Smartphone launch in February दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों को फरवरी माह 2024 में निकलने वाले धमाकेदार फोन के बारे में बताने वाला हूं क्योंकि नए साल के शुरू होते ही बहुत सारी कंपनियों ने अपने-अपने फोंस को मार्केट में लॉन्च किया। जनवरी के माह में सैमसंग गैलक्सी S 24 सीरीज से लेकर गूगल पिक्सल के सीरीज तक वाले धमाकेदार फोन को लॉन्च किए गए परंतु फरवरी के माह में iQOO , Honor , Xiaomi , Samsung , Oppo , and Vivo . जैसे ब्रांड्स अपने फोन को मार्केट में लाने वाले हैं तो चालिए उनके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।
iQOO Neo 9 Pro
सबसे पहले iQOO Neo 9 Pro की बात करते हैं, तो इस फोन को कंपनी 22 फरवरी 2024 को भारत में लॉन्च करने वाली है,
Display:
फोन में डिस्प्ले की बात करें तो 6.78 inches (17.22 cm); AMOLED 1260×2800 px (453 PPI) ,144 Hz Refresh Rate रहेगी,
Camera:
अगर इस फोन की कैमरा की बात करें तो पीछे के कैमरा में Dual Camera Setup रहेगी जिसमे 50 MP Ultra-Wide Angle Camera दी जायेगी, वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए 8k @30fps Video Recording
Ram & storage
iQOO Neo 9 Pro में 12GB रैम, 512GB स्टोरेज सपोर्ट दिया जाता है।
iQOO Neo 9 Pro price in India:
iQOO Neo 9 Pro फोन की कीमत अनुमानतः 40000 रुपए तक हो सकती है।
Honor X9B 5G
Honor X9B 5G फोन 15 फरवरी 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो,6.78 inches (17.22 cm); AMOLED,1200×2652 px (429 PPI),120 Hz Refresh Rate रहेगा। फोटो शूट और रिकॉर्डिंग करने के लिए Triple Camera Setup 108 MP (upto 8x Digital Zoom) Wide Angle Primary Camera,5 MP Ultra-Wide Angle Camera,2 MP Macro Camera साथ रहेगा। इस फोन के अंदर आपको बैटरी सपोर्ट भी काफी अच्छा देखने को मिलेगा 5800 mAh बैटरी, 35W Fast Charging; USB Type-C port का सपोर्ट दिया जायेगा। आज के मॉडल युग में सेल्फी का प्रचार प्रसार काफी ज्यादा है इसलिए ऑनर कंपनी ने सेल्फी लेने के लिए भी कैमरा को काफी अच्छा बनाया है आपको इसके अंदर 16 MP Wide Angle Lens तथा Full HD @30 fps Video Recording सपोर्ट देखने को मिलेगा।
Vivo V30 5G.
Vivo V30 5G फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC द्वारा संचालित होगा और इसका वजन 185 ग्राम है।हैंडसेट ग्राम्स ओसियन ब्लू और एलिगेंट ब्लैक रंग में आ सकता है। माना जाता है कि Vivo V30 5G, Vivo S18 का रीब्रांड है, जो हाल ही में चीन में लॉन्च हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फोन में 2800×1260 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR10+ और 2800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। इसके अंदर f/1.88 अपर्चर, OIS, LED फ्लैश के साथ 50MP ओमनीविजन OV50E प्राइमरी सेंसर और f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड ओमनीविजन OV08D10 सेंसर हो सकता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 50MP का शूटर हो सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फोन का भारत में कीमत 33,990 तक हो सकती है।
Nothing Phone 2a,
यह फोन MediaTek Dimensity 7200 Octa core (2.8 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core) 8 GB RAM द्वारा संचालित होगा फोन के डिस्प्ले की बात करें तो 6.7 inches (17.02 cm); AMOLED 1080×2412 px (394 PPI) का सपोर्ट रहेगा। साथ ही साथ आपको 4500 mAh बैटरी, Fast Charging; USB Type-C port देखने को मिलेगा, बात करें कैमरा की तो पीछे के कैमरा में Dual Camera Setup 50 MP Wide Angle Primary Camera 50 MP Ultra-Wide Angle Camera देखने को मिलेगा, Nothing Phone 2a, का भारत में कीमत ₹ 36,990 तक हो सकती है।
Xiaomi 14 Ultra,
श्यओमी 14 अल्ट्रा फोन को कंपनी 26 से 29 फरवरी 2024 तक लॉन्च कई देगा। Xiaomi 14 Ultra फोन का भारत में कीमत 74,990. रुपए तक हो सकती है। Xiaomi 14 Ultra, के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो,
- क्वालकॉम का नवीनतम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC।
- 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की 2K AMOLED स्क्रीन।
- 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,180mAh की बैटरी।
- सुरक्षा के लिए अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर।
- हैंडसेट एंड्रॉइड 14 वर्जन पर चलेगा।
- प्राथमिक कैमरे के साथ लेईका समिलक्स लेंस।
- एक Sony LYT-900 50MP प्राथमिक कैमरा।
- 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस।
- एक 50MP Sony IMX8-सीरीज़ अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस।
- एक 50MP टेलीफोटो लेंस।
Oppo F25 5G
ओप्पो के इस फोन का कीमत ₹27,999 रुपए तक हो सकती है, फोन की डिस्प्ले की बात करें तो 6.5 inches (16.51 cm) का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें टच , Capacitive Touchscreen, Multi-touch रहेगा।
Oppo F25 5G Specifications
सबसे पहले इस फोन में कैमरा की बात करें तो,64MP + 8MP + 2MP का प्राइमरी कैमरा सपोर्ट रहेगा साथ ही सेल्फी लेने के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। ओप्पो का यह फोन Android 14 वजन पर काम करेगी, फोन को लंबे समय तक उपयोग करने के लिए 5000mAh का बैटरी सपोर्ट तथा साथ ही 67 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा, वही आपको इस फोन के अंदर 8GB रैम तथा 256 जीबी इंटरनल सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।
FAQs
1) February 2024 phone launch price
लीक के अनुसार फरवरी माह में under Rs 35,000 तक का फोन लांच होने वाला है
2) Which is the No 1 phone in world?
रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग एंड्राइड दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला एकमात्र मोबाइल फोन है, 2023 में 58.8 मिलियन इसका शिपमेंट था।
3)Which mobile is launching in january 2024?
जनवरी 2024 की माह में लांच होने वाले निम्न फोन है,
- Samsung Galaxy S24 series,
- Poco X6 series,
- Redmi Note 13 Series,
- Realme 12 Pro
Read more…
Conclusion
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने फरवरी माह में लांच होने वाली सारे फोन्स के बारे में बताया है, दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं धन्यवाद।