crossorigin="anonymous">     Yodha' Trailer Release Review Cast & Crew: सिद्धार्थ मल्होत्रा का फिल्म योद्धा का ट्रेलर देख लोग बोले विरोधियों के मुंह पे तमाचा है फिल्म।        src="https://cdn.ampproject.org/v0/amp-auto-ads-0.1.js">

Yodha’ Trailer Release Review Cast & Crew: सिद्धार्थ मल्होत्रा का फिल्म योद्धा का ट्रेलर देख लोग बोले विरोधियों के मुंह पे तमाचा है फिल्म।

Rahul
8 Min Read

Yodha’ Trailer Release Review Cast & Crew सिद्धार्थ मल्होत्रा का फिल्म योद्धा का ऑफिशल ट्रेलर आज यानी की 29 फरवरी 2024 को रिलीज किया गया। लोगों के द्वारा ट्रेलर को भर भर कर प्यार मिला है कुछ ही घंटे में ट्रेलर को मिलियन व्यूज बटोरने का मौका मिल गया है। फिल्म में सिद्धार्थ भरपूर एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस को सिद्धार्थ का यह लुक काफी पसंद आया है। 2 मिनट 49 सेकंड के इस ट्रेलर में सिद्धार्थ आतंकवादियों के साथ जमकर मार-धाड़ करते दिखाई दे रहे हैं। योद्धा एक आगामी हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका दिशा निर्देशन सागर अंबरे और पुष्कर ओझा ने किया है। यह फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में घूम मचाने के लिए तैयार है। योद्धा फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के तहत करण जौहर द्वारा निर्मित है. फिल्म में मुख्य किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा निभाने वाले है। तथा फिल्म में इसका साथ दिशा पटानी, राशि खन्ना देने वाली है। इस फिल्म में सिद्धार्थ ऐसे ऑफ ड्यूटी सैनिक का भूमिका निभाने वाला है जो अपहरणताओं का मुकाबला करता है और यात्रियों को सुरक्षा करने के लिए मास्टरमाइंड योजना तैयार करता है।

Yodha Movie Cast & Crew

Yodha' Trailer Release

योद्धा का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है जिसमे में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी, राशि खन्ना,सैमी जोनास हेनी,राहुल चौधरी, कर्नल रवि शर्मा,अमित सिंह ठाकुर, शारिक खान, मनीष वर्मा, सिद्धार्थ कुमार चौधरी अपने-अपने किरदार निभाते हुए नजर आ रहे है। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा भरपूर एक्शन के साथ एंट्री करके दर्शकों को बांध कर रखने का काम करेगा। वहीं अगर बात करें फिल्म के निर्देशन की तो योद्धा फिल्म का दिशा निर्देश सागर अंबरे और पुष्कर ओझा ने किया है। यह फिल्म फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के तहत करण जौहर द्वारा निर्मित है। खैर देखना यह है की योद्धा सिनेमा घरों में अपना जलवा बिखेर पता है या नहीं।

Yodha’ ट्रेलर देख क्या बोल रही है पब्लिक 

कुछ लोगों को सिद्धार्थ का एक्शन देख काफी अच्छा लग रहा है। एक यूजर ने लिखा कि सिद्धार्थ सर यूनिफॉर्म में काफी अच्छे दिख रहे हैं उन्हें देशभक्ति वाली फिल्में अधिक करना चाहिए। वही एक दूसरे यूज़र ने लिखा सिद्धार्थ एक्शन भी काफी अच्छे से करते हैं उनका लुक भी गजब है वो अपने एक्शन के दम पर इस फिल्म को जरूर हिट कर लेंगे। तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ट्रेलर में जब सिद्धार्थ, शाहरुख खान का सिग्नेचर पोज करते हैं और डीडीएलजे का डायलॉग बोलते हैं तब बहुत मजा आता है। ऐसा नहीं है कि ट्रेलर को सिर्फ प्यार ही मिला है, कुछ-कुछ लोगों की तरफ से इसे हेट भी दिया जा रहा है, एक यूजर ने लिखा कि सिद्धार्थ मल्होत्रा फौजी के वर्दी में अच्छे तो लगते हैं लेकिन फौजी का ऐक्शन करने नहीं होता है, जैसे शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा का लुक था वैसे ही योद्धा में दिख रहा है।

Yodha’ Trailer Release

Yodha' Trailer Release Review Cast & Crew:

ट्रेलर की सुरू होते ही सिद्धार्थ एक्शन वाले सीन नजर आ रहे हैं। वह एक ऐसी सिपाही है जो बिना कुछ सोचे समझे हुई बिना किसी आदेश का बंदूक का ट्रिगर दबा देता है जब उससे आदेश का पालन न करने का सवाल किया जाता है तो वह कहता है कि बड़े-बड़े मिशन में ऐसी छोटी-मोटी गलतियां होती ही रहती है इसलिए गलतियां आम है। सिद्धार्थ मल्होत्रा तब अपनी जब पैर पड़ जाते हैं और बोलते हैं कि या तो कंधे पर यूनिफॉर्म होगा या तिरंगा। फिर अगले दिन में दिखाया जाता है कि कुछ कारणों की वजह से सिद्धार्थ को सस्पेंड किया जाता है और उसे पर या आरोप लगाया जा रहा है कि योद्धा नहीं यह देश का दुश्मन है। फिर उसके बाद एक भारतीय हवाई जहाज को आतंकवादियों के द्वारा हाईजैक कर लिया जाता है , सिद्धार्थ ऑफ ड्यूटी सैनिक होने के बावजूद भी अपना मास्टरमाइंड दिमाग लगाकर हवाई जहाज में बैठे लोगों को बचाने की कोशिश कर रहा है।

Yodha Movie Relise Date 

Yodha' Trailer Release Review Cast & Crew:

योद्धा फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है इस ट्रेलर को देखकर आप भी सिद्धार्थ मल्होत्रा का फैन बन जाओगे क्योंकि सिद्धार्थ फिल्म में काफी एक्शन में नजर आने वाले हैं ट्रेलर देखने के बाद आप भी यही कहोगे कि सिद्धार्थ एक अच्छा एक्टर है और अपनी भूमिका को बखूबी निभाने जानता है। फैंस ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे हैं और सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए काफी सारी टिप्पिनी भी कर रहे हैं। बात करें फिल्म के रिलीज डेट की तो इसे 7 जुलाई 2023 को रिलीज किया जान था परन्तु फिल्म मेकर्स के द्वारा डेट बदलकर 15 सितंबर 2023 कर दिया गया था. फिर करण जौहर के द्वारा यह अनाउंसमेंट किया गया था कि फिल्म आठ दिसंबर 2023 को फिल्म मैरी क्रिसमस के साथ रिलीज होगी। फिर फाइनली फिल्म का रिलीज डेट सामने आ ही गया है, अब सिधार्थ मलहोत्रा निर्मित यह फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको यह जानकारी दे दे कि रीलीज डेट से पहले ही फिल्म को किस प्लेटफार्म पर रिलीज़ करना है उसका भी फैसला पहले ही हो चूका है। फिल्म योद्धा का राइट अमेजॉन प्राइम वीडियो ने खरीद लिया है। फिल्म मेकर्स को अमेजॉन के तरफ से काफी मोटा पैसा मिला होगा क्योंकि यह फिल्म सुपर डुपर हिट रहेगी ऐसा चर्चा जोरों शोरों से चल रही है।

March 1st OTT Releases This Week: 1 मार्च को रिलीज होगी यह 25 वेब सीरीज और फिल्में यहां देखे पूरा लिस्ट।

Ott Release This Week: सस्पेंस से लेकर क्राईम थ्रिलर तक इस सप्ताह रिलीज़ हो रही है ये धमाकेदार फिल्में।

Shaitan Movie OTT Release Date : सिनेमाघरों के बाद इस प्लेटफार्म डर का कहर बरसाएगी शैतान।

Yodha OTT Release Date : सिनेमाघरों के बाद इस प्लेटफार्म पर रिलीज़ हाेगी सिद्धार्थ मल्होत्रा का फिल्म योद्धा.

Top 10 Upcoming Bollywood Movies 2024 : फरवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक में निकलने वाली है दस जबरदस्त बॉलिवुड फिल्म, सारे का रिलीज डेट और नाम देखें।

Conclusion

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने योद्धा फिल्म के बारे में जाना। आज योद्धा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे फैंस के तरफ से काफी प्यार और सपोर्ट देखने को मिल रहा है। फिल्म योद्धा में सिद्धार्थ मलहोत्रा के साथ राशि खन्ना तथा दिशा पटानी भी नजर आने वाली है। हालांकि यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही फिल्म को OTT पर भी रिलीज कर दिया जाएगा। खैर दोस्तो अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा होबतो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से साझा करे।

 

 

 

Share this Article
Leave a comment