Yodha OTT Release Date सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म का अभी लगातार कई दिनों से चर्चा चल रहे हैं यह फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। परंतु सिनेमा घर में रिलीज होने से पहले ही फिल्म को किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाना है उसकी चर्चा भी चल रहा है।योद्धा एक आगामी हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका दिशा निर्देशन सागर अंबरे और पुष्कर ओझा ने किया है। यह फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में घूम मचाने के लिए तैयार है। योद्धा फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के तहत करण जौहर द्वारा निर्मित है. फिल्म में मुख्य किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा निभाने वाले है। तथा फिल्म में इसका साथ दिशा पटानी, राशि खन्ना देने वाली है। इस फिल्म में सिद्धार्थ ऐसे ऑफ ड्यूटी सैनिक का भूमिका निभाने वाला है जो अपहरणताओं का मुकाबला करता है और यात्रियों को सुरक्षा करने के लिए मास्टरमाइंड योजना तैयार करता है। चलिए मैं आपको बताता हूं कि OTT रिलीज को लेकर क्या खुलासा हुआ है इस फिल्म के बारे में।
Yodha Movie Cast –
योद्धा एक आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो 15 मार्च 2024 को रिलीज किया जाना है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी, राशि खन्ना,सैमी जोनास हेनी,राहुल चौधरी, कर्नल रवि शर्मा,अमित सिंह ठाकुर, शारिक खान, मनीष वर्मा, सिद्धार्थ कुमार चौधरी अपने-अपने किरदार निभाते हुए नजर आएंगे वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा भरपूर एक्शन के साथ ऑडियंस का मन बहला कर रखेगा।
Yodha Movie Director & Producer –
योद्धा फिल्म का दिशा निर्देशन सागर अंबरे और पुष्कर ओझा ने किया है। यह फिल्म फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के तहत करण जौहर द्वारा निर्मित है। खैर देखना यह है कि फिल्म मेकर्स के द्वारा बनाया गया यह फिल्म लोगों के दिल पर राज पता है या नहीं।
Yodha Movie Story –
योद्धा फिल्म के स्टोरी की बात करें तो यह एक आतंकवादी हाईजैक के चारों ओर घूमती है। फिल्म में कुछ आतंकवादी धोखे से एक एरोप्लेन में चढ़ जाते हैं और मौका देखकर पूरे प्लेन को हाईजैक कर लेते हैं और सरकार से अपनी डिमांड पूरी करने के लिए बोलता है। तब एंट्री होती है सिद्धार्थ मल्होत्रा की जो एक स्पेशल ऑफिसर होते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा एक आफ ड्यूटी सैनिक का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे, इसके बाद हीरो अपना मास्टरमाइंड दिमाग लगाकर और प्लान बनाकर आतंकवादी को चारों खाने चित कर देता है और विमान में बैठे सारे यात्रियों का जान बचा लेता है खैर इसका टीजर 19 फरवरी को धर्मा प्रोडक्शन चैनल पर रिलीज कर दिया गया है जिसका ड्यूरेशन 1 मिनट है।
Yodha OTT Release Date –
योद्धा एक आगामी हिंदी एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं यह फिल्म पूरी तरीके से रिलीज होने के लिए तैयार हैं। टीजर रिलीज होने के साथ ही योद्धा को फैंस का काफी ज्यादा सपोर्ट देखने को मिल रहा है फैंस की तरफ से फिल्म को ढेरों सारे प्यार दिया जा रहा है फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आई है कि इस फिल्म का राइट्स एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खरीद लिया है, ज्यादातर ऐसा होता है कि जब कोई फिल्म हिट या फ्लॉप होती है तब उसे कोई प्लेटफार्म उठना है परंतु योद्धा का वर्चस्व देखकर फिल्म मेकर्स भी हैरान में है।
आपने सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछली फिल्म इंडियन पुलिस फोर्स के बारे में तो सुना ही होगा वह एक वेब सीरीज है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शिल्पा शेट्टी नजर आ रही है फिल्म में सिद्धार्थ की दमदार एक्टिंग को देखकर लोगों ने जमकर सिद्धार्थ को तारीफ की पुल बांधी। इस सीरीज का राइट्स अमेजॉन प्राइम वीडियो ने खरीदा था इसलिए इंडियन पुलिस फोर्स को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर एचडी क्वालिटी में देखा जा रहा है।
Yodha OTT Release Date And Starar Actress –
फिल्म योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दो एक्ट्रेस दिशा पटानी और राशि खन्ना नजर आ रहा है यह फिल्म पूरे एक्शन से भरपूर रहेगा फिल्म के रिलीज डेट को लेकर लोगों को बेसब्री से इंतजार है आने वाले कुछ ही दिनों में फिल्म सिनेमाघरों मैं रिलीज किया जाएगा ।
Yodha OTT Release Date योद्धा फिल्म कब और कहां देख सकते हैं?
हाल ही में चर्च चल रहे हैं कि अपकमिंग फिल्म योद्धा का राइट एस अमेजॉन प्राइम वीडियो ने खरीद लिया है। फिल्म मेकर्स को अमेजॉन के तरफ से काफी मोटा पैसा पेमेंट करना पड़ा है क्योंकि यह फिल्म सुपर डुपर हिट रहेगी ऐसा फिल्म मेकर्स का मानना है एक तरफ से देखे तो फिल्म सिनेमा घरों में जादू की छड़ी घुमा भी सकती है क्योंकि जैसे ही फिल्म का टीचर रिलीज किया गया वैसे ही टीचर को कुछ ही मिनट में ढेर सारे लोगों ने देखा तथा प्यार और सपोर्ट योद्धा को दिखाया।
FAQS
मैं योद्धा सिद्धार्थ मल्होत्रा कहां देख सकता हूं?
योद्धा फिल्म के OTT Release का खुलसा हो गया है। फिल्म निर्माता ने इस बात का घोषणा किया है की यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही अमेजन प्राइम वीडियो पर HD क्वालिटी में लाइव हो जाएगी। लोगों को सिनेमाघर से ज्यादा मजा घर में movie देखने से मिलता है, इसलिए फिल्म मेकर्स ने इस बात का विषेश ध्यान रखा है।
योद्धा फिल्म किस बारे में है?
योद्धा फिल्म का कहानी आतंकवादी हाईजैक के चारों ओर घुमती है। फिल्म में कुछ आतंकवादी मिलकर Aeroplane को हाईजैक कर लेता है, फिर हीरो की एंट्री होती है और वो विलन को मारकर सारे पैसेंजर की जान बचाता है।
Who are the female leads in Yodha?
सागर अंबरे और पुष्कर ओझा के निर्देश में बनी फिल्म योद्धा में फिल्म योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दो एक्ट्रेस दिशा पटानी और राशि खन्ना नजर आ रहा है यह फिल्म पूरे एक्शन से भरपूर रहेगा फिल्म।
Read more –Lal Salaam OTT Release Date: लाल सलाम इस दिन हो रहा है OTT पर रिलीज।