crossorigin="anonymous">    

Upcoming Cars In April 2024: अप्रैल महीने में लॉन्च होगी ये कार टाटा से लेकर मारुति तक।        src="https://cdn.ampproject.org/v0/amp-auto-ads-0.1.js">

Upcoming Cars In April 2024: अप्रैल महीने में लॉन्च होगी ये कार टाटा से लेकर मारुति तक।

9 Min Read

Upcoming Cars In April 2024 किसी भी प्रकार की नई गाड़ी को लांच हुए एक या दो हफ्ता हो चुके हैं। मार्च 2024 में हमने काफी सारे गाड़ियों के बारे में जाना जो अपनी-अपनी वेरिएंट के साथ भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लांच हुई जिसमें प्रमुख रूप से हुंडई क्रेटा N Line तथा BYD Seal शामिल है। दोनों गाड़ियों ने एक दूसरे को खूब टक्कर दिया है। अब हम देखने वाले हैं कि अप्रैल 2024 में कौन-कौन से गाडियां लांच होने वाली है ? हालांकि हम इस महीने में चार ऐसे गाड़ियों के बारे में जानेंगे जिसके बारे में कंपनियों का दावा है कि वो भारतीय बाजार में तहलका मचाएंगी। खैर आपको बता दे की इस लिस्ट में टाटा के कार से लेकर महिंद्रा कार का नाम शामिल है, तो चलिए बिना किसी देरी के हम उन सारे गाड़ियों के विशेष फीचर तथा लॉन्च डेट के बारे में बात करते हैं।

Upcoming Cars In April 2024 – Skoda Superb return

स्कोडा सुपर्ब कार की बात कर तो यह एक ऐसी कार है जो एक नई कार या वापसी करने वाली कार है, जिसे 3 अप्रैल 2024 को लांच किया जाना है। इस बात की चर्चा जोरों शोरों से चल रही है कि भारतीय बाजार में इस बार स्कोडा सुपर B8 जेनरेशन के साथ लांच होने वाली है। कंपनी के तरफ से भारत में सुपर्व की पिछली पीढ़ी को फिर से पेश किया जाएगा जिसका कीमत 55 लाख रुपैया एक्स शोरूम तक हो सकता है। अपनी वापसी के साथ ही स्कोडा भारत में सिंगल टॉप स्पीक एल एंड के वेरिएंट में उपलब्ध होने की उम्मीद है इस वेरिएंट में एडेप्टिव ऑटो एलईडी हेडलैंप, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ एलईडी फॉग लैंप और आकर्षक एक्सटीरियर के लिए 17-इंच स्ट्रैटोस अलॉय जैसे प्रीमियम फीचर्स होने की संभावना है। इंटरनल फीचर्स के बात करें तो केबिन के अंदर फ्रंट सीट के साथ ड्राइवर की सीट के लिए मसाज फंक्शन जैसी सुविधा के साथ एक एचडी क्वालिटी का डिस्प्ले दिया जाएगा, इसके साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग, साउंड सिस्टम , 360 डिग्री का कैमरा लैस होगा इसके बाद आपको अन्य चेंज भी देखने को मिलेंगे। मॉडल सेडान MQB EVO प्लेटफॉर्म पर आधारित रहेगी जिसमें 2024 के तहत Superb 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 4,200-6,000 आरपीएम पर 188 बीएचपी और 1,450-4,200 आरपीएम पर 320 एनएम उत्पन्न करेगा। जिसमें 7 स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन होगा इस लग्जरी कार में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा के लिए रफ्तार 7.8 सेकंड में तय होगी अभी तक इस बात का पुष्टि नहीं किया गया है कि इसमें किसी अन्य इंजन को शामिल किया जाएगा हो सकता है कि इसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल, 2.0-लीटर TSI और 2.0-लीटर TDI शामिल होने की उम्मीद है। अगर आप भी नए व लग्जरी गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो स्कोडा सुपर्ब एक अच्छा विकल्प आप लोगों के लिए हो सकता है।

Tata Altroz Racer  

हमारे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जो कर आता है उसका नाम है टाटा अल्ट्रोज रेसर। टाटा कंपनी के द्वारा गाड़ी को काफी अट्रैक्टिव और सबसे अलग लुक दिया जाएगा जिसमें अंदर और बाहर कुछ मामूली बदलाव के साथ पेश कर दिया जा सकता है। गाड़ी के अंदर एलॉय व्हील्स और सप्लायर के साथ बाहर के तरफ स्ट्राइप्स लगी हुई रहेगी। वही देखा जाए तो इंटीरियर भाग में अल्ट्रोज रेसर में डैशबोर्ड पर काले तथा लाल रंग के चमड़ा वाले सिम दिए जाएंगे साथ ही 360 डिग्री कैमरा के साथ-साथ 10.25 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम शामिल रहेंगे जिसमें हाई क्वालिटी का वीडियो आप देख पाएंगे इसके साथ-साथ साउंड सिस्टम सुविधा भी शामिल रहेंगी। अब चलिए इसके इंजन की बात करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की गाड़ी में पेट्रोल इंजन इंडिया जाएगा जिसमें 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलेगा और यह 118bhp और 172Nm का टॉर्क पैदा करती है और इसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCA (अपेक्षित) ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। गाड़ी को भारतीय बाजार में अप्रैल 2024 के पहले या दूसरे सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा जिसका कीमत अभी तक तय नहीं हो पाया है परंतु कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अल्ट्रोज रेसर का भारतीय बाजार में कीमत 11 लाख रुपया से 14 लाख रुपैया ऑन रोड कीमत हो सकती है।

Upcoming Cars In April 2024 – Mahindra XUV300 Facelift

महिंद्रा xuv300 फेसलिस्ट का फीचर काफी महिंद्र एक्सयूवी 700 के जैसा दिया गया है। हमें काफी दिनों से xuv300 का बेश्व्री से इंतजार था क्योंकि इतने दिनों से गाड़ी का टेस्ट ड्राइव ही चल रहा था। आखिरकार हम इसके लॉन्च के काफी करीब पहुंच चुके हैं। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर फीचर में बिल्कुल नए तरीके का फीचर्स दिया गया है जिससे महिंद्र काफी गाड़ियों को अपने पीछे छोड़कर आगे बढ़ जाएंगे चलिए अब बात करते हैं एक्सयूवी में एक्सटीरियर फीचर्स में क्या-क्या चीजे शामिल की गई है- सबसे पहले आपको नए हेडलैंप के साथ नए बंपर तथा नया एलॉय व्हील देखने को मिलेंगे जिसमें बंपर एलईडी टेल लैंप शामिल है इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें एक्सटीरियर फीचर्स के जैसा ही इंटीरियर फीचर्स भी काफी नया बनाया गया है जो काफी हद तक एसयूवी 700 से मिलता जुलता है xuv700 में टच स्क्रीन सिस्टम दिया गया है जिसका आकार 10.2 5 इंच का है सेम चीज xuv300 में भी देखने को मिल सकता है इसके बाद एक्सयूवी 300 में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग का ब्रेक मिलेगा। इंजन विकल्प की बात करें तो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर डीजल इंजन और 1.2-लीटर TGDi इंजन विकल्प मिलते हैं। परंतु डीजल इंजन एक नए टॉर्क कन्वर्टर गियर बॉक्स के साथ आने की उम्मीद है। इसे अप्रैल महीना के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक में लॉन्च किया जा सकता है जिसका कीमत 9.50 लाख रुपए से 19 लख रुपए के बीच हो सकती है। अगर आप महिंद्रा xuv300 फेसलिस्ट खरीदने हैं तो इसमें सेफ्टी का भी विशेष ध्यान रखा गया है सेफ्टी के रूप में 6 एयरबैग कंपनी के द्वारा दिया जाएगा।

Upcoming Cars In April 2024 – Toyota Taisor 

टोयोटा कंपनी जल्द ही अपने एसयूवी को लॉन्च करने वाली है जो मारुति फ्रोंक्स, टोयोटा टैसर का रीबैज संस्करण होगा। इसके इंजन की बात करें तो यह बिल्कुल समान होगा जिसमें 1.2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन शामिल रहेगा जिसे 3 अप्रैल 2024 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाना है इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर भाग को अच्छी प्रकार से डिजाइन किया गया है हम उम्मीद कर सकते हैं कि गाड़ी नए एलॉय व्हील और और अलग फ्रंट ग्रिल के साथ शामिल होगा जिसका कीमत 15 लाख रूपया तक हो सकता है।

Tata Nano EV Launch Date In India, Price: भारत में लॉन्च हो रही है टाटा का ये धमाकेदार गाड़ी।

Upcoming OTT Release: 10 new movies watch on Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar and more

Upcoming smartphone launches in April 2024: सैमसंग M55 से लेकर Realme GT5 प्रो

 

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version