Fighter Movie OTT रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की धमाकेदार फिल्म फाइटर सिनेमा घरों में अभी भी धूम मचा रही है। इस फिल्म के बारे में फैंस ने अपना अपना निर्देश दिया हैं। उन्होंने कहा कि यह फिल्म 2024 का धमाकेदार फिल्म है। और रितिक रोशन अपने वाइल्ड लुक में नजर आ रहे हैं। हालांकि इस फिल्म को 25 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था l तभी से लोगों की जुबान पर एक ही सवाल है कि यह फिल्म OTT पर कब देख पाएंगे,। निर्देशक ने इस बात का ध्यान रखते हुए फिल्म को ओट पर रिलीज करने का सोचा है तो चलिए आपको मैं बताता हूं कि इस फिल्म ने पूरे वर्ल्ड वाइड पर कितना रुपया कमाया है और आप फाइटर फिल्म को कब और कहां लाइव देख पाएंगे।
Fighter movie Cast
फाइटर फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में रितिक रोशन दीपिका पादुकोण अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय करण सिंह ग्रोवर, आमिर नेक,तलक अजीज,आकर्ष अलघ और संजीव चोपड़ा जैसे महान अभिनेता ने अपना भूमिका निभाए हैं।
Fighter Movie Story
फाइटर एक देशभक्ति आधारित एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें भारतीय वायुसेना के जीवन को दर्शाया गया है। यह कहानी है स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया ( ऋतिक रोशन) स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी ( दीपिका पादुकोण) और कैप्टन राकेश जय सिंह (अनिल कपूर) की जो देश के वायु सेना रक्षक हैं, और आतंक के खिलाफ एक साथ एयर ड्रैगन बनाने के लिए आते हैं। क्योंकि कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षाबलों पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए और इस हमले को खूंखार आतंकवादी अजहर अख्तर (ऋषभ साहनी) ने अंजाम दिया है। सरकार की तरफ से भारतीय वायुसेना को आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के ऑर्डर मिले हैं, लेकिन क्या वह इस मिशन में सफल हो पायेंगें? यही इस फिल्म की कहानी का प्लॉट है। इसमें मुख्य किरदार के रूप में हार्तिक रोशन नजर आएंगे।
Fighter movie Cast Release Date
फाइटर फिल्म को 25 जनवरी 2024 को ही सिनेमाघर में रिलीज कर दिया गया था इस फिल्म को ढेर सारे प्यार मिला है परंतु इसने भारत में उतना कमाई नहीं कर पाया जितना कमाई फिल्म ने पूरा वर्ल्ड में काम लिया।
Fighter movie Box Office Collection
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्मित और रितिक रोशन दीपिका पादुकोण द्वारा अभिनीत फिल्म फाइटर गणतंत्र दिवस यानी की 25 जनवरी 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था फिल्म का पूरा बजट 250 करोड़ है, परंतु इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कमाई में काफी गिरावट देखने को मिला है।
फाइटर ने पूरे इंडिया भर में अभी तक 192.9 करोड़ की ही कमाई कर पाई है, जबकि पूरे देश में इसने 310 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है मतलब देखा जाए तो भारत की अपेक्षा दूसरे देश में इस फिल्म का पर्चस्प काफी बढ़ा हुआ है।
Fighter Day 1 to Days 17 Box Office Collection
- Day 1 –––––– [1st Thursday] ₹ 22.5 Cr –
- Day 2 –––––– [1st Friday]₹ 39.5 Cr
- Day 3 –––––– [1st Saturday]₹ 27.5 Cr
- Day 4 –––––– [1st Sunday]₹ 29 Cr
- Day 5 –––––– [1st Monday] ₹ 8 Cr –
- Day 6. –––––– [1st Tuesday]₹ 7.5 Cr
- Day 7 –––––– [1st Wednesday] ₹ 6.5 Cr –
- Day 8 ––––––[2nd Thursday] ₹ 6 Cr
- Week 1 –––––– Collection ₹ 146.5 Cr –
- Day 9 –––––– [2nd Friday] ₹ 5.75 Cr
- Day 10 –––––– [2nd Saturday] ₹ 10.5 Cr
- Day 11. –––––– [2nd Sunday] ₹ 12.5 Cr
- Day 12 –––––– [2nd Monday] ₹ 3.25 Cr –
- Day 13 –––––– [2nd Tuesday] ₹ 3.25 Cr
- Day 14. –––––– [2nd Wednesday] ₹ 3 Cr –
- Day 15. –––––– [3rd Thursday] ₹ 2.75 Cr –
- Week 2 –––––– Collection ₹ 41 Cr –
- Day 16. –––––– [3rd Friday] ₹ 1.75 Cr –
- Day 17 –––––– [3rd Saturday] ₹ 3.65 Cr
Total ₹ 192.9 Cr
Fighter Movie OTT Release Date : कब और कहां देख सकते हैं?
फाइटर पूरे दुनिया भर में धूम मचा रहा है और लोगों का प्यार बटोर रहा है लेकिन उनके फैंस फिल्म को ओटीटी पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। बॉलीवुड के मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फाइटर फिल्म का राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिया है और इस फिल्म को 21 मार्च 2024 को OTT पर रिलीज किया जाएगा, और इस फिल्म का मजा आप अपने पूरे परिवार के साथ उठा पाएंगे।
Fighter Movie के बारे में लोगों का रिएक्शन।
फिल्म फाइटर के बारे में दर्शकों ने कहा कि हमें पर्दे पर रितिक रोशन को देखना बहुत ही शानदार लग रहा था उनका वही आकर्षण, लुक, एक्टिंग स्किल्स सबकुछ बिल्कुल वैसा ही बरकरार है। फिल्म में रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी लाजवाब लग रही है। एक दूसरे दर्शन ने कहा की, इस फिल्म में दीपिका पादुकोण काफी क्यूट दिख रही है वही रितिक रोशन के बारे में बताया कि वही एक्टिंग के साथ रितिक जी अभी भी है जैसे वह कहो ना प्यार में थे। युवाओं के साथ-साथ फिल्म फाइटर को उम्र दराज लोगो ने भी काफी सराहा है। एक व्यक्ति ने कहा कि सभी का एक्टिंग शानदार है सभी ने अच्छे से फिल्म में एक्शन दिखाया है आशुतोष राणा का सीन कुछ 10 या 12 मिनट का है, जिसमें वह लोगों का दिल जीत लिए हैं।
FAQS (About Fighter Movie)
Is Fighter movie related to war?
फाइटर एक देशभक्ति आधारित एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें भारतीय वायुसेना के जीवन को दर्शाया गया है। यह कहानी है स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया ( ऋतिक रोशन) स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी ( दीपिका पादुकोण) और कैप्टन राकेश जय सिंह (अनिल कपूर) की जो देश के वायु सेना रक्षक हैं, और आतंक के खिलाफ एक साथ एयर ड्रैगन बनाने के लिए आते हैं। क्योंकि कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षाबलों पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए और इस हमले को खूंखार आतंकवादी अजहर अख्तर (ऋषभ साहनी) ने अंजाम दिया है।
Who is the villain in Fighter?
सिद्धार्थ आनंद द्वारा रचित यह फिल्म दुनिया भर में काफी फेमस रही है इस फिल्म के विलेन के बाद करें तो इसका रोल ऋषभ साहनी ने अदा किया है ऋषभ साहनी के उग्र और खतरनाक एक्टिंग को देखकर लोग काफी उनके प्रशंसा कर रहे हैं। इन्होंने थिएटर और मॉडलिंग के बाद बॉलीवुड में अपना कदम जमाया है और दीपिका पादुकोण ऋतिक रोशन और अनिल कपूर जैसे सुपरस्टार के साथ काम किया है।
What is the budget of fighter movie?
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्मित और रितिक रोशन दीपिका पादुकोण द्वारा अभिनीत फिल्म फाइटर गणतंत्र दिवस यानी की 25 जनवरी 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था फिल्म का पूरा बजट 250 करोड़ है।
Who is box office hero in India?
शाहरुख खान सलमान खान और अक्षय कुमार को बॉक्स ऑफिस का हीरो कहा जाता है क्योंकि जब भी इन तीनों का फिल्म रिलीज होता है तो अधिकतम वह बॉक्स ऑफिस पर धमाल ही मचाता है जैसे शाहरुख खान के पठान ने भी अपने समय में काफी ताबड़तोड़ कमाई की थी।
Is Fighter releasing on OTT?
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फाइटर प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है अगर आप सिनेमाघर में इस फिल्म को देखने से चूक गए हैं तो आप जल्द ही OTT पर इसे आसानी से देख पाएंगे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर लाइव होने वाला है।
Also Read–– Aashram 4 Ott , Aashram 4 Realease Datee: OTT पर फिर से बवाल मचाने आ रहे हैं लॉर्ड बॉबी।
Also Read– Panchayat 3 Release Date & Time: पंचायत 3 कब रिलीज होने वाला है जाने सारी जानकारी फटाफट।
Conclusion
फाइटर मूवी को बड़े पर्दे पर 25 जनवरी को ही रिलीज कर दिया गया था परंतु हाल ही में एक स्टेटमेंट के दौरान पता लगा कि इस फिल्म को ott पर जल्दी ही रिलीज किया जाएगा। हमने आपको आज के इस पोस्ट में बताया कि फाइटर फिल्म को कौन से प्लेटफार्म पर और कब लाइव करने वाले हैं और इस पोस्ट में हमने देखा कि Day 17 तक में फाइटर ने कितना करोड़ रूपया कमाया है।