crossorigin="anonymous">     Upcoming Bikes February 2024 : 2024 में आ रहा है ये धांसू बाइक जाने सारे फीचर।        src="https://cdn.ampproject.org/v0/amp-auto-ads-0.1.js">

Upcoming Bikes February 2024 : 2024 में आ रहा है ये धांसू बाइक जाने सारे फीचर।

Rahul
10 Min Read

Upcoming Bikes February 2024 फरवरी का महीना बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इस महीने में बहुत ही धांसू धांसू मोटरसाइकिल लांच होने वाली है। बाइक का शौक रखने वाले व्यक्ति के लिए फरवरी 2024 का महीना सुख भरा होने वाला है। इस महीने में hero, बेनली,suzuki जैसे कंपनी अपनी अपनी बाइक बाजार में लॉन्च करने वाले हैं। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप देखते हैं कि कौन-कौन से बाइक फरवरी माह में लांच होने वाले हैं।

Ampere Magnus EX 

Upcoming Bikes February 2024 : 2024 में आ रहा है ये धांसू बाइक जाने सारे फीचर।
Photo Credit ~Main Owner

Ampere Magnus EX  का भारत में ऑन द रोड कीमत 1.05 Lakh रूपया तक हो सकता है। जब आप इसे EMI के द्वारा खरीदना चाहते हैं तो आपको ₹ 3,156 पर महीने पे करने पड़ेंगे। आप सभी के जानकारी के लिए बता दे कि यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटी होने वाला है, जिसका चार्जिंग समय 6-7 घंटे तक रहेगी। एक बार पूरी तरीके से चार्ज करने के बाद आप इस पर 121 km तक की यात्रा कर पाएंगे। Ampere Magnus EX में आगे की ओर ड्रम ब्रेक तथा पीछे की ओर भी ड्रम ब्रेक ही लगाया जाएगा। यह स्कूटर मार्केट में पांच रंगों की विकल्प में देखने को मिलेगा।

  • Graphite Black
  • Metallic Red
  • Galatic Grey
  • Ocen Blue
  • Galacial White

Ampere Magnus EX Specifications

एम्पीयर मैगनस एक्स के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, स्कूटर में आगे और पीछे की ओर कॉम्बी ब्रेक सिस्टम देखने को मिलेगा। ब्रेक के ठीक पीछे नंबर प्लेट तथा इंडिकेटर भी साथ में दिया जाएगा। एम्पीयर मैगनस एक्स के बैटरी का वारेंटी 3 साल तक रहेगी जिसमें आप 30000 किलोमीटर तक यात्रा कर पाएंगे। इसके अंदर गति मापने वाला एक यंत्र दिया जाएगा जिसको पूरी तरीके से डिजिटल रुप में बनाया गया है।

Hero maverick 440

Upcoming Bikes February 2024 : 2024 में आ रहा है ये धांसू बाइक जाने सारे फीचर।
Photo Credit ~Main Owners

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पता चला है कि hero maverick 440 बाइक का कीमत अनुमानित 1,80,000 – ₹ 2,00,000  लाख रुपैया तक हो सकती है। हीरो का यह धमाकेदार बाइक का लुक और डिजाइन इतना आकर्षित है कि कोई भी देख कर इसपे मोहित हो जाएगा। hero maverick 440 15 फरवरी को भारत में लॉन्च हो सकती है। इस बाइक के आगे और पीछे डिस्क ब्रेक का सुविधा दिया गया है। हालांकि इस बाइक का बुकिंग कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी। Hero maverick 440 पांच रंगों के विकल्प में शामिल रहेंगे।

Hero Mavrick 440 Specifications

हार्लि-डेविडसन X440 पर है आधारित है जिसमे 440cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जिसमे 7.6 ps का पॉवर शामिल है मैवरिक 440 में बड़ा फ़्यूल टैंक, गोल हेडलैम्प, एलईडी प्रोजेक्टर सेटअप, एच-आकार के डीआरएल्स और सिंगल-पीस सीट जैसे फ़ीचर्स हैं।  साथ ही बाइक को मॉडलिंग दिखाने के लिए उसमे स्मार्टफोन के माध्यम से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स भी शामिल हो सकती है। इस बात पे आप ध्यान दे की कंपनी के तरफ से अभी कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुआ है।

suzuki v strom 800DE

Upcoming Bikes February 2024
Upcoming Bikes February 2024

suzuki v strom 800DE का कीमत 11,00,000 – ₹ 12,00,000 लाख रुपया तक है। उम्मीद है क्या फोन भारतीय मार्केट में फरवरी माह में लॉन्च हो जाएगी इसका इंजन तथा स्पेसिफिकेशन काफी तगड़ा दिया गया है। सुजुकी का यह बाइक अन्य बाइक की तुलना में कुछ अलग ही दिखता है, सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट के साथ-साथ वॉइस एसिस्ट टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स मिलने की संभावना है। सुजुकी की बाइक में सेफ्टी का ख्याल रखते हुए ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, मल्टीपल राइड मोड जैसी सुविधा मिलने की पूरी संभावना है।

suzuki v strom 800DE Specifications

चलिए suzuki v strom 800DE के specifications पर एक नजर डालते हैं – इसमें 776cc लिक्विड कोल्ड पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसका फ्यूल टैंक कैपेसिटी 20 litres है, मतलब की आप इसके फ्यूल टैंक में 20 लिटर्स तक ही फ्यूल भर पाएंगे।  सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE काम ब्रेकिंग सिस्टम डुएल चैनल एब्स है जिसमें आगे तथा पीछे की ओर डिस्क ब्रेक का उपयोग किया जा रहा है,इसके अंदर ऑडोमीटर और स्पीड मापने वाला यंत्र डिजिटल रूप से कार्य करेगा। इसके डिजाइनिंग की बात करें तो इसमें एक लंबवत-माउंटेड ट्विन-पॉड हेडलाइट, सेमी-फेयरिंग, बीक-स्टाइल फ्रंट, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, 20-लीटर मस्कुलर ईंधन टैंक, स्टेप-अप सीट के साथ आकर्षक डिजाइन देखने को मिलने वाला है, परंतु सुजुकी का यह बाइक मार्केट में तीन रंगों के रूप में उपलब्ध कराया जा रहा है–

  • Champion Yellow
  • Glass Mat Mechanical Gray
  • Glass Sparkle Black

FAQS

Which bike is best to buy in 2024?

यहां पर 10 बाइक है जो 2024 में सबसे बेस्ट में से है। तो आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं।

  1. Yamaha MT 15          –Rs. 1.68 – 1.73 Lakh*
  2. Royal Enfield Classic 350    – Rs. 1.93 – 2.25 Lakh*
  3. Hero Splendor Plus     –Rs. 75,141 – 77,986*
  4. Hero Xtreme 125R    – Rs. 95,000 – 99,500*
  5. Yamaha R15 V4      – Rs.1.68 – 1.73 Lakh*
  6. Honda Activa 6G     –Rs.76,234 – 82,734*
  7. Hero Xtreme 125R     –Rs.95,000 – 99,500*
  8. Royal Enfield Hunter 350      –Rs.1.50 – 1.75 Lakh*
  9. Royal Enfield Continental GT 650 – Rs.3.19 – 3.45 Lakh*
  10. Honda SP 125        –86,017 – 90,567* लाख

Which bike is used in KGF?

Hero Karizma R एक ऐसा बाइक है जिसे साउथ की सुपरहिट फिल्म केजीएफ में रॉकी भाई ने use किया था तभी से लोगों के मन में यह सवाल जरूर से आया होगा की रॉकी भाई कौन से बाइक का इस्तेमाल करते थे केजीएफ चैप्टर 1 में।

Which bike is king?

सभी बाइक में अगर किसी बाइक का वर्चस्व ज्यादा है तो वह है रॉयल एनफील्ड। रॉयल एनफील्ड बाइक को भारत में मोटरसाइकिलों का राजा कहा जाता है। रॉयल एनफील्ड एक ब्रिटिश और भारत का कोलैब ब्रांड है जो 1949 से ही अपना जलवा बिखेर रही है इस मोटरसाइकिल पर बैठने के बाद काफी कूल महसूस होता है।

Which is India’s No 1 chapri bike?

भारत जैसे महान देश में छपरियों की कमी नहीं है हर गली हर नुक्कड़ में आपको एक छपरी जरूर से देखने को मिल जाएगा। इन छापरियों के पास KTM जैसे ब्रांड का बाइक देखने को मिलेगा, सीधे तौर पर बोलूं तो इंडिया का नंबर वन छापरी बाइक KTM को कहा जाता है। हालांकि KTM में 125 ड्यूक से लेकर साहसिक केटीएम 390 एडवेंचर तक, सभी मौजुद है और पूरे भारत में ktm मौजूद हैं।

Which 125cc bike is launched in India in 2024?

Top 5 Bikes जो 125 cc में आते हैं।

  1. Husqvarna Vitpilen 125–  Rs. 1.35 Lakh*
  2. Yamaha XSR125           –Rs. 1.35 Lakh*
  3. TVS ADV               –Rs. 1.50 Lakh*
  4. Lambretta V125     –Rs. 1 Lakhh*
  5. Husqvarna Svartpilen 125 – Rs.1.35 Lakh

Read more 

Also Read – Best Electric Scooters Under 1.5 Lakh: 1.5 Lakh में मिलेगी यह बेस्ट स्कूटर जानें क्या है इसकी खास फीचर।

Also Read – Hero Xoom 125R Price In India & Launch Date: Design, Engine, Features & more

Itel P55 5G,Itel P55 Launch Date In India,Itelp 55 Specifications: 10000 की बजट में निकला सबसे सस्ता 5G फोन जाने सारे फीचर्स।

Conclusion––

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने देखा कि फरवरी माह में कौन-कौन सी बाइक लांच होने वाले हैं और इन बाइक का स्पेसिफिकेशन क्या है। बाइक में क्या-क्या डिजाइन लगा है और इन सारे बाइक का कीमत कितना रहने वाला है इन सभी बातों का हमने बहुत ही अच्छी तरीके से इस पोस्ट में जिक्र किया है तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर से शेयर करें । धन्यवाद!

 

Share this Article
Leave a comment