crossorigin="anonymous">     Xiaomi 14 Ultra Launch Date in india, Price, Specifications: इस दिन रिलीज हो रही है Xiomi का यह ट्रिपल कैमरा वाला फोन।        src="https://cdn.ampproject.org/v0/amp-auto-ads-0.1.js">

Xiaomi 14 Ultra Launch Date in india, Price, Specifications: इस दिन रिलीज हो रही है Xiomi का यह ट्रिपल कैमरा वाला फोन।

Rahul
9 Min Read

Xiaomi 14 Ultra फोन के बारे में कई दिनों से लगातार चर्चे चल रही है, कि यह फोन भारत में कब लांच किया जाएगा। श्यओमी फोन को पसंद करने वालों के लिए फाइनली खुशखबरी का दिन आ ही गया है क्योंकि शिओमी कंपनी ने इस बात का पुष्टि कर दिया है कि यह फोन भारत में कब लॉन्च होने वाला है। श्यओमी 14 अल्ट्रा फोन को 22 फरवरी यानी की आज के दिन चीन में लॉन्च किया जाएगा जिससे हमें इस बात की संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी की यह फोन भारत में कब तक में लॉन्च हो सकता है। Xiaomi 14 Ultra को पहले से बेहतर डिजाइन तथा कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में 6.73 इंच का 120Hz AMOLED स्क्रीन मिलती है, और ये HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है. कीमत की बात करें तो फोन का कीमत 50,000 से लेकर ₹70,000 रूपए तक हो सकती हैं। परंतु इस बात पर ध्यान जरूर दें कि यह कीमत अलग-अलग वेरिएंट के लिए निर्धारित रहेगा। Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें OIS और Leica Summilux ऑप्टिकल लेंस के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर है।

Xiaomi 14 Ultra Launch Date in india

Xiaomi 14 Ultra Launch Date in india, Price, Specifications
Xiaomi 14 Ultra Launch Date in india

श्यओमी 14 अल्ट्रा फोन को 22 फरवरी यानी की आज के चीन दिन में लॉन्च किया जा रहा है, Xiomi 14 ultra भारत में मार्च महीने में लांच किया जा सकता है। क्योंकि स्मार्टफोन के निर्माता ने 19 फरवरी को अपने ट्विटर (X) पर एक पोस्ट साझा करके फोन के डिजाइन की थोड़ी सी झलक दिखाई थी। खैर यह फोन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुशार 7 मार्च तक में रिलीज होने की उम्मीद है।

Xiaomi 14 Ultra Price in India

श्यओमी 14 अल्ट्रा की कीमत की बात करें तो इसका कीमत 50000 से ₹70000 रुपैया तक हो सकता है यह कीमत अलग-अलग रैम और स्टोरेज के लिए निर्धारित किया जाएगा। कंपनी ने अभी तक भारत में इसका खुलासा नहीं किया है इसलिए इसके कीमत में थोड़ी बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है।

Xiaomi 14 Ultra Specifications

चलिए अब Xiaomi 14 Ultra फोन के सारे स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं कि इस फोन में क्या-क्या फीचर दिया गया है। और यह फोन चीन में किस वेरिएंट पे लॉन्च किया गया है।

Xiaomi 14 Ultra Display–

इस फोन में 6.73 इंच का 120Hz AMOLED स्क्रीन मिलती है, और ये HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास का सपोर्ट दिया जाएगा, डिस्प्ले का resolution 1440 x 3200 पिक्सेल, 20:9 अनुपात (~521 PPi Density) रहेगा।

Xiaomi 14 Ultra Camera –

Xiaomi 14 Ultra की अपनी कोई जानकारी के अनुसार मॉडल में कैमरा के तौर पर प्राइमरी कैमरा में ट्रिपल कैमरा सेटअप किया जाएगा जिसमें,

Rear camera – 50 MP, f/1.6 or f/4.0, 23mm (wide), 1.0″-type, 1.6µm, multi-directional PDAF, Laser AF, OIS 50 MP, f/3.0, 120mm (periscope telephoto), 1/2.51″, Dual-Pixel PDAF, OIS, 5x optical zoom 50 MP, f/1.8, 75mm (telephoto), 1/2.51″, Dual-Pixel PDAF, OIS, 3.2x optical zoom 50 MP, f/1.8, 12mm, 122˚ (ultrawide), 1/2.51″, Dual-Pixel PDAF TOF 3D, (depth)

हाई पावर वीडियो क्वालिटी के लिए इसमें 8K@24fps, 4K@24/30/60fps, सपोर्ट दिया जाता है।

सेल्फी लेने के लिए इसके फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाता है जिससे आप एक अच्छी फोटो खींच सकते हैं।

Xiaomi 14 Ultra Bsttery –

Xiaomi 14 Ultra Launch Date in india, Price, Specifications: इस दिन रिलीज हो रही है Xiomi का यह ट्रिपल कैमरा वाला फोन।
Photo Credit ~ Main Owner/ Xiomi Official website

श्यओमी 14 अल्ट्रा में बैटरी पावर के लिए 5300 MAH बैटरी सपोर्ट दिया जाता है जिसको चार्ज करने के लिए 90 W या 50 W का वायरलेस चार्जर भी शामिल है। जिसके बदौलत न केवल फास्ट चार्ज होगा बल्कि फोन लंबे समय तक चलेगी भी।

Xiaomi 14 Ultra Ram And Storage–

Xiaomi 14 Ultra में भिन्न भिन्न प्रकार के रैम स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलेगा

  1. 256GB storage 12GB RAM,
  2. 256GB storage 16GB RAM,
  3. 512GB storage 16GB RAM,
  4. 1TB 16GB RAM

  UFS 4.0

इसके साथ किसी भी प्रकार का मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं दिया जाएगा।

Xiaomi 14 Ultra Network And Connectivity

इस मॉडल के फोन में 3G 4G तथा 5G का नेटवर्क सपोर्ट रहेगा जिसमें आप ड्यूल सिम यूज कर पाएंगे। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसके अंदर NFC, Bluetooth 5.4, Wi-Fi 7, Connectivity सपोर्ट साथ में दिया जाएगा।

Xiaomi 14 Ultra Design And Features–

श्यओमी 14 अल्ट्रा फोन का मोटाई 9.2mm है जिसका वजन 220 ग्राम है। फोन की डिस्प्ले के ऊपर विंड ग्लास फ्रंट गोरिल्ला ग्लास का सेफ्टी दिया जाता है तथा साथ ही इसके बैक साइड पर लेदरबैक का अल्युमिनियम फ्रेम दिया जा सकता है। हालांकि कंपनी के द्वारा अभी तक कोई भी ऑफीशियली जानकारी नहीं दिया गया है हो सकता है कि इसका लॉन्चिंग डेट तथा कीमत बदल जाए।

Xiaomi 14 Ultra Launch Date in india, Price, Specifications
Photo Credit ~ Main Owner/ Xiomi Official website

FAQS 

क्या Xiaomi 14 भारत आ रहा है?

Xiomi 14 ultra भारत में मार्च महीने में लांच किया जा सकता है। क्योंकि स्मार्टफोन के निर्माता ने 19 फरवरी को अपने ट्विटर (X) पर एक पोस्ट साझा करके फोन के डिजाइन की थोड़ी सी झलक दिखाई थी। खैर यह फोन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुशार 7 मार्च तक में रिलीज होने की उम्मीद है।

Xiaomi 14 Ultra की भारत में कीमत क्या है?

शिओमी 14 अल्ट्रा का कीमत भारत में अलग अलग वेरिएंट में देखने को मिल सकता है। लेकिन इसका अनुमानित कीमत 50 हजार से 70 हजार के बीच में हो सकती है ।

Xiaomi 14 Ultra का डिजाइन क्या है?

डिजाइन के मामले में फोन को पीछले Xiomi फोन से काफी बेहतर बनाया गया है। इसके स्क्रीन में 6.7 इंच का almod डिसप्ले दिया गया है जिसके प्रोटेक्शन के लिए स्क्रीन के उपर गोरिल्ला ग्लास लगाया जा सकता है, फोन के पीछे कवर की बात करे तो उसमे लेदर बैग का Aluminium फ्रेम दिया जा सकता। भारत में यह फोन 2 कलर वेरिएंट में दिखाई देने वाला है , पहला व्हाइट और दुसरा ब्लैक।

Read more – Oppo F25 5g launch date in india, Price, Specifications,Design 

Xiaomi 14 Ultra Launch Date,Price,Design शिओमी का यह फोन आईफोन 15 तथा Oneplus को देगा टक्कर।

Vivo V30 Pro Launched Date, Price, Specifications Vivo V30 Pro में मिलेंगे ये महंगे फीचर्स जाने पुरी जानकारी।

iQOO Neo 9 Pro Launched Date, Specifications: इस तारीख को निकलने वाला है iQOO Neo 9 Pro।

Conclusion

Xiaomi 14 Ultra चाइना द्वारा निर्धारित एक upcoming फोन है, जिसे आज यानी की 22 फरवरी 2024 को चीन में लॉन्च किया जाएगा। और यह मोबाईल फोन जल्द ही भारत में भी लॉन्च होने वाली है। हमने आज के इस पोस्ट में Xiomi 14 अल्ट्रा के बारे में सारे महत्वपूर्ण टॉपिक पर बात किया जो आपको जानना बेहद जरूरी है। खैर अगर इसमें कुछ त्रुटी हुई होगी तो आप मुझे माफ कर देना, और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ साझा जरुर से कर देना, धन्यवाद!

 

 

Share this Article
Leave a comment