crossorigin="anonymous">     Kuchh khatta Ho jaye Box office Collection,Story,Review In Hindi & more        src="https://cdn.ampproject.org/v0/amp-auto-ads-0.1.js">

Kuchh khatta Ho jaye Box office Collection,Story,Review In Hindi & more

Rahul
9 Min Read

Kuchh khatta Ho jaye Box office Collection–सिंगर गुरु रंधावा का फिल्म हाल ही में सिनेमा घरों में रिलीज किया गया है जिसका नाम है कुछ खट्टा हो जाए फिल्म का जैसा नाम है वैसे ही फिल्म का काम है मतलब कि यह फिल्म पूरी तरह से कॉमेडी पर आधारित है। इस फिल्म को 16 फरवरी को रिलीज किया गया था परंतु इस फिल्म ने पहले ही दिन कमाई में अपना दम तोड़ दिया। इस फिल्म का स्टोरी क्या है और इसमें बॉक्स ऑफिस में इन दो दिनों में कितना रुपया कमाया है चलिए उनकी बात करते हैं।

Kuchh khatta Ho jaye Movie Starar –

Kuchh khatta Ho jaye Box office Collection,Story,Review In Hindi & more
Kuchh khatta Ho jaye Movie Starar –

गुरु रंधावा , सई मांजरेकर , अनुपम खेर , इला अरुण , अतुल श्रीवास्तव , परितोष त्रिपाठी , परेश गनात्रा और ब्रह्मानंद। फिल्म गुरु रंधावा और सही मांजरेकर मुख्य किरदार के रूप में नजर आ रहे हैं।

Kuchh khatta Ho jaye Movie Auther, producer and Producer –

कुछ खट्टा हो जाए फिल्म का कहानी राज सलूजा , निकेत पांडे , विजय पाल सिंह और शोभित सिन्हा ने लिखा है जिसे निर्देश जी अशोक ने किया है। बात करिए फिल्म निर्माता की तो इसका प्रोड्यूसर अमित भाटिया और लवीना भाटिया है जो इस फिल्म को 16 फरवरी 2024 को रिलीज किया गया।

Kuchh khatta Ho jaye Movie Story –

कुछ खट्टा हो जाए फिल्म का जैसे ही ट्रेलर रिलीज किया गया था हम लोगों को इस फिल्म से आशा जुड़ गई थी की यह फिल्म हम लोगों को निराश नहीं करेगी परंतु जैसे ही इसे 16 फरवरी को रिलीज किया गया लोगों का सारा आशा चकनाचूर हो गया। कुछ खट्टा हो जाए एक पंजाबी फिल्म है और काफी समय से पंजाबी फिल्म में ऐसा होता आ रहा है कि गायक ही फिल्म में मैन कैरेक्टर अदा करते हैं।

कुछ खट्टा हो जाए के कहानी की बात करते हैं– फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ का कहानी आगरा के रहने वाले दिल फेक लड़के हीर और इस की तैयारी कर रही एक लड़की इरा की है। जिसमें हर का किरदार सिंगर गुरु रंधावा निभाते हैं और इरा का किरदार सई मांजरेकर निभाते हुए नजर आ रहे हैं। बीते 28 वर्षों से हीर के घर में शादी नहीं हुई है, इसलिए हीर के दादाजी चाहते हैं कि हीर शादी कर ले, और मुझे एक पोती का मुंह देखने का अवसर मिल जाए, उधर इरा की मां ईरा पर इसलिए दबाव डाल रही है ताकि इसके शादी के बाद उसके छोटी बहन का भी शादी कर सके इन सभी का ताना सुनकर ईरा हीर से शादी करने के लिए तैयार हो जाती है लेकिन वह हीर के सामने एक शर्त रखती है कि जब तक वह आईएएस नहीं बन जाती तब तक हम पति-पत्नी नहीं बल्कि एक दोस्त के रूप में रहेंगे। कुछ खट्टा हो जाए फिल्म की कहानी राज सलूजा, निकेत पांडे, विजय पाल सिंह और  शोभित सिन्हा  ने मिलकर लिखी है।

जब चावला परिवार की नौकरानी पैसे के लिए सरोगेट मां बनाना चाहती है तो हीर के दादा जी कहते हैं कि कैसा जमाना आ गया है। जमीन किसी की, बीज किसी का और फसल किसी और की। तब उन्हें इस बात का एहसास होता है कि अपने परिवार वालों के साथ वह भी तो ऐसा ही कर रहे हैं। उनकी बहू मां नहीं बन सकती है तो अनाथालय से दो बच्चों को गोद लेते हैं और अपनी बहू की गोदी में डाल देते हैं। फिल्म के रिलीज से पहले बहुत तबाह किया जा रहा था कि फिल्म का स्टोरी यूनिक और सबसे अलग होने वाला है। परंतु लगभग 5 मिनट फिल्म को देखने के बाद यह पता लग जाता है की फिल्म में कुछ नया नहीं है वही पुरानी स्टोरी जो दो संयुक्त परिवार को जोड़ती है वही पुरानी स्टोरी जिसमें यह बतलाया जा रहा है कि प्यार चाहे कितना भी गा रहा हो लेकिन दोस्ती की जगह नहीं ले सकता। इसलिए हीर अपनी पत्नी इरा को एक दोस्त की तरह मानता है लेकिन उनको कुछ ऐसा पता चलता है कि उन दोनों के बीच प्यार तो कभी था ही नहीं।

Kuchh khatta Ho jaye Box office Collection–

Kuchh khatta Ho jaye Box office Collection
Kuchh khatta Ho jaye Box office Collection

सिंगर गुरु रंधावा का फिल्म हाल ही में सिनेमा घरों में रिलीज किया गया है जिसका नाम है कुछ खट्टा हो जाए फिल्म का जैसा नाम है वैसे ही फिल्म का काम है मतलब कि यह फिल्म पूरी तरह से कॉमेडी पर आधारित है। इस फिल्म को 16 फरवरी को रिलीज किया गया था परंतु इस फिल्म ने पहले ही दिन कमाई में अपना दम तोड़ दिया। Kuchh khatta Ho jaye Box office Collection में अभी तक कुल 0.75 करोड रुपए की कमाई कर ली है ।

Kuchh khatta Ho jaye Box office Collection Day One to Day 03

Day 1 [1st Friday – ₹ 0.25 Cr

Day 2 [1st Saturday] –– ₹ 0.44 Cr

Day 3 [1st Sunday] –––—— ₹ 0.31 Cr

Total – ₹1 cr

FAQS

Kuchh Khatta Ho jaye Movie Release Date। 

राज सलूजा , निकेत पांडे , विजय पाल सिंह और शोभित सिन्हा द्वारा लिखित कुछ खट्टा हो जाए फिल्म 16 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। यह फिल्म एक पंजाबी फिल्म है जिसमें, हीर और ईरा का प्रेम कहानी हैं।

Kuch Khatta Ho Jaye Budget & Box Office Collection

जी जी अशोक के दिशा निर्देश में बनी फिल्म कुछ खट्टा हो जाए का बजट 30 करोड़ रुपया है जिसमें यह फिल्म मात्र 0.78 करोड़ रूपया कमा पाया है। 0.78 करोड़ महज तीनो दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है।

Kuchh Khatta Ho jaye Movie Cast & Crew

गुरु रंधावा , सई मांजरेकर , अनुपम खेर , इला अरुण , अतुल श्रीवास्तव , परितोष त्रिपाठी , परेश गनात्रा और ब्रह्मानंद। फिल्म गुरु रंधावा और सही मांजरेकर मुख्य किरदार के रूप में नजर आ रहे हैं।

Also Read – Singham Again Release Date : सिंघम अगेन में दिखा लॉर्ड अर्जुन कपूर का फर्स्ट लुक हैवानियत से भरा रहेगा किरदार।

Also Read – OTT Release This Week : प्यार मोहब्बत और एक्शन के बरसात के साथ ओटीटी पर इस सप्ताह रिलीज हो रही है ये फिल्में।

Also Read – Ranveer Singh And Johnny Sins Ad जॉनी सिंस और रणवीर सिंह के ऐड देखकर भड़के जनता।

Also Read – Aashram 4 Ott , Aashram 4 Realease Datee: OTT पर फिर से बवाल मचाने आ रहे हैं लॉर्ड बॉबी।

Conclusion 

हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने कुछ खट्टा हो जाए फिल्म के बारे में ढेरो सारे जानकारी हासिल किया, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक मात्र ₹ 1 Cr करोड़ रूपया कमा पाया है परंतु इस फिल्म का बजट 30 करोड़ रूपया है, अब देखना यह है कि यह फिल्म हिट हो पाती है या नहीं। हम लोगों ने इस पोस्ट में यह भी देखा कि कुछ खट्टा हो जाए फिल्म का कहानी क्या है खैर अगर आप लोगों को यह पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।

 

 

 

 

 

 

 

 

Share this Article
Leave a comment