crossorigin="anonymous">     upcoming smartphone in march 2024: मार्च महीने में लॉन्च होगी ये सस्ता धमाकेदार फोन कीमत बस इतना।        src="https://cdn.ampproject.org/v0/amp-auto-ads-0.1.js">

upcoming smartphone in march 2024: मार्च महीने में लॉन्च होगी ये सस्ता धमाकेदार फोन कीमत बस इतना।

Rahul
9 Min Read

upcoming smartphone in march 2024 फरवरी महीना में हमने देखा कि बहुत सारी कंपनियों ने नए नए मॉडल के साथ अपने स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया, जिसमे oppo से लेकर विवो तक जैसे बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल थी। परंतु आज हम बात करने वाले हैं की मार्च महीने में कौन-कौन से फोन भारत में लॉन्च किया जाना है। कुछ बड़ी कंपनियों ने अपने सेगमेंट के दौरान घोषणा किया था कि वह अपने स्मार्टफोन को मार्च महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च करेंगी जिसमें Oppo F25 Pro 5G तथा Nothing Phone 2a जैसे धमाकेदार फोन का नाम शामिल है। तो चलिए देखते हैं कि यह मार्च का महीना फोन लवर के लिए कितना अच्छा होने वाला है, और कौन-कौन से फोन मार्च में भारतीय बाजार में दस्तक देगी।

Nothing Phone (2a)

upcoming smartphone in march 2024: मार्च महीने में लॉन्च होगी ये सस्ता धमाकेदार फोन कीमत बस इतना।
Nothing phone 2a

upcoming smartphone in march 2024 के लिस्ट में सबसे पहला नाम है नथिंग फोन टू ए का। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पता लगा है कि स्मार्टफोन को 5 मार्च 2024 को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। अगर आपका बजट मीडियम में है तो आप इस फोन को आसानी से परचेस कर पाएंगे क्योंकि कंपनी ने इसका कीमत ₹ 31,990 रुपया निर्धारित किया है। Nothing Phone (2a) के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आपको इसमें 6.7 इंच का AMOLED display दिया जाएगा। जिसमे 1080×2412 px (394 PPI),120 Hz Refresh Rate शामिल रहेगा। इस मॉडल में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 50 एंपियर का प्राइमरी कैमरा तथा 50 एंपियर का वाइड एंगल कैमरा शामिल रहेगा। फ्रंट कैमरा की बात करें तो 32 एंपियर का फ्रंट कैमरा शामिल है जिसके साथ Full HD @30 fps Video Recording दिया जाएगा। कंपनी ने नथिंग फोन 2a में चार्जिंग सपोर्ट का भी काफी बेहतर ढंग से ध्यान रखा है उन्होंने इसमें 4500 Mah का बैटरी दिया है जिसे चार्ज करने हेतु 45 W का फास्ट चार्जिंग साथ में शामिल रहेगा जो USB Type-C port रहेगा।

Realme 12+ 5G 

upcoming smartphone in march 2024: मार्च महीने में लॉन्च होगी ये सस्ता धमाकेदार फोन कीमत बस इतना।
Realme 12+ 5G

Realme 12+ 5G फोन को कंपनी 6 मार्च को भारत में लॉन्च करेगी, कंपनी ने खुद इस डेट को अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव किया है। Realme 12+ 5G फोन में Sony LYT-600 OIS लेंस दिए जाएंगे। स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Amold डिस्पले के साथ 1800 × 2400 pixels resolution and a 120Hz refresh rate. दिया जाएगा। कंपनी के द्वारा इसमें 12gb रैम तथा 256 जीबी इंटरनल सपोर्ट दिया जा सकता है जिसका कीमत 20,000 के आस पास हो सकता है। कंपनी द्वारा फोन का रिलीज डेट ही खुलासा हुआ है परंतु इसका सारा सटीक स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्च डेट के बाद ही प्राप्त होगा।

Oppo F25 Pro 5G 

upcoming smartphone in march 2024: मार्च महीने में लॉन्च होगी ये सस्ता धमाकेदार फोन कीमत बस इतना।
Oppo F25 Pro 5G 

Oppo F25 5g Launch Date ओप्पो फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए ओप्पो के तरफ से बहुत बड़ी खुशखबरी निकाल कर सामने आ रही है। ओप्पो ने हाल ही में थाईलैंड में ओप्पो रेनो 11F स्मार्टफोन की घोषणा की है। परंतु उसके बाद ओप्पो ने Oppo F25 5g launch date in india का भी पुष्टि कर दिया है। लिक रिपोर्ट के अनुसार ओप्पो f25 5G में धमाकेदार कैमरा मिलने वाला है जिसमें 64 मेगापिक्सल का मैन कैमरा रहेगा साथ में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा रहेगा। ओप्पो f23 को कंपनी ने 27,999 की कीमत पर भारत में लॉन्च किया था, इस प्रकार से उम्मीद लगाए जा रहा है कि ओप्पो f25 5G फोन का कीमत भी के आसपास ही या 27,999 हो सकता है। फोन के अंदर आपको 6.7 इंच का AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले होने का उम्मीद है, जिसका स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 2412 × 1080 pixels होगा। साथ ही स्क्रीन एस्पेक्ट ratio – 20:9 होगा।

Vivo V30 Pro 

upcoming smartphone in march 2024
upcoming smartphone in march 2024

Vivo V30 Pro फोन को लेकर मार्केट में अभी काफी जोरों शोरों से चर्चे चल रहीं हैं। Vivo का यह फोन “Mediatek Dimensity 8200” चिपसेट के साथ मार्केट में आने वाली है, वीवो अपने फोन में पहली बार revolutionary camera लगाने रही हैं जो अपने फोन विवो S18 के ठीक विपरीत मॉडल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दीया जा रहा है। ट्रिपल कैमेरा में 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50MP पोर्ट्रेट टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी लेने के लिए सिंगल कैमरा 50 एमपी का वाइड एंगल कैमरा दिया जाता है जिसका फीचर ड्यूल एलईडी फ्लैश एचडीआर है। वीवो का बॉडी डाइमेंशंस 164.4 x 75.1 x 7.5 mm (6.47 x 2.96 x 0.30 in) है और जब साथ में इसका वजन माप गया तो परिणाम 188 ग्राम निकलकर सामने आया। और इसका थिकनेस 7.5 देखा जा रहा है यह फोन Android 14 वजन पर काम करेगी जिसमें 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया जा रहा है। Vivo V30 को भारतीय बाजार में 28 मार्च 2024 को लांच किया जा सकता है।

Samsung Galaxy A55 5G

upcoming smartphone in march 2024
Samsung Galaxy A55 5G

Samsung Galaxy A55 5G फोन मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताह में लांच होने की उम्मीद है जिसका कीमत ₹39,990 रुपइया होगा। इस स्मार्टफोन मॉडल में 6.5 इंच का सुपर एमोलेड स्क्रीन के साथ 120 H Z रिफ्रेश रेट होल डिस्पले दिया जाएगा जो एक स्मॉल टाइप का रहेगा। फोन में कैमरा के रूप में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है जिसमें 50 MP + 12 MP + 5 MP का primary कैमरा के साथ 4k वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम भी शामिल रहेगा। वही फ्रंट के कैमरा में 32 एंपियर का कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें काफी हद तक अच्छी क्वालिटी में आप सेल्फी ले पाएंगे। चलिए फोन के बैटरी वेरिएंट की बात कर लेते हैं तो इसमें 5500 MAH का बैटरी वेरिएंट रहेगा जिसे चार्ज करने के लिए 45 W का चार्जर सपोर्ट शामिल रहेगा।

Xiaomi 14 

upcoming smartphone in march 2024
Xiaomi 14 

Xiaomi 14 सीरीज के स्मार्टफोन इस क्षेत्र में 7 मार्च को लॉन्च होने वाले हैं। Xiaomi 14 के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.36-इंच OLED screen के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया जाएगा। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC पर चलता है और इसमें ट्रिपल कैमरा सिस्टम है, जिसमें प्राथमिक 50-मेगापिक्सल लेंस, 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर और 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है।

Also Read – Xiaomi 14 Ultra Launch Date in india, Price, Specifications: इस दिन रिलीज हो रही है Xiomi का यह ट्रिपल कैमरा वाला फोन।

Also Read – Oppo F25 5g launch date in india, Price, Specifications,Design

Xiaomi 14 Ultra Launch Date,Price,Design शिओमी का यह फोन आईफोन 15 तथा Oneplus को देगा टक्कर।

Read more – Vivo V30 Pro Launched Date, Price, Specifications Vivo V30 Pro में मिलेंगे ये महंगे फीचर्स जाने पुरी जानकारी।

Conclusion 

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने देखा कि मार्च महीने में कौन-कौन से स्मार्टफोन भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है जिसमें मैं निम्न मोबाइल फोन के बारे में बताया है।

  1. Nothing Phone (2a)
  2. Realme 12+ 5G
  3. Oppo F25 Pro 5G
  4. Vivo V30 Pro
  5. Samsung Galaxy A55 5G
  6. Xiaomi 14

 

 

Share this Article
Leave a comment