crossorigin="anonymous">    

Toyota Urban Cruiser Taisor Launch Date, Price Specifications,Design, Engine, Features        src="https://cdn.ampproject.org/v0/amp-auto-ads-0.1.js">

Toyota Urban Cruiser Taisor Launch Date, Price Specifications,Design, Engine, Features

9 Min Read

Toyota Urban Cruiser Taisor का लॉन्च डेट निकलकर सामने आ गया है। फरवरी का महीना बहुत ही खास चल रहा है क्योंकि इस महीने एक से बढ़कर एक धांशु कार भारत में लॉन्च की गई, और कुछ कार अभी लॉन्च होना बाकी है। खैर आज हम बात करने वाले है Toyota Urban Cruiser Taisor के बारे में। टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर से जुड़ी कुछ अनोखी जानकारी निकलकर सामने आई है, हालांकि टोयोटा कंपनी आजकल Suv गाड़ी पर काम कर रही है, क्योंकि एक के बाद एक एसयूवी गाड़ी भारतीय बाजार में लॉन्च हो रही है, उम्मीद लगाया जा रहा है  कि यह कार मार्च 2024 में भारत में लॉन्च किया जाएगा। गाडी के अंदर आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ 360 डिग्री कैमरा हेड्स अप डिस्प्ले वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ फ्री स्टैंडिंग टच स्क्रीन सिस्टम दिया जाएगा, जिसके साथ एक साउंड सिस्टम रहेगा। इसमें एक पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है जो पेट्रोल इंजन 1462 सीसी का है। इसके पेट्रोल इंजन के आधार पर गाड़ी का माइलेज 17 से 18 किलोमीटर/ लीटर हो सकता है। Toyota Urban Cruiser Taisor का फ्यूल टैंक क्षमता 48 litres है मतलब की आप इसमें अधिकतम 48 लीटर पेट्रोल ही भर सकते हैं। अर्बन क्रूजर मैं अधिकतम 5 लोग ही यात्रा कर सकते हैं, क्यूकी गाडी को 5, सीटर बनया गया है।

Toyota Urban Cruiser Taisor Launch Date (Expected) 

टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर गाड़ी के लॉन्च डेट की बात करें तो कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि यह कार 12 मार्च 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें की कंपनी के तरफ से अभी तक कोई ऑफीशियली सूचना नहीं दिया गया है इसलिए गाड़ी का लॉन्चिंग डेट कुछ बदल भी सकता है, यह गाड़ी अपने साथ बेहतर फैसिलिटी लेकर आती हैं, जैसे टच स्क्रीन सुविधा,..

Toyota Urban Cruiser Taisor Price In India

टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर गाड़ी के कीमत की बात करे तो भारत में इसका  कीमत 12 लाख से 16 लाख रुपैया होगी जो इसका एक्स शोरूम प्राइस भी हो सकता है परंतु, कीमत का भी खुलासा पूरी तरह नहीं हो पाया है इसलिए इसका कीमत में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है। परंतु अगर आप इसे EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आपको ₹ 24,332 पर महीने पे करने पड़ेंगे।

Toyota Urban Cruiser Taisor Design 

Toyota Urban Cruiser Taisor Design

Toyota Urban Cruiser Taisor के डिजाइन की बात करें तो इसको मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के साथ मिलकर modify किया गया था, इसके डिजाइन में मारुति सुजुकी के कुछ समानताएं भी दिखने वाली है। टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर के हेड लाइट में एलईडी हेडलैंप्स तथा एलईडी टेलीप्स और रूफ लेस लगाया गया है, जिसके अंदर आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ 360 डिग्री कैमरा हेड्स अप डिस्प्ले वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ फ्री स्टैंडिंग टच स्क्रीन सिस्टम दिया जाएगा, जिसके साथ एक साउंड सिस्टम रहेगा ताकि आप हाई क्वालिटी के सॉन्ग उसमें बजा सके।गाड़ी के ठीक ऊपरी साइड में एक एलइडी बल्ब दिया जाएगा। इन सारे फीचर्स के मिलते ही Toyota Urban Cruiser Taisor मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और महिंद्रा XUV300 को डायरेक्ट टक्कर देगी।

Toyota Urban Cruiser Taisor Feature

Toyota Urban Cruiser Taisor Feature

Toyota Urban Cruiser Taisor के फिचर की बात करें तो इसमें एक पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है पेट्रोल इंजन 1462 सीसी का है। इसके पेट्रोल इंजन के आधार पर गाड़ी का माइलेज 17 से 18 किलोमीटर/ लीटर हो सकता है। Toyota Urban Cruiser Taisor का फ्यूल टैंक क्षमता 48 litres है मतलब की आप इसमें अधिकतम 48 लीटर पेट्रोल भर सकते हैं। अर्बन क्रूजर मैं अधिकतम 5 लोग ही यात्रा कर सकते हैं क्योंकि इसी 5 सीटर ही बनाया गया है , इसकी लंबाई 3995, चौड़ाई 1790 है। इन मुख्य फीचर्स के साथ-साथ किसके अंदर आपको निम्नलिखित यह फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

  1. पावर स्टीयरिंग
  2. पावर विंडो फ्रंट
  3. एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम
  4. एयर कंडीशन
  5. ड्राइवर एयरबैग
  6. पैसेंजर एयरबैग
  7. ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  8. फॉग लाइट्स – फ्रंट
  9. अलॉय व्हील

Toyota Urban Cruiser Taisor Colour 

Toyota Urban Cruiser Taisor Colour

मॉडल चाहे कितना भी अच्छा हो परंतु जब तक हमें उसका रंग पसंद नहीं आता तब तक हमारा मन उस कार को खरीदने तक नहीं जा पता है इसलिए टोयोटा कंपनी ने का विशेष ध्यान रखा है वो इस गाड़ी को निम्नलिखित कलर के ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है।

  • Rustic Brown
  • Spunky Blue
  • Rustic Brown With Sizzling Black Roof
  • Iconic Grey
  • Groovy Orange With Sunny White Roof
  • Sunny White
  • Groovy Orange
  • Spunky Blue With Sizzling Black Roof

FAQS ( लोगो द्वारा अक्सर पूछा गया सवाल)

Is Toyota Taisor available in India?

Toyota Taisor 12 मार्च को भारत में लांच होने की उम्मीद है, इसका कीमत भारत में 12 लाख से 16 लख रुपए के बीच में रहेगी।

What is the size of Toyota taisor?

Toyota Urban Cruiser Taisor का साइज मारुति फ्रॉक्स के समान ही रहने वाला है मतलब इसकी लंबाई 3995, चौड़ाई 1790 है। गाडी के अंदर आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ 360 डिग्री कैमरा हेड्स अप डिस्प्ले वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ फ्री स्टैंडिंग टच स्क्रीन सिस्टम दिया जाएगा

Toyota Hyryder 5 seater or 7 seater?

Toyota Hyryder पांच सीटर है क्योंकि कंपनी ने इसमें 5 सीट का सिस्टम दिया है जिससे गाड़ी में केवल पांच व्यक्ती ही यात्रा कर पाएंगे।

What is the price of Urban Cruiser 2024 in India?

टाटा का धमाकेदार कार जो मार्च महीने में भारत में लॉन्च होने वाली है– अगर उसकी कीमत की बात करे तो , मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 12 लाख से 16 लाख तक हो सकता है, और यह कार भारत में 12 मार्च को लौंच होगा।

Toyota Urban Cruiser Taisor Specifications:

टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर के हेड लाइट में एलईडी हेडलैंप्स तथा एलईडी टेलीप्स और रूफ लेस लगाया गया है, जिसके अंदर आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ 360 डिग्री कैमरा हेड्स अप डिस्प्ले वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ फ्री स्टैंडिंग टच स्क्रीन सिस्टम दिया जाएगा, जिसके साथ एक साउंड सिस्टम रहेगा ताकि आप हाई क्वालिटी के सॉन्ग उसमें बजा सके।गाड़ी के ठीक ऊपरी साइड में एक एलइडी बल्ब दिया जाएगा। इन सारे फीचर्स के मिलते ही Toyota Urban Cruiser Taisor मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और महिंद्रा XUV300 को डायरेक्ट टक्कर देगी। इसमें एक पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है पेट्रोल इंजन 1462 सीसी का है। इसके पेट्रोल इंजन के आधार पर गाड़ी का माइलेज 17 से 18 किलोमीटर/ लीटर हो सकता है।

BYD Seal Launched Date, Price , Interior, Design , Specifications

Renault Duster Facelift Launch Date,Price in India, Specifications: रेनॉल्ट डस्टर इस दिन हो रहा है लॉन्च, जानें क्या है इसकी खासियत।

Upcoming Bikes February 2024 : 2024 में आ रहा है ये धांसू बाइक जाने सारे फीचर।

Best Electric Scooters Under 1.5 Lakh: 1.5 Lakh में मिलेगी यह बेस्ट स्कूटर जानें क्या है इसकी खास फीचर।

 

 

 

 

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version