crossorigin="anonymous">     Panchayat 3 Release Date & Time: पंचायत 3 कब रिलीज होने वाला है जाने सारी जानकारी फटाफट।        src="https://cdn.ampproject.org/v0/amp-auto-ads-0.1.js">

Panchayat 3 Release Date & Time: पंचायत 3 कब रिलीज होने वाला है जाने सारी जानकारी फटाफट।

Rahul
9 Min Read

हेलो दोस्तों आप सभी का आज के इस पोस्ट में दिल से स्वागत है। दोस्तो क्या आप भी Panchayat 3 के रिलीज डेट को लेकर अभी तक इंतजार कर रहे है ? तो अब इंतजार खत्म हुआ क्योंकि मैं आप लोगों को Panchayat 3 के रिलीज डेट के बारे में बताने वाला हूं, और मैं आपको यह भी बताऊंगा कि यह वेब सीरीज आप कहां पर आसनी से देख सकते हैं।दिसंबर 2022 के माह में अमेजॉन प्राइम वीडियो ने अपनी ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर पंचायत सीजन 3 का लुक साझा किया जिसमें जितेंद्र कुमार अपने कंधे पर बैग टंगे हुए मोटरसाइकिल चला रहे होते हैं। अभिषेक त्रिपाठी या जितेंद्र कुमार का पंचायत सीजन 3 मार्च माह के पहले सप्ताह में OTT पर रिलीज किया जाएगा। हालांकी पंचायत सीजन 01 और पंचायत सीजन 2 के सफलता के बाद डायरेक्टर दीपक कुमार शर्मा ने पंचायत 3 का भी ऐलान कर दिया है। तो चलिए आप लोगों को इस वेब सीरीज के बारे में कुछ अनोखी बातें बताते हैं।

Panchayat 3 Release Date

जितेंद्र कुमार रघुवीर यादव और नीना गुप्ता के एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए जब उन्होंने उनके दो वेब सीरीज पंचायत और पंचायत 2 देखा। उसके बाद से ऑडियंस को काफी समय से पंचायत 3 का इंतजार है, संभवतः  यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पंचायत 3 को OTT पर मार्च के पहले सप्ताह तक में रिलीज किया जाएगा, परंतु अभी तक इस फिल्म के रिलीज डेट के बारे में कोई भी आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुआ।

Panchayat 3 ott Release: कहां रिलीज होगा पंचायत सीजन 3?

पंचायत और पंचायत 2 के अपार सफलता के बाद पंचायत 3 का पहला लुक अमेजॉन प्राइम वीडियो के ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर देखा गया जिसमें जितेंद्र कुमार और अन्य कलाकारों की पहली झलक लोगों के सामने आया जिससे लोगों के बीच आने वाले episode के लिए उत्सुकता बढ़ती ही गई। वीडियो के फर्स्ट लुक में, जितेंद्र कुमार को अपनी पीठ पर बैग बांधे हुए मोटरसाइकिल चलाते हुए दिखाया गया, जिससे नए सीज़न में आगे क्या होने वाला है, यह सोचकर लोगों के बीच में उत्सुकता बढ़ गई।

Panchayat 3 Director

पंचायत 3 दीपक कुमार शर्मा के द्वारा निर्देश किया गया है। यही नहीं बल्कि पंचायत और पंचायत 2 को भी दीपक कुमार शर्मा ने ही निर्देश किया।

Panchayat 3 Release Date & Time: पंचायत 3 कब रिलीज होने वाला है जाने सारी जानकारी फटाफट।
Panchayat 3

Panchayat 3 cast

पंचायत सीजन 3 में जितेंद्र कुमार रघुवीर यादव और नीना गुप्ता मुख्य किरदार के रूप में नजर आने वाले हैं वहीं सहायक किरदार की बात करें तो, चंदन राय फैसल मलिक sanvikaa, मुबारक खान विश्वपति सरकार दुर्गेश कुमार पंकज झा जैसे और भी एक्टर अपना भूमिका निभाने वाले हैं।

Panchayat 3 Story

पंचायत और पंचायत 2 के बाद का स्टोरी ही पंचायत सीजन 3 में दिखाया जाने वाला है। पंचायत 3 शहरी ग्रेजुएट इंजीनियर की कहानी बतलाती है जो उत्तर प्रदेश के फुलेरा नामक गांव का रहने वाला है, दिलचस्प की बात यह है कि जितेंद्र पुनः अभिषेक त्रिपाठी के भूमिका को ही आगे दोहराते हुए दिखेंगे जिससे कि फैंस के बीच कहानी जानने के लिए उत्सुकता और भी बढ़ता ही जा रहा है,दूसरे सीजन में दिखाया गया है कि कैसे अभिषेक उर्फ सचिव जी ने फुलेरा में अपनी भूमिका के लिए खुद को ढाल लिया है और यहां तक कि स्थानीय लोगों के साथ संबंध भी विकसित कर लिए हैं, मुख्य रूप से गांव के पूर्व प्रधान (रघुबीर यादव), उनकी पत्नी और वास्तविक प्रधान (नीना गुप्ता) अन्य दो पदाधिकारी (फैसल मलिक और चंदन रॉय द्वारा अभिनीत) के साथ. है। बॉलीवुड की ओर से यह खबर सामने आई थी कि पंचायत 3 को 26 जनवरी को ही OTT पर रिलीज किया जाएगा परंतु ऐसा नहीं हुआ क्योंकि 26 जनवरी के समय फाइटर सिनेमाघरो में अपना धूम मचा रही थी।

Panchayat 3 Release Date & Time: पंचायत 3 कब रिलीज होने वाला है जाने सारी जानकारी फटाफट।
Panchayat 3 Release Date & Time

लोगों के द्वारा पंचायत सीजन 3 के बारे में पूछे गए सवाल ( F A Q S )

Is Panchayat season 3 coming?

बॉलीवुड की ओर से यह खबर सामने आई थी कि पंचायत 3 को 26 जनवरी को ही OTT पर रिलीज किया जाएगा परंतु ऐसा नहीं हुआ क्योंकि 26 जनवरी के समय फाइटर सिनेमाघरो में अपना धूम मचा रही थी, परंतु कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार यह बात सामने आई है कि पंचायत 3 को OTT पर मार्च 2024 के पहले सप्ताह में रिलीज किया जाएगा

Is Panchayat season 1 free?

भारत में पंचायत वेब सीरीज को मुफ्त देखने का कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है आप सब्सक्रिप्शन के जरिए इस वेब सीरीज को देख पाएंगे। या फिर मुफ्त में देखने के लिए अधिसूचना घंटी दबाकर रखें ताकि जब भी यह सीजन निशुल्क लाइव हो आप तक नोटिफिकेशन पहुंच सके।

Which is the new web series of Abhishek Tripathi?

विख्यात अभिनेता जितेंद्र कुमार ने पंचायत वेब सीरीज में अभिषेक त्रिपाठी का किरदार निभाया है, दिसंबर 2022 के माह में अमेजॉन प्राइम वीडियो ने अपनी ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर पंचायत सीजन 3 का लुक साझा किया जिसमें जितेंद्र कुमार अपने कंधे पर बैग टंगे हुए मोटरसाइकिल चला रहे होते हैं। अभिषेक त्रिपाठी या जितेंद्र कुमार का पंचायत सीजन 3 मार्च माह के पहले सप्ताह में OTT पर रिलीज किया जाएगा।

 Is Panchayat hit or flop?

पंचायत के सीरीज को ग्रामीण जीवन के साथ जोड़ा गया है चाहे वह छोटी   बात हो या कोई बड़ी सी बात क्यों ना हो। डायरेक्टर ने पंचायत सीरीज में पूरी तरीके से गांव के लोगों को कनेक्ट किया है, उम्मीद है कि पंचायत सीजन 3 भी ग्रामीण वास्तविकताओं चित्रण को बनाए रखेगा।

is panchayat a real story?

पंचायत उत्तर प्रदेश के एक काल्पनिक गांव फुलेरा पर आधारित है परंतु इस कहानी को मध्य प्रदेश के एक वास्तविक पंचायत के कार्यकाल से रिलेट किया गया था लेखक के अनुसार यह सीरीज वास्तविक लोगों के साथ वास्तविक नाटक जोड़ा गया है परंतु इसे हास्य पूर्ण और मनोरंजन के तौर पर देखा जा रहा है।

Will Abhishek marry Rinki?

पंचायत सीरीज के पार्ट 2 में मुख्य पात्र अभिषेक और रिंकी (जितेंद्र कुमार और संविका) के प्रेम संग पर निर्देशकों ने प्रकाश डाला है। उन्होंने सीजन 3 में इन दोनों के बीच रोमांटिक चित्रण ट्रैक को अधिक जोर डाला है, क्योंकि पंचायत सीजन 2 में इन दोनों की शादी नहीं हो पाई थ। निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा ने इसके बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि अभिषेक त्रिपाठी और रिंकी के शादी के बारे में सीजन 3 में दिखाया जाएगा।

Read more

Also Read —Black Movie OTT Release : रिलीज के 19 साल बाद अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म आ रही है OTT पर।

Also Read —Bobby Deol Upcoming movies: लॉर्ड बॉबी का ‘वाइल्ड’ लुक इन फिल्मों में दिखेगा, एनिमल और आश्रम जैसे फिल्मों का भी टूटेगा रिकॉर्ड।

VIVO V26 Pro, Price, Specifications : Vivo ने लांच किया टॉप मॉडल का फोन, कैमरा क्वालिटी DSLR से भी अच्छा जाने सारे फीचर्स कीमत बस इतनी।

Upcoming OTT Released February 2024: Netflix, Disney+Hotstsr, Prime Video, Jio Cinema

Conclusion

पंचायत 3 एक ग्रामीण क्षेत्र के webseries है जिसे निर्देशकों ने रिलेट करके हम लोगों के बीच रखा है। इस पोस्ट में हमने जाना की पंचायत 3 कब रिलीज होने वाला है और इसके आगे का थोड़ा-थोड़ा कहानी के बारे में भी जाना।

 

 

 

Share this Article
Leave a comment