crossorigin="anonymous">     Mahindra Scorpio X Launch Date In India: इस दिन भारत में लॉन्च होगी महिंद्रा स्कॉर्पियो X रहेगी जबर्दस्त फिचर और पावर।        src="https://cdn.ampproject.org/v0/amp-auto-ads-0.1.js">

Mahindra Scorpio X Launch Date In India: इस दिन भारत में लॉन्च होगी महिंद्रा स्कॉर्पियो X रहेगी जबर्दस्त फिचर और पावर।

Rahul
8 Min Read

Mahindra Scorpio X महिंद्रा एक ऐसी कंपनी है जिसे भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। हाल ही के रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा लिमिटेड ने भारतीय बाजार में एक नई एसयूवी लाने का अनाउंसमेंट किया है कुछ समय पहले ही महिंद्रा ने महिंद्रा स्कॉर्पियो X को साउथ अफ्रीका में अनावरण किया गया इसे अब जल्द ही कंपनी के द्वारा भारतीय बाजार में लॉन्च करने की उम्मीद है। महिंद्र स्कॉर्पियो एक्स महिंद्रा स्कॉर्पियो N पर ही कुछ-कुछ आधारित रहेगा परंतु महिंद्र स्कॉर्पियो N से इसमें काफी ज्यादा अपडेट देखने को मिलेगा गाड़ी का बोल्ड लुक इतना बेहतर बनाया जायेगा कि आप देखते ही रह जाओगे। गाड़ी को महेंद्र स्कॉर्पियो एन के इंजन विकल्प के साथ ही संचालित किए जाने की संभावना है कार में 6 गियर बॉक्स के रूप में 6 स्पीड मैनुअल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का सुविधा मिलने वाला है इसके अलावा गाड़ी में चार बेहतरीन ड्राइविंग मोड भी शामिल रहेगी।

Mahindra Scorpio X Overview

Mahindra Scorpio X Launch Date In India: इस दिन भारत में लॉन्च होगी महिंद्रा स्कॉर्पियो X रहेगी जबर्दस्त फिचर और पावर।
Mahindra Scorpio X Overview

महेंद्र स्कॉर्पियो एक्स को पिछले साल साउथ अफ्रीका के अंदर पिकअप ट्रक के रूप में अनावरण किया गया था जिसके बाद एक्सपर्ट के द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि गाड़ी को 2025 तक में ग्लोबल स्तर पर महिंद्रा कंपनी लॉन्च करेगी। महिंद्रा एक ऐसी कंपनी है जिसे भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और सबसे ज्यादा बिजनेस महिंद्रा भारत में ही कर पाती है। बात करें महेंद्र स्कॉर्पियो X के बारे में तो इसमें Mahindra Scorpio N से काफी बेहतर डिजाइन अपडेट देखने को मिलेगा। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ कुछ changes देखने को मिलेंगे।

Mahindra Scorpio X Launch Date In India 

महिंद्र स्कॉर्पियो X को कुछ दिन पहले ही साउथ अफ्रीका अनावरण किया गया था। खैर महिंद्र स्कॉर्पियो X के लॉन्चिंग डेट के बाद करें तो कंपनी भारतीय बाजार में इसे 2025 तक में लॉन्च करेगी परंतु आपको इतना समय इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि महिंद्रा के पास कुछ ऐसी गाड़ियां अभी मौजूद है जिसे वह आने वाले कुछ महीनो के भीतर भारतीय बाजार में पेश करेगी पहले कार्य है महिंद्रा xuv300 फेस लिस्ट तथा दूसरा गाड़ी है महिंद्रा थार पांच डोर आप इन दोनों गाड़ी को भी अपने लिए खरीद सकते हैं।

Mahindra Scorpio X Price in India

Mahindra Scorpio X Launch Date In India: इस दिन भारत में लॉन्च होगी महिंद्रा स्कॉर्पियो X रहेगी जबर्दस्त फिचर और पावर।
Mahindra Scorpio X Price in India

Mahindra Scorpio X एक आगामी लांच होने वाली भारत की एक्सयूवी है। जिसमें 2198 cc का इंजन डिस्प्लेसमेंट दिया जाता है, जो 4 सिलेंडर के साथ पेश किया जाएगा। चलिए बात करते हैं महेंद्र स्कॉर्पियो X के कीमत की तो इसे भारत में 12 लख रुपए से 20 लख रुपए तक में इसका कीमत हो सकता है।

Mahindra Scorpio X Design 

महिंद्र स्कॉर्पियो X को न्यू जनरेशन के अनुसार डिजाइन किया जा रहा है। गाड़ी में भारी-भरकम बंपर, एलईडी हेडलाइट्स, एक बड़ी, सीधी ग्रिल, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, ऑल-टेरेन टायर और छत पर लगे लाइट बार शामिल हैं। साथ ही वायरलेस फोन चार्जिंग ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टच स्क्रीन जिसका साइज 8 इंच तक रहेगा वह मौजूद हैं।

Mahindra Scorpio X Engine 

महिंद्र स्कॉर्पियो X इंजन की बात करें तो यह एक डीजल टाइप इंजन होने वाला है जिसमें 2198 सीसी का इंजन डिस्प्लेसमेंट लगाया गया बोनट के नीचे महिंद्रा स्कॉर्पियो एन समान विकल्प शामिल देने की संभावना है। गियरबॉक्स विकल्प के रूप में से 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा मिलने वाली है और इसमें बेहतरीन फॉर व्हील ड्राइव की तकनीकी भी पेश किया जाने वाला है। इंजन का बूट स्पेस 460 लीटर रहने वाला है बात करें इसके fuel tank कैपेसिटी की तो आप इसमें 57 Litres तक फ्यूल भर पाएंगे।

Mahindra Scorpio X Safety

Mahindra Scorpio X Launch Date In India

महिंद्र स्कॉर्पियो एक्स के सेफ्टी के रूप में 6 एयरबैग दिया जाएगा। जिसमें ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, साइड एयरबैग फ्रंट शामिल रहेगा, परंतु साइड एयरबैग रेयर मैं सेफ्टी एयरबैग नहीं देखने को मिलेगा

Mahindra Scorpio X Feature 

महिंद्र स्कॉर्पियो एक्स में वर्तमान स्कॉर्पियो एन के सामान्य फीचर्स और सुविधाएं देखने को मिलने वाली है। स्कॉर्पियो N के जैसे कुछ-कुछ परिवर्तन देखने को मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे लेवल दो ADAS तकनीकी के साथ लैस किया जाने वाला है। इसके अंदर आपको रेडियो दो साइड – फ्रंट साइड और रेयर साइड में देखने को मिल सकता है, जिसमे Integrated 2DIN Audio शामिल किया जाएगा जिसका नंबर संख्या 12 होगी। इसके अलावा गाड़ी के फीचर में वायरलेस फोन चार्जिंग ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टच स्क्रीन जिसका साइज 8 इंच तक रहेगा वह शामिल है। महिंद्र स्कॉर्पियो X में 6 से 7 व्यक्ति यात्रा कर पाएंगे क्योंकि कंपनी इसे 6 से 7 सीटर बनाने वाली है।

FAQS

स्कॉर्पियो एन 5 सीटर है या 7 सीटर?

महिंद्रा द्वारा निकाला गया स्कॉर्पियो एन में 7 सीटर लगाया गया है जिसमें चार सिलेंडर वेरिएंट साथ दिया गया है, जिसकी लंबाई 4662 मिमी, चौड़ाई 1917 मिमी और व्हीलबेस 2850 है।

क्या स्कॉर्पियो 4×4 का माइलेज है?

चलिए बात करते हैं,स्कॉर्पियो-एन Z4 4WD 7 STR डीजल का माइलेज का तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्कॉर्पियो-एन Z4 4WD 7 STR डीजल का माइलेज 18.50 KM/L है।

Read more – Upcoming Diseal Cars Launch Date in india: भारत में लांच होने जा रही है यह डीजल कार, जाने कितना रहेगा इसका कीमत।

Read more – Toyota Urban Cruiser Taisor Launch Date, Price Specifications,Design, Engine, Features

Read more – BYD Seal Launched Date, Price , Interior, Design , Specifications

Also Read – Renault Duster Facelift Launch Date,Price in India, Specifications: रेनॉल्ट डस्टर इस दिन हो रहा है लॉन्च, जानें क्या है इसकी खासियत।

Conclusion 

Mahindra Scorpio X एक अपकमिंग गाड़ी है जो 2025 में भारत बाजार में लॉन्च किया जाएगा इस गाड़ी को महिंद्र स्कॉर्पियो N के वेरिएंट में बनाया जाएगा। गाड़ी में आपको कुछ-कुछ ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो महिंद्र स्कॉर्पियो एन के समान रहेगा। इस पोस्ट में हमने महिंद्र स्कॉर्पियो x के सारे फीचर्स के बारे में जाना है। वैसे दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करें धन्यवाद।

 

 

Share this Article
Leave a comment