलेन के रूप में बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल नजर आएंगे। इस फिल्म में Payal Rajput,Dulquer Salmaan,Prakash Raj,Urvashi Rautela,Ronit Roy, Krishna Murali Posani जैसे एक्टर भी शामिल रहेगें।

हाउसफुल 5 (Housefull 5)

Bobby Deol Upcoming movies: लॉर्ड बॉबी का 'वाइल्ड' लुक इन 5 फिल्मों में दिखेगा, एनिमल और आश्रम जैसे फिल्मों का भी टूटेगा रिकॉर्ड।

हाउसफुल के सीरीज शुरू से ही लोगों को काफी पसंद आया है वह हाउसफुल के पिछले सीरीज को ढेरो सारे प्यार दिए हैं। इसी बीच फिर से Tarun Mansukhani द्वारा निर्देशित फिल्म हाउसफुल 5 के चर्चे अचानक से बढ़ गए हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उम्मीद था या फिल्म जून 2025 तक में रिलीज हो जाएगी। फिल्म स्टार बॉबी देओल के हाथ उनकी कॉमेडी मूवी हाउसफुल सीरीज की 5वीं फिल्म भी है। जिसमें वो अक्षय कुमार और रितेश देशमुख संग नजर आने वाले हैं।

अपने 2 (Apne 2)

Bobby Deol Upcoming movies: लॉर्ड बॉबी का 'वाइल्ड' लुक इन 5 फिल्मों में दिखेगा, एनिमल और आश्रम जैसे फिल्मों का भी टूटेगा रिकॉर्ड।

2007 में अपने फिल्म के सफलता के बाद फिर से अनिल शर्मा ने Apne 2 बनाने का निर्णय लिया है, बॉबी देओल की अपने भाई सनी देओल और पिता धर्मेंद्र के साथ आने वाली होम प्रोडक्शन मूवी अपने 2 की चर्चा भी काफी लंबे वक्त से है। इस फिल्म को आप अपने पूरे परिवार के साथ रोचक से देख सकते हैं।

Aashram 4 (आश्रम 4)

एक बदनाम आश्रम सीज़न 4 वेब सीरीज को प्रकाश जाने अपना दिशा निर्देश दिया है इस सीरीज को लेकर जून 2022 में टीजर रिलीज किया गया था परंतु सीरीज के निर्माता की ओर से अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है, आश्रम 4 में मुख्य किरदार बॉबी देओल,अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार निभाएंगे, चर्चे चल रहे हैं कि आश्रम 4 को भी 2024 में ही रिलीज कर दिया जाएगा क्योंकि एनिमल फिल्म के बाद बॉबी को लेकर दशकों में काफी उत्सुकता बढ़ गई है।

Penthouse

Bobby Deol Upcoming movies: लॉर्ड बॉबी का 'वाइल्ड' लुक इन फिल्मों में दिखेगा, एनिमल और आश्रम जैसे फिल्मों का भी टूटेगा रिकॉर्ड।

इस फिल्म को निर्देश अब्बास अलीभाई बर्मावाला और मुस्तान बर्मावाला ने किया है यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री होने वाला है। पेंट हाउस फिल्म के मुख्य किरदार के रूप मे बॉबी डोएल, अर्जुन रामपाल, शरमन जोशी जैसे एक्टर देखने को मिलेंगे वही महिला एक्ट्रेस के रूप में मोनिका रॉय नजर आएंगी। पेंट हाउस फिल्म की कहानी की ओर चलते हैं तो फिल्म में पांच दोस्त मिलकर एक पेंट हाउस में सेलिब्रेट करने जाते हैं लेकिन वहां पर उनको एक लाश मिलती है यह मर्डर किसने किया पूरी फिल्म इसी पर आधारित है। उम्मीद है कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स या जिओ सिनेमा पर रिलीज किया जाएगा।

FAQS

1) Why is Bobby called Lord Bobby?

बॉबी देओल हमेशा से ही अपनी फिल्मों को लेकर काफी पॉजिटिव रहते हैं उनका वाइल्ड लुक हर फिल्मों में देखा जाता है, वह अपनी फिल्म में पूरी अच्छी तरीका से अपने भूमिका निभाते हैं चाहे विलन का हो या हीरो का, वह अपने लुक को लेकर ऑडियंस को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करते हैं।

2)How much money is Bobby Deol worth?

रुपयों में कुल संपत्ति: बॉबी देओल की कुल संपत्ति 66.1 करोड़ रुपये है। पारंपरिक रूप से शाकाहारी होने के बावजूद, बॉबी देओल ने कथित तौर पर “रेस 3” में अपनी भूमिका के लिए प्रोटीन युक्त मांसाहारी आहार अपनाया। नवीनतम फ़िल्म: बॉबी देओल की नवीनतम फ़िल्म एनीमल हाल ही में सिनेमाघर में रिलीज किया गया और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अंधाधुन कमाई किया है।

3) Who is richer Sunny or Bobby Deol?

रिपोर्ट्स के अनुसार सनी देओल की कुल संपत्ति वर्तमान में 130 करोड रुपए हैं वही बात करें उनके भाई बॉबी देओल की तो वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति 66 करोड रुपए हैं जिसमे वो अपनी पत्नी तान्या और बच्चो के साथ 6 करोड़ के विले में रहते हैं।

4) How many movies Sunny Deol has done?

एक अभिनेता के रूप में सनी देओल काफी लंबे समय से बॉलीवुड में टिके हुए हैं इन्होंने अपने करियर में 95 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया है विशेष रूप से वह अपने फिल्मों में गुस्से वाले एक्टिंग को लेकर जाने जाते हैं हाल ही में गदर फिल्म का पार्ट 2 ग़दर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। सनी देओल को एक्टिंग की दुनिया में दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दो फिल्म फेयर पुरस्कार के साथ अधिक पुरस्कार मिला है। चर्चे चल रही है कि वो अपने पिताजी और भाई के साथ “Apne 2″ फिल्म लेकर आने वाले हैं।

 5) What is Bobby Deol height?

बॉबी देओल का वर्तमान हाइट 1.83 m है।

Read more ..

Conclusion

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने देखा कि लॉर्ड बॉबी के कौन-कौन से अपकमिंग मूवीज है जो 2024 2025 में रिलीज होने वाली है, आपको जो भी मूवी अच्छा लगे आप उसे भिन्न-भिन्न प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।

Share this Article
Leave a comment