crossorigin="anonymous">     Shaitan Trailer Release: क्या अपनी बेटी को बचा पाएगा अजय देवगन?        src="https://cdn.ampproject.org/v0/amp-auto-ads-0.1.js">

Shaitan Trailer Release: क्या अपनी बेटी को बचा पाएगा अजय देवगन?

Rahul
8 Min Read

Shaitan Trailer Release शैतान फिल्म के पहली झलक को देखने के बाद लोगों को फिल्म के बारे में जानने का उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ गई थी। पहली झलक देख कर ही लोग फिल्म के दीवाने हो गए। शैतान फिल्म का ट्रेलर आज यानी की 22 फरवरी 2024 को रिलीज कर दिया गया है, फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद आपका भी रह कब जाएगा क्योंकि यह फिल्म एक जादू टोना वाले स्टोरी पर निर्भर करता है। अजय देवगन, ज्योतिका, आर माधवन और जानकी बोड़ीवाला स्टारर फिल्म शैतान के बारे में अजय देवगन ने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, खैर अभी चलिए बात करते हैं इनके ट्रेलर में क्या-क्या दिखाया गया है और इस फिल्म का कहानी क्या होने वाला है।

Shaitan Trailer Release 

Shaitan Trailer Release: क्या अपनी बेटी को बचा पाएगा अजय देवगन?
Shaitan Trailer Release

फिल्म शैतान का टीजर कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ था इस टीजर  को देखने के बाद फैंस के मन में फिल्म को लेकर काफी दिलचस्प जागी थी लोग फिल्म के ट्रेलर का काफी समय से इंतजार कर रहे थे फाइनली फैंस के दिलों  पर राज करने के लिए अजय देवगन का फिल्म शैतान का ट्रेलर आ गया है कुछ ही समय में ट्रेलर को ढेर सारे प्यार और सपोर्ट देखने को मिला है इससे यह तो साफ हो जाता है कि यह फिल्म सिनेमा घरों में अपना धमाल मचाने वाली है। फिल्म निर्माता ने हाल ही में फिल्म का पहला गाना खुशियां बटोर लो रिलीज किया था जिसको जुबिन नौटियाल द्वारा गया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह फिल्म एक तमिल और का हिंदी रीमिक्स होने वाला है जिसका नाम कैथी है।

Shaitan Movie Cast 

शैतान फिल्म के कास्ट की बात करें तो ट्रेलर में देखा गया था कि अजय देवगन ज्योतिका सरवाना,जानकी बोरीवाला, आर माधवन ट्रेलर में मुख्य किरदार के रूप में नजर आ रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन ने कबीर का किरदार निभाया है वही उसकी पत्नी का किरदार ज्योति का सरवाना तथा बेटी का किरदार जानकी बोरीवाला ने पूरा किया है। वही आर राघवन विलन का किरदार में है जो जादू टोना करने वाले शैतान है। उम्मीद लगाए जा रहा है कि अजय देवगन का यह फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी क्योंकि ट्रेलर के अनुसार इसका कहानी काफी बेहतर लग रहा है।

Shaitan Movie Director And Producer 

Shaitan Trailer Release: क्या अपनी बेटी को बचा पाएगा अजय देवगन?

Shaitan Movie Director And Producer

शैतान फिल्म को दिशा निर्देश विकास बहल द्वारा किया गया है, जिसे लेखक कृष्णदेव याग्निक है फिल्म को प्रोड्यूस खुद अजय देवगन , Jyoti Deshpande द्वारा किया गया है।

Shaitan Movie Release date

फिल्म के रिलीज डेट के लेकर बात करें तो यह फिल्म 8 मार्च को रिलीज किया जाएगा। फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म को हॉरर थ्रिलर बनाया है जिसमें अजय देवगन और राघवन ज्योतिका सरवाना जानकी बोरी वाला ने अपना अहम भूमिका निभाया है।

Watch Trailer …

Shaitan Trailer Story 

शैतान फिल्म एक हॉरर थ्रिलर फिल्म होने वाली है जिसका ट्रेलर 22 दिसंबर 2024 को रिलीज किया गया है रिलीज होने के कुछ समय बाद ही ट्रेलर को फैंस के द्वारा काफी सपोर्ट देखा गया है। ट्रेलर के अनुसार शैतान फिल्म के कहानी की बात करें तो सुरुआत एक शख्स के एक घर में बैठे होने से होती है. एक लड़की अपने पिता को घबराई आवाज में बता रही है कि उनके घर में कोई घुस आया है और निकल नहीं रहा. इस शख्स में कुछ गड़बड़ है. कुछ देर बाद शख्स का चेहरा सामने आता है. ये कोई और नहीं आर माधवन हैं, जो अजय देवगन और ज्योतिका के घर में घुस आए हैं. माधवन, देवगन से कहते हैं कि उन्हें 15 मिनट के लिए उनके घर में रुकना है, क्योंकि उनके फोन की बैटरी डेड है. इसके बाद वो उनके घर से जाने से ही मना कर देते हैं. इसमें उनका साथ अजय और ज्योतिका की बेटी जानकी बोड़ीवाला दे रही हैं. वो बोल रही है की ये घर से बिलकुल नहीं जायेगा। क्योंकि माधवन कोई आम इंसान नहीं, शैतान है और उसने जानकी को अपने वश में कर लिया है. जानकी, माधवन के इशारों पर नाच रही है. चाय पत्ती खाती, चाकू से अपने मां-बाप पर वार करती और घर में तोड़-फोड़ मचाती. माधवन, जानकी को उसके पेरेंट्स की मर्जी से ले जाना चाहते हैं, लेकिन अजय अपनी बेटी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं. फिट राघवन द्वारा अजय पर जानलेवा हमला किया जाता है और उसे लेकर इक जंगल में जता है जहां पर आदिवासी जैसा दिखने वाला ढेर सारा व्यक्ती शामिल है।

FAQS 

Is Shaitaan 2024 a remake?

शैतान फिल्म एक हॉरर थ्रिलर फिल्म होने वाली है जिसका ट्रेलर 22 दिसंबर 2024 को रिलीज किया गया है रिलीज होने के कुछ समय बाद ही ट्रेलर को फैंस के द्वारा काफी सपोर्ट देखा गया है। ट्रेलर के अनुसार शैतान फिल्म के कहानी की बात करें तो सुरुआत एक शख्स के एक घर में बैठे होने से होती है. एक लड़की अपने पिता को घबराई आवाज में बता रही है कि उनके घर में कोई घुस आया है और निकल नहीं रहा है वो पुरी तरह से कबीर के बेटी को अपने वश में कर लिया है। बात करे सैतान फिल्म रीमेक की तो, यह फिल्म तमिल भाषा में बनी फिल्म कैथी का हिंदी रीमिक्स होने वाला है।

शैतान हिंदी फिल्म में अभिनेता कौन हैं?

शैतान एक आगामी हिंदी फिल्म है। फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है और इसमें अजय देवगन, आर.माधवन, जानकी बोदीवाला और ज्योतिका मुख्य किरदार में होंगे। ब्लैक मैजिक के लिए चुने गए अन्य लोकप्रिय अभिनेता हितेन पटेल और मनोज आनंद हैं। खैर यह फिल्म 8 मार्च को सिनेमा घर में अपना बवाल मचाने वाली है इस फिल्म को शुरू से ही काफी ज्यादा प्यार मिलने वाला है क्योंकि जैसे ही शैतान का ट्रेलर रिलीज हुआ वैसे ही फैंस का प्यार देखने को मिला।

Also Read – Yodha OTT Release Date : सिनेमाघरों के बाद इस प्लेटफार्म पर रिलीज़ हाेगी सिद्धार्थ मल्होत्रा का फिल्म योद्धा.

Also Read – Lal Salaam OTT Release Date: लाल सलाम इस दिन हो रहा है OTT पर रिलीज।

Also Read – Top 10 Upcoming Bollywood Movies 2024 : फरवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक में निकलने वाली है दस जबरदस्त बॉलिवुड फिल्म, सारे का रिलीज डेट और नाम देखें।

Also Read – Sunflower Season 2 OTT Release Date, Trailer, Story : इस इसलिए जो रहा सनफ्लावर सीजन 2 जानें पूरी जानकारी।

 

 

 

 

 

 

Share this Article
Leave a comment