Top 10 Upcoming Bollywood Movies 2024 आज के नए मॉडल युग में फिल्म तो देखना पसंद करते ही हैं साथ में फिल्म के अंदर रोमांस और ऐक्शन का तहलका देखना बहुत पसंद करते हैं। कभी-कभी ऐसा हो जाता है की फिल्म हीरो की एक्टिंग पर भी निर्भर करता है, बीते समय में पठान, द केरला स्टोरी,12th फेल जैसे सुपरहिट मूवी को देखकर लोगों को बॉलीवुड पर फिर से भरोसा होने लगा है। इसी साल टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन के साथ फिल्म रिलीज होने वाला है। आज हम Top 10 Upcoming Bollywood Movies 2024 के बारे में जानने वाले हैं जो 2024 में लोगों को काफी आनंद पहुंचाने वाला है, लोग इस फिल्म को काफी इंजॉय के साथ दिखेंगे, तो चलिए उन सारे दसों फिल्मों के बारे में जानते हैं।
Crakk –
Aditya Datt के दिशा निर्देश में बनी क्रैक को 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरो में रिलीज किया जाएगा जिसमे विद्युत जामवाल, एमी जैक्सन, नोरा फतेही, जैकलीन फर्नांडीज, अंकित मोहन जैसे अभिनेता दिखने वाले हैं। इस फिल्म में विद्युत जामवाल का काफी एक्शन सीन देखने को मिलेगा। फिल्म में मैन एक्शन रोल पर विद्युत जामवाल नजर आने वाले हैं।
Yodha–
योद्धा एक आगामी हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका दिशा निर्देशन सागर अंबरे और पुष्कर ओझा ने किया है। यह फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में घूम मचाने के लिए तैयार है। योद्धा फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के तहत करण जौहर द्वारा निर्मित निर्मित है. फिल्म में मुख्य किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा निभाने वाले है। तथा फिल्म में इसका साथ दिशा पटानी, राशि खन्ना देने वाली है। इस फिल्म में सिद्धार्थ ऐसे ऑफ ड्यूटी सैनिक का भूमिका निभाने वाला है जो अपहरणताओं का मुकाबला करता है और यात्रियों को सुरक्षा करने के लिए मास्टरमाइंड योजना तैयार करता है।
Baby John –
बेबी जॉन थेरी अधिकारिक रूपांतरण है। जिसे दिशा निर्देश ए कालीश्वरन ने किया है। बेबी जॉन में वरुण धवन पहली बार एक्शन करते हुए नजर आएंगे जो देखने में काफी आश्चर्यजनक होगा। बेबी जॉन का जैसे ही पोस्टर रिलीज किया गया फैंस वरुण धवन के वाइल्ड लुक देखकर काफी खुश हैं। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ-साथ सान्या मल्होत्रा, वामिका गब्बी,जैकी श्रॉफ, उपेन्द्र लिमये, कीर्ति सुरेश, राजपाल नौरंग यादव, मणिकंदन के., शीबा चड्ढा, कमलेश सावंतमोर अपने अपने किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा।
Baster–
‘बस्तर’ फिल्म को निर्देश सुदीप्तो सेन ने ने किया है जो विपुल शाह के द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में द केरल स्टोरी से फेमस हुई एक्ट्रेस अदा शर्मा दिखने वाली है। बस्तर सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म है जिसमें पूर्णता देसी रूप से एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म में अदा शर्मा और इंदिरा तिवारी की प्रमुख भूमिका है जो बिहार झारखंड और छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित क्षेत्रों पर आधारित है। और यह फिल्म 15 मार्च 2024 को रिलीज़ किया जाएगा।
Top 10 Upcoming Bollywood Movies 2024
में ध्यान देना योग्य बात यह है कि तीन धमाकेदार फिल्म Yodha,Buster,Baby John एक ही दिन रिलीज होने वाली है, अब देखना यह है कि इन तीनों फिल्मों में से कौन सा फिल्म आगे निकलता है।
Bade Miyan Chote Miyan–
Ali Abbas Zafar द्वारा निर्देशित फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 10 अप्रैल 2024 को रिलीज किया जाएगा जिसमें मुख्य भूमिका पर टाइगर्स श्रॉफ और सुपरस्टार अक्षय कुमार दिखने वाले हैं। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, रोनित बोस रॉय और अलाया एफ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। आपको बड़े मियां छोटे मियां का पुराने फिल्म अमिताभ बच्चन और गोविंद तो याद ही होगा उसे फिल्म में अमिताभ बच्चन और गोविंदा का डबल रोल था कुछ ऐसा ही बड़े मियां छोटे मियां 2024 के फिल्म में भी होने वाला है उम्मीद है कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का डबल रोल फिल्म में दिखेगा।
Kill–
किल फिल्म को दिशा निर्देश निखिल नागेश भट्ट ने किया है. जिसे सिनेमाघरों में 10 अप्रैल 2024 को रिलीज किया जाना है। इस फिल्म में लक्ष्य लालवानी, तान्या मानिकतला, राघव जुयाल मुख्य भूमि का निभाते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म एक कमांडो पर आधारित है जो अपने प्रेमिका से मिलने ट्रेन पर चढ़ता है इसी ट्रेन में कुछ डाकू लूटपाट और अपहरण मचाने की इरादे से चढ़ते हैं।
Vedaa –
वेदा फिल्म को असीम अरोड़ा द्वारा लिखा गया है जिसे निर्देश निखिल आडवाणी कर रहे हैं और निर्माता मनीषा आडवाणी और माधुरी भोजवानी है। मेकर्ष की तरफ से यह सुनिश्चित किया गया है कि यह फिल्म 12 जुलाई 2024 को रिलीज किया जाएगा जिसमें जॉन अब्राहम एक्शन करते हुए नजर आएंगे जॉन अब्राहम का साथ देने के लिए तमन्ना भाटिया और शर्वरी बाघ मौजूद रहेगी।
Singham Again –
सिंघम अगेन फिल्म को दिशा निर्देश रोहित शेट्टी के द्वारा दिया जा रहा है। इस फिल्म का डायलॉग मिलाप जावेरी शांतनु श्रीवास्तव लिखा जा रहा है, फिल्म में दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, करीना कपूर, रणवीर सिंह, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, जकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर, श्वेता तिवारी नज़र आयेंगे। फिल्म सिंघम अगेन में विलन का किरदार लॉर्ड अर्जुन कपूर निभाने वाले हैं उनके कैरेक्टर को फिल्म में शैतान की तरह दिखाया जाएगा इनके आतंक को रोकने के लिए फिल्म में सिंघम सिंबा सूर्यवंशी सत्य और शक्ति नजर आएंगे। सिंघम अगेन को 15 अगस्त 2024 को रिलीज किया जाना है।
Tehran –
इस फिल्म को रूसी-यूक्रेनी संघर्ष की एक सत्य घटना पर आधारित बताई जा रही हैं । तेहरान अरुण गोपालन के निर्देश में बनी फिल्म है जिसमें जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका निभाते भी नजर आ रहे हैं उसका साथ देने मानुषी छिल्लर भी नज़र आयेगी। तेहरान फिल्म का रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आया है परंतु फिल्म निर्माता ने इस फिल्म को 2024 में रिलीज करने का सोचा है।
Deva –
देव एक हिंदी आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है जिसका दिशा निर्देश रोशन एंड्रयूज तथा इसका लेखक बॉबी, हुसैन दलाल, संजय है। देवा फिल्म में शाहिद कपूर कुब्रा सैत, पूजा हेगड़े, प्रवेश राणा, पावेल गुलाटी मोरे मुख्य भूमिका पर नजर आने वाले हैं। निर्देशक द्वारा यह घोषित किया गया कि इस फिल्म को देवा (11 अक्टूबर 2024) को रिलीज किया जाएगा।
Kuchh khatta Ho jaye Box office Collection,Story,Review In Hindi & more
Conclusion
आज के इस पोस्ट में हमने देखा Top 10 Upcoming Bollywood Movies 2024 – हमने जाना कि कौन-कौन से ऐसे 10 फिल्म है जो 2024 में अपना धमाल मचा सकता है। जिसमें फरवरी से लेकर दिसंबर तक Top 10 फिल्म है। इन सारे फिल्मों का मैं रिलीज डेट इसमें बता दिया है अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से साझा करें धन्यवाद।
- Deva
- Tehraan
- Crakk
- Baby John
- Singhan Again
- Baster
- Yodha
- Kill
- Vedaa
- Bade Miyaan Chhote Miyaan