BYD Seal Launched Date, Price– BYD Seal को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट निकाल कर सामने आ रहा है कि यह कर जल्द ही भारत में 700 किलोमीटर रेंज में लॉन्च होगी। इलेक्ट्रिक कार के शौक रखने वाले लोगों के लिए यह बहुत बड़ा खुशखबरी है की चीन की कंपनी भारतीय कार बाजार में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है। डिजाइन के मामले में यह कर काफी बेहतर माना जाता है, इसे मॉडल युग के तरह डिजाइन किया गया है जिससे यह काफी अट्रैक्टिव दिखता है, कथिक तौर पर इसकी लंबाई 4,800 mm(189.0 in),चौड़ाई 1,875 mm (73.8 in) और ऊंचाई 1,460 mm (57.5 in) है।
BYD Seal इलेक्ट्रिक कार के अंदर 15.6 इंच का टच स्क्रीन के साथ दो वायरलेस चार्जिंग पैड दिया गया है। कर के अंदर आपको एडवांस ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम A D A S फीचर के साथ लेन-कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलता है, साथ ही कार के बाहरी आवरण में एलइडी डीआरएल के साथ क्रिस्टल एलइडी हेडलैंप लगाया गया है जो कार को जबरदस्त लुक फीचर देता है, चलिए इस कर के बारे में सारी जानकारी बताते हैं कि यह कार कब भारत में लांच होगी तथा इस कार का भारत में कीमत क्या रहेगा।
BYD Seal Launched Date In India ( Expected Date)
BYD Seal लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने खुलासा कर दिया है उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि यह कार भारत में मार्च महीने में लॉन्च होगी, उम्मीद है कि इसे 5 मार्च तक में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस कार के अंदर आकर्षक लुक और फीचर्स देखने को मिलेंगे। भारत लांच होने के साथ ही BYD Seal दो मॉडल या कार के साथ बराबरी का मुकाबला करेगी, पहला kia ev6 तथा दूसरा BMW i4
BYD Seal Price in India ( Expected )
BYD Seal कार जल्द ही भारत में नई वेरिएंट के साथ लांच होने वाली है यदि BYD Seal Price in India के बारे में बताएं तो, कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह निकलकर सामने आई है कि इसका कीमत 60 लाख रुपए रहेगी जो कीमत एक्स शोरूम रहने वाली है। हालांकि कंपनी के द्वारा कोई भी ऑफीशियली नोटिफिकेशन इस कार के बारे में नहीं दिया गया है इसलिए हो सकता है कि इस कर का कीमत कुछ आगे पीछे कर दिया जाए।
BYD Seal Feature
BYD Seal Feature की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कर में काफी दमदार फीचर देखने को मिलेगा। इसके फिचर में 10.25″ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, दो वायरलेस चार्जिंग पैड, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल डैशबोर्ड जैसे कई फीचर्स देखने को मिलता है। इसी के साथ हमें एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम(ADAS), ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन-कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिखने को मिलता है।
BYD Seal Design
BYD Seal को डिजाइन प्रमुख वोल्फगैंग एगर ने किया है इसलिए डिजाइन के मामले में BYD Seal कर काफी बेहतर माना जाता है, इसे मॉडल युग के तरह डिजाइन किया गया है जिससे यह काफी अट्रैक्टिव दिखता है,BYD Seal एक इलेक्ट्रिक कर है जिसके हेडलाइट में डबल यू आकार के प्रकाश क्लस्टर दिए जाएंगे वहीं अब कर के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 15.6-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड-अप डिस्प्ले, दो वायरलेस चार्जिंग पैड और साथ ही पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिलता है। जिससे हमें ड्राइविंग करते समय बेहद आनंद मिल सके। BYD SEAL में न केवल पीछे की ओर बल्कि कवर के साथ भी फ्रंट ट्रंक में अतिरिक्त 53L स्टोरेज स्पेस भी है।
BYD Seal Battery–
BYD Seal नया मॉडल युग के अनुसार डिजाइन किया गया एक इलेक्ट्रिक कर होने वाला है अगर इसके बैटरी वेरिएंट की बात करें तो कर में हमें कंपनी की तरफ से दो बैटरी वेरिएंट दिया जाता है,एक 61.4 kWh की बैटरी जो की सिंगल चार्ज पर 550 किलोमीटर तक की रेंज देता है। दूसरा 82.5 kWh की बैटरी जो की सिंगल चार्ज पर 700 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
BYD Seal Charging
BYD SEAL कार में हाई स्पीड चार्जिंग को लेकर कोई समस्या सामने नहीं आया है इसलिए आप अपने BYD SEAL को 150kW की DC क्षमता (SOC 30% से 80% तक) के साथ केवल 26 मिनट में चार्ज कर सकते हैं। वहीं अगर देखा जाए तो एसी करंट 11kW घर पर चार्जिंग को अधिक सुविधाजनक और आसान बनाता है। जिससे हमें यह पता लगता है कि इसका चार्जिंग सपोर्ट भी काफी तगड़ा दिया गया है
FAQS ( लोगों द्वारा अक्सर पूछा जानें वाला सवाल)
When did BYD Seal come to India?
BYD सील ने ऑटो एक्सपो 2023 में भारत में अपनी शुरुआत की, और अब, BYD ने पुष्टि की है कि यह ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान 5 मार्च, 2024 को भारत में लॉन्च की जाएगी। सील भारत में BYD की तीसरी पेशकश होगी। BYD e6 MPV और BYD Atto 3 SUV।
BYD का मालिक कौन सा देश है?
BYD कंपनी लिमिटेड या BYD एक बहुउद्देशीय या चीनी कंपनी है। सूचीबद तरीके से यहां समूह विनिर्माण कंपनी है जिसका मुख्यालय शेन्ज़ेन, गुआंग्डोंग, चीन में है। इसकी स्थापना फरवरी 1995 में वांग चुआनफू द्वारा की गई थी।
BYD क्यों खास है? ( Why is BYD special?)
इसकी स्थापना 1995 में शेन्ज़ेन, चीन में हुई थी और तब से यह इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) और बैटरी के दुनिया के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक बन गया है। BYD इलेक्ट्रिक कारों, बसों, ट्रकों और ऊर्जा भंडारण समाधानों सहित इलेक्ट्रिक गतिशीलता पर अपने मजबूत फोकस के लिए जाना जाता है।
भारत में BYD महंगा क्यों है?
BYD कार को एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में पेश हों वाला है जो सुविधाओं से भरपूर है और इसमें अच्छी शक्ति और रेंज संयोजन है इसके अंदर 15.6-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड-अप डिस्प्ले, दो वायरलेस चार्जिंग पैड और साथ ही पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिलता है। जिससे हमें ड्राइविंग करते समय बेहद आनंद मिल सके। BYD SEAL में न केवल पीछे की ओर बल्कि कवर के साथ भी फ्रंट ट्रंक में अतिरिक्त 53L स्टोरेज स्पेस भी है।
Conclusion
हेलो दोस्तों मेरा नाम है राहुल और आज किस पोस्ट में हमने देखा कि Byd कार भारत में कब लांच होने वाला है, इस कार का कीमत भारत में कितना होने वाला, हालांकि यह कर बहुत ही अच्छा वेरिएंट के साथ में लांच होने वाला है यह केवल 26 मिनट में जीरो से 30% तक चार्ज हो जाएगा, खैर इस पोस्ट में हमने देखा कि कार भारत में 5 मार्च को लॉन्च होने वाला है।