जैसा कि आप लोगों को पता ही होगा की जनवरी 2024 माह भारतीय ऑटोमोबाइल बाजारों के लिए कितना खास रहा क्योंकि जनवरी 2024 माह में काफी सारे नए मॉडल के कार लॉन्च की गई थी, जैसे ही फरवरी का माह शुरू होता है वैसे ही भारतीय ऑटो बाजार में फिर से नए-नए मॉडल के कार लॉन्च होने के लिए तैयार है। आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं New car launches in India in February 2024 के बारे में क्योंकि इस महीने टियागो और टिगॉर के सीएनजी-ऑटोमेटिक वेरिएंट, हुंडई क्रेटा शामिल है। तो चलिए हम स्टेप बाय स्टेप इन कारों के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
Tata Tiago & Tigor CNG AMT
टाटा टियागो कार की संभावित कीमत मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 7 – 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। इस कार में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा, इस ऑप्शन के जुड़ने के साथ ही यह कार भारत की पहली सीएनजी हैचबैक कार बन जाएगी। टियागो और टिगोर सीएनजी को जल्द ही एएमटी विकल्प के साथ पेश किया जाएगा और डीलरशिप ने 21,000 रुपये की टोकन राशि पर प्री-बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है।
Tata Tiago CNG Specifications:
हालांकि टियागो सीएनजी को लास्ट बार 2023 में अपडेट किया गया था और उसे समय इस गाड़ी में ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी शामिल किया गया था, टाटा टियागो के सीएनजी वेरिएंट में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (73.5 पीएस/95 एनएम) इंजन दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। पेट्रोल वेरिएंट की तरह ही टियागो सीएनजी में अब 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। टियागो के ज्यादा दमदार वेरिएंट टियागो एनआरजी सीएनजी में भी 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स शामिल किया जाएगा। टाटा टियागो सीएनजी कार में वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ऑटोमेटिक एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। टाटा टियागो iCNG AMT XTA, XZA+ और XZA NRG ट्रिम्स में उपलब्ध होगा।
Tata Tigor AMT Specifications:
टाटा टिगोर कार की संभावित कीमत मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 8.40 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। टाटा टिगॉर सीएनजी में भी 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन शामिल किया जाएगा जिसके चलते यह भारत की पहली सीएनजी ऑटोमेटिक सबकॉम्पेक्ट सेडान कार बन जाएगी। टिगॉर सीएनजी और टियागो में काफी हद तक एक ही डिजाइन शामिल किया गया है जैसे टिगोर में भी टियागो वाला 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो सीएनजी मोड पर 73.5 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन पहले से मिल रहा है। टियागो सीएनजी की तरह ही टिगॉर सीएनजी में भी ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है जिसके चलते इस गाड़ी में अब अच्छी बूट स्पेस मिल पाती है। टिगॉर सीएनजी कार में वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक एसी और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Hyundai Creta N Line Specifications
Hyundai Creta N Line कार की संभावित कीमत 17.50 लाख रुपए से शुरू हो सकती है, मुंबई में एक टीवीसी सूट के दौरान हुंडई क्रेटा एन लाइन का खुलासा हो सका है। हुंडई क्रेटा एन लाइन को हाल ही में नया अपडेट दिया गया है जिसके दौरान गाड़ी में नए-नए फीचर्स जोड़े गए थे,इस कार के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें रेगुलर वर्जन के मुकाबले नया फ्रंट लुक मिलेगा। इस अपकमिंग कार में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस/253 एनएम) दिया जाएगा। अनुमान है कि इस इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स (डीसीटी) के अलावा 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है। क्रेटा एन लाइन कार में ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप (एक इंफोटेनमेंट के लिए और एक ड्राइवर के डिस्प्ले के लिए), ड्यूल-ज़ोन एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस (एडीएएस) जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Mahindra XUV300 facelift Specifications
Mahindra XUV300 facelift कार का भारत में कीमत 7.99 – 14.76 Lakh तक हो सकती है। महिंद्रा xuv300 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 2024 XUV300 में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ समान 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प मिलेंगे, जिसमे Engine 1197 cc – 1497 cc तक दिया गया है, पावर के लिए गाड़ी में 108.62 – 180.62 bhp का पावर सपोर्ट दिया गया है Torque 300Nm – 200Nm तक है, गाड़ी में माइलेज 20.1 kmpl तक दे सकता है।
New-gen Maruti Swift
New-gen Maruti Swift ने 2023 जापान मोबिलिटी शो में कॉन्सेप्ट फॉर्म में अपनी वैश्विक शुरुआत की। तब से, कार को भारत में परीक्षण के दौरान देखा गया है। इसका निर्माण ब्रांड के गुजरात स्थित हंसलपुर प्लांट में किया जाएगा। नई स्विफ्ट की बिक्री आने वाले महीनों में शुरू हो सकती है, जबकि उत्पादन फरवरी 2024 में शुरू होने की उम्मीद है।
FAQS
1) Will car prices drop in 2024 in India?
रिपोर्ट्स के अनुसार पता चला है कि 2024 में कार की कीमत में गिरावट हो सकती है परंतु यह कोई निश्चित नहीं है।
2) Which is the car of the year in India 2024?
Hyundai Exter
इंडियन कार ऑफ़ द ईयर ( ICOTY ) के संस्करण में Hyundai Exter को इंडियन कार ऑफ़ द ईयर 2024 के रूप में घोषित किया गया था,रॉयल एनफील्ड हिमालयन ने 2024 IMOTY पुरस्कार जीता। हुंडई IONIQ 5 को 2024 ग्रीन कार ऑफ द ईयर नामित किया गया, और बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़ ने प्रीमियम कार पुरस्कार जीता।
3) Will Tata Nexon price increase in 2024?
Tata Nexon को 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। ट्रांसमिशन विकल्पों में पांच-स्पीड मैनुअल, छह-स्पीड मैनुअल, एएमटी और डीसीटी यूनिट शामिल हैं। पिछले महीने, टाटा मोटर्स ने जनवरी 2024 से कीमतों में बढ़ोतरी का संकेत दिया था।
4) What is the top model car in 2024?
टॉप अपकमिंग कार जो 2024 में लांच होने वाले हैं।
- Tata Curvv,
- Maruti Suzuki New-gen Swift,
- Honda WR-V, Kia New carnival and Jeep Avenger.
- Mahindra XUV300
- Tata Tiago & Tigor CNG AMT
- Hyundai Creta N Line
5) What cars are coming out in 2025 in India
Upcoming Cars in January 2025
- Kia. Picanto. (Hatchback) ₹7.00 – ₹10.00 lakh* …
- Kia. Niro EV. (SUV) ₹20.00 – ₹25.00 lakh* …
- Tesla. Model S. (SUV) ₹60.00 – ₹65.00 lakh* …
- Mahindra. XUV e8. (SUV) ₹45.00 – ₹50.00 lakh* …
- Toyota. Corolla Altis. Flex-Fuel Hybrid. (Sedan) …
- Hyundai. Ioniq 6. (Sedan) …
- Tata. Harrier EV. (SUV) …
- Hyundai. Creta EV. (SUV)
Conclusion
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने देखा कि फरवरी माह में कौन-कौन से टॉप मॉडल के कार लांच होने वाले हैं। और इन सारे कारो के क्या-क्या फीचर्स हैं।
Read more…
- 12 th Fail, Mirzapur और भी बहुत कुछ: विक्रांत मैसी के बेहतरीन फिल्में जिन्हें आप ओटीटी पे देख सकते है।
- Smartphone launch in February: फरवरी माह में ये स्मार्टफोन मचाने वाले हैं धमाका, जाने इनके सारे फीचर्स।
- VIVO V26 Pro, Price, Specifications : Vivo ने लांच किया टॉप मॉडल का फोन, कैमरा क्वालिटी DSLR से भी अच्छा जाने सारे फीचर्स कीमत बस इतनी।