Best Electric Scooters Under 1.5 Lakh मार्केट में ऐसे बहुत सारे स्कूटर मौजूद हैं जो फ्यूल ईंधन पर चलते हैं परंतु मैं आप लोगों को आज कुछ ऐसे स्कूटर के बारे में बताने वाला हूं जो कम बजट यानी 1.5 लाख के अंदर तक में आ जाता है। जिसमें बड़ी-बड़ी कंपनियों के स्कूटर शामिल है जैसे TVS, Bajaj,Suzuki, कंपनियों के द्वारा इन सारे स्कूटर के लुक और डिजाइन को काफी अट्रैक्टिव बनाया गया है,
Ola S1 Pro
Ola S1 Pro का भारत में कीमत 1.47 लाख रुपया है। स्कूटर को एक बार चार्ज करने के बाद आप 195 किलोमीटर तक यात्रा कर पाएंगे जो की काफी बेहत्तर संकेत है इस स्कूटर के अच्छा होने का। यह स्कूटी मात्र 6.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। ओला कंपनी ने इसके टायर को ट्यूबलेस बनाया है ताकि यात्री लंबी दूरी तक यात्रा कर पाए। वही स्कूटर के टॉप स्पीड की बात करें तो वह 116 kmph है। स्कूटर की सभी सुविधाओं तक पहुँचने के लिए 7 इंच की टीएफटी टचस्क्रीन उपलब्ध है जो सबसे अधिक प्रतिक्रियाशील नहीं है, लेकिन फिर भी यह काम करती है। ओला में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के अलावा मैपमायइंडिया का बिल्ट-इन नेविगेशन है, जो आपको फ्रंट एप्रन स्पीकर के माध्यम से अपने फोन से संगीत चलाने की सुविधा देता है।
TVS NTORQ 125
TVS NTORQ का भारत में कीमत ₹ 84,452 – ₹ 91,622 रुपैया है, चलिए बात करते हैं इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन तथा इंजन के बारे में।TVS NTORQ Specifications :- Engine Type – Single Cylinder, 4stroke, Fuel Injected, Air Cooler, Spark Ignition Engine टीवीएस एंटॉरक के ब्रेक की बात करें तो आगे की ओर डिस्क ब्रेक तथा पीछे की ओर ड्रम ब्रेक लगाया गया है,
TVS iQube
TVS iQube का भारत में कीमत 1.17 Lakh रुपया है। एक बार चार्ज करने के बाद इस स्कूटर का चार्जिंग रेंज 100 से 145 किलोमीटर तक हो जाता है, और इस 0 से 80 % चार्ज करने में 5 घंटे तक समय लग जाता है। चार्ज करने के लिए आपको पोर्टेबल न्यू 650 W का चार्जर साथ में दिया जाता है। टीवीएस का यह स्कूटी 11 रंगों में मौजूद है जैसे कि Titanium Grey Matte, Starlight Blue Glossy, Coral Sand Glossy, Copper Bronze Matte, Mint Blue, Mercury Grey Glossy, Lucid Yellow, Copper Bronze Glossy, Titanium Grey Glossy, Shining Red and Pearl White.
Bajaj Chetak
Bajaj Chetak का भारत में कीमत 1.15 – 1.44 Lakh रुपया है। बजाज के इस स्कूटर को आप Rs. 3,246 रुपए के EMI पर अभी बुकिंग कर सकते हैं. स्कूटर को एक बार चार्ज करने के बाद इसका रेंज 127 किलोमीटर तक रहता है मतलब कि आप एक बार चार्ज करने के बाद 127 किलोमीटर तक यात्रा कर पाएंगे, रेंज के अनुसार इसका चार्जिंग टाइम 4.3 घंटा है। बजाज चेतक में आगे की ओर डिस्क ब्रेक तथा पीछे की ओर ड्रम ब्रेक लगाया गया है, जिसके साथ साथ में स्कूटर मैं ट्यूबलेस टायर लगाया गया है।
Ather 450X
Ather 450X स्कूटर का कीमत भारत में Rs. 1.25 – 1.28 Lakh रुपैया है। Ather 450X को आप 3,617 रुपैया के EMI पर अभी खरीद सकते हैं स्कूटर के चार्जिंग रेंज के बाद करें तो इसका रेंज 150 km हैं, इस मॉडल के टॉप स्पीड 90 किलोमीटर / hour है। वहीं Ather 450X के चार्जिंग टाइम 50.4 घंटे निर्धारित है। वहीं इसके अंदर ट्यूबलेस टायर लगाया गया है और आगे के पहिए में डिस्क ब्रेक तथा पीछे के पहिए में ड्रम ब्रेक शामिल है।
Suzuki Burgman Street
Suzuki Burgman Street का भारत में कीमत 94,000 – 1.14 Lakh रुपैया है। जिसके अंदर आपको 124 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा साथ ही स्कूटर में 48 kmpl का माइलेज भी देखने को मिलेगा। सुजुकी के इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है जिसमें आप संगीत सुन सकते हैं साथ ही आपको Shutter Lock, fuel gauge,clock भी देखने को मिलेगा।
Vida V1 Pro
Vida V1 Pro स्कूटर का भारत में कीमत 1.46 लाख रुपया है। परंतु अगर आप इसे EMI पर लेना चाहते हैं तो आपको 4394 माह में पे करने पड़ेंगे। इस स्कूटर का चार्जिंग टाइम लगभग 6 घंटे तक रहेगी जिससे आप 110 किलोमीटर की रेंज तक में यात्रा कर पाएंगे, वही विदा V1 प्रो का टॉप स्पीड 80 km/ HR है। Vida V1 Pro पांच कलर के विकल्प में आपको मार्केट में मिल जाएगा जैसे black, white, orange,cyan,red
Simple Dot One
Simple Dot One स्कूटर का भारत में कीमत ₹9999 रुपया है और यह आपको EMI पर 3118 रुपए में मिल जाएगा। चलिए स्कूटर के इंजन तथा चार्जिंग की बात कर लेते हैं। स्कूटर को जीरो से 80% चार्ज होने में 3 घंटा 45 मिनट का समय लग जाता है। और एक बार चार्ज होने के बाद 151 किलोमीटर तक आप यात्रा कर पाएंगे,Simple Dot One का टॉप स्पीड 105km/ hr है।
FAQS
What is the price of Ola scooter 150000?
ओला स्कूटर का भारत में कीमत निम्नलिखित है।
- Ola S1 Pro का भारत में कीमत – (रु. 1.49 लाख) है।
- Ola S1 X का भारत में कीमत– (रु. 94,878 लाख) है।
- Ola S1 Air का भारत में कीमत– (रु. 1.24 लाख) है।
Which is better between Ola and Ather?
ओला एस1 प्रो का कीमत थोडा सा अधिक है। जिसके कारण इसका रेंज और सुविधाएँ व्यापक है। यह स्कूटर चार्जिंग नेटवर्क प्रदान करता है। एथर 450X, हालांकि थोड़ा कम महंगा है, फिर भी एक अच्छी रेंज, आवश्यक सुविधाएँ और अपना चार्जिंग नेटवर्क प्रदान करता है।
Is Ola scooter success or failure?
दिसंबर माह के 2021 में ओला अपने स्कूटर की डिलीवरी करना शुरू कर दिया इसके बाद कंपनी को मॉडल के संबंध काफी शिकायतें सुनाई पड़ी इन सारे शिकायतों के बावजूद भी ओला कंपनी ने हाल ही में काफी ज्यादा मॉडल की बिक्री कर ली है जिसके कारण उन्होंने महीनो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Which is the best electric scooter under 100000?
टॉप फाइव बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर जो एक लाख के रेंज में आसानी से मिल जाएगा।
- Bounce Infinity E1+। – ( Rs. 94,071) on The road price
- Ola S1 X ––– ( Rs. 84,700 – 1.15 Lakh) on the road price
- AMO Electric Jaunty-3W–– (Rs. 87,370) On the road price
- Kinetic Green Zing –– ( Rs. 75,624 – 88,835) on the road price
- Hero Electric Atria ––– ( Rs. 81,416 ) On The Road Price
Which electric scooter gives 300 km range?
IME Rapid Electric Scooter एक ऐसा स्कूटर है जिसे एक बार चार्ज करने के बाद यह 300 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करती है।
Hero Electric scooter under 1 Lakh
हीरो के कुछ ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो 1 लाख के अंदर आते हैं जिनका स्पेसिफिकेशन और मॉडल काफी तगड़ा है वह निम्नलिखित है।
- Hero Electric Atria (Rs. 81,416)
- Hero Electric NYX (Rs. 78,176)
- Hero Electric Eddy (Rs. 75,634)
Which electric 2 wheeler is best?
Features and specifications of the best electric scooters in India––
- OLA S1 Pro
- Ather 450X Gen 3.
- TVS iQube S.
- Hero VIDA V1 Pro.
- Bounce Infinity E1.
- Hero Electric Optima CX.
- Ampere Magnus EX.
- TVS X.
Read more
Also Read–– Hero Xoom 125R Price In India & Launch Date: Design, Engine, Features & more
Also Read –– New car launches in India in February 2024: फरवरी माह में लॉन्च हो रही यह धमाकेदार करें।
Also Read –– Smartphone launch in February: फरवरी माह में ये स्मार्टफोन मचाने वाले हैं धमाका, जाने इनके सारे फीचर्स।
Conclusion
भारतीय ऑटोमोबाइल के बाजार में ऐसे बहुत सारे जिसका जिसका कीमत अधिक होने के बावजूद भी अच्छा माइलेज नही देता है या उसका फीचर अच्छा नहीं होता है। परंतु मैंने आपको इस ब्लॉग पोस्ट में वह सारे बेस्ट स्कूटर के बारे में बताया हूं जो डेढ़ लाख के अंदर ही मार्केट में मौजूद हैं।