Upcoming smartphone launches in April 2024 बीते समय 2024 साल के पिछले 3 महीने में Samsung oneplus realme जैसी बड़ी कंपनियों ने धमाकेदार स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। जो भी व्यक्ति नए फोन का इंतजार कर रहे थे उनके लिए बड़ी खुशखबरी लेकर मैं आया हूं क्योंकि अप्रैल के माह में भी दिग्गज कंपनियां अपना अपना स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली हैं। तो आईए देखते हैं कि कौन-कौन सा फोन इस अप्रैल माह में लॉन्च किया जाएगा।
Samsung Galaxy M55
इन सारे फोन के लिस्ट में पहला नाम आता है सैमसंग गैलेक्सी m55 का जिसमें कंपनी के द्वारा इसे काफी अट्रैक्टिव लुक दिया गया है। सबसे पहले चलिए बात करते हैं की मॉडल में किस प्रकार का स्क्रीन दिया जाएगा ? मोबाइल फोन के अंदर आपको सुपर अमोलेड का 120Hz स्क्रीन दिया जाएगा जिसका साइज 6.7 inches, 110.2 cm2 है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आपका बजट कम भी है तो आप इस फोन को आसानी से खरीद पाएंगे क्योंकि कुछ न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसका कीमत 30,000 रुपये के आसपास हो सकती है।
Camera
मोबाइल फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 50Mp का वाइड कैमरा, 50Mp का अल्ट्रा वाइड तथा 2 Mp का माइक्रो कैमरा देखने को मिलेगा जिसमें आप एलईडी फ्लैश के साथ बिल्कुल एचडी फोटोस खींच पाएंगे इसके साथ ही वीडियो रिकॉर्डिंग करने हेतु 4K@30fps, 1080p@30/60fps, gyro-EIS कैमरा सपोर्ट दिया जाएगा। अब बात करते हैं की सेल्फी लेने वाले कैमरा में क्या-क्या मुख्य चीज दिया गया है सबसे पहले आपको इसमें 50 Mp का सिंगल वाइड कैमरा दिया जाएगा जिसमें 4K@30fps, 1080p@30/60fps वीडियो रिकॉर्डिंग सुविधा शामिल रहेगा।
Samsung Galaxy M55 Ram & Storage
गैलेक्सी एम55 स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा, अच्छी रैम होने के वजह से आप पूर्णता मोबाइल फोन का उपयोग कर पाएंगे तथा 256 जीबी स्टोरेज में काफी सारे वीडियो और फोटोस को सेव कर पाएंगे।
OnePlus Nord CE 4
OnePlus Nord CE 4 Android V14 पर आधारित रहेगा जिसे Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 Octa core (2.63 GHz, Single Core + 2.4 GHz, Tri core + 1.8 GHz, Quad core) के साथ पेश किया जाएगा। खैर बात करें कि यह भारतीय बाजार में कब तक में लॉन्च किया जाएगा। कई सारे न्यूज़ वेबसाइटों के माध्यम शिक्षा पता चला है कि यह फोन 1 अप्रैल 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा जिसका कीमत अनुमानतः ₹ 27,999 रूपया तक हो सकती है। फोन में ड्यूल सिम के साथ 5500 mah का नॉन रिमूवेबल बैट्री तथा 100 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। सिक्योरिटी के रूप में ऑन द स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर तथा HTML 5 ब्राउज़र उपस्थित रहेगा।
Display
वनप्लस नॉर्ड सीई 4 में 6.7 inches (17.02 cm); AMOLED) स्क्रीन दिया जाएगा जिसका रेजोल्यूशन 1240 x 2772 pixels, 20:9 ratio (~451 ppi density) रहेगा।
Camera
मोबाइल फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें 50 Mp का वाइड के साथ (1/1.95″, 0.8µm, PDAF, OIS) तथा 8Mp अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ HDR panorama फीचर दिया जाएगा इसके साथ ही आपको वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए 4K@30/60fps, 1080p@30/60/120fps, gyro-EIS, OIS सेटअप देखने को मिलेगा।
Motorola Edge 50 Pro
मोटरोला मोबाइल कंपनी के द्वारा एक बड़ा ऐलान किया गया है कि 3 अप्रैल, 2024 को अपना नवीनतम फ्लैगशिप – एज 50 प्रो को लांच किया जाएगा। Motorola Edge 50 Pro 8 जेन 3 ऑक्टाकोर के साथ लॉन्च होगा इसका कीमत ₹ 54,990 रूपया तक हो सकता है। और चलिए देखते हैं कि मोबाइल फोन में क्या-क्या मुख्य फीचर शामिल किया गया है सबसे पहले बात करें इसके डिस्प्ले की तो इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच 1.5K रिज़ॉल्यूशन घुमावदार OLED डिस्प्ले होगा जिसके साथ आप एचडी क्वालिटी का वीडियो देखने का अनुभव उठा पाएंगे।
Camera
आई अब देखते हैं की मोटरोला एज 50 प्रो में कैमरा किस प्रकार से दिया गया है। रेयर या प्राइमरी कैमरा में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें 50Mp का वाइड एंगल, 50Mp का ultrawide तथा 10 MP Telephoto Camera दिया जाएगा जिसके साथ एलइडी फीचर्स शामिल रहेगा एज 50 प्रो पैनटोन-मान्य रंगों को कैप्चर करने की क्षमता वाला पहला स्मार्टफोन भी होगा। वही बात करें फ्रंट या सेल्फी लेने वाले कैमरे की दो उसमें 50Mp का सिंगल कैमरा दिया जाएगा।
Motorola Edge 50 Pro Battery
मोटरोला एज 50 प्रो के बैटरी की बात करें तो इसमें 4500 Mah का बैटरी दिया जाएगा जिसके साथ 125 W का टर्बो पावर चार्जर USB Type-C port रहेगा।
Feature
मोबाइल फोन के फीचर के रूप में आपको ड्यूल सिम सेटअप देखने को मिलेगा इसके साथ 3G 4G तथा 5G भारत में सपोर्ट करेगा। इसके साथ-साथ में आपको 256 बीबी का इंटरनल सपोर्ट में शामिल रहेगा जिसमें आप अपने अनुसार वीडियो और फोटोस को सहेज कर पाएंगे।
Realme GT 5 Pro
रियलमी GT 5 प्रो के बारे में उम्मीद है कि कंपनी जल्दी भारत में इसे लॉन्च करने वाली है, परंतु कुछ वेबसाइट के अनुसार उम्मीद लगाए जा रहा है कि इसे 15 में 2024 को लांच किया जा सकता है। यह भारत में अपना फ्लैगशिप GT 5 Pro पेश करेगा जो 3 जेन ऑक्टाकोर के साथ मार्केट में धमाल मचाने वाला है। चालिए इसके फीचर की बात करते हैं तो इसमें 6.78 inches (17.22 cm); AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा जिसमे Bezel-less with punch-hole display शामिल रहेगा। जीटी 5 प्रो में मेटल फ्रेम और वेगन लेदर बैक पैनल है। इसमें 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,400 एमएएच की बैटरी है। वही वीडियो रिकॉर्डिंग तथा फोटो शूट करने के लिए प्राइमरी या रेयर कैमरा में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें 50 MP Wide Angle Primary Camera, 8 MP Ultra-Wide Angle Camera 50 MP Telephoto (upto 2.7x Optical Zoom) Camera तथा ड्यूल एलईडी फ्लैश कलर मौजूद रहेगा साथ में 4k @30fps Video Recording सुविधा भू शामिल रहेगा।
upcoming movies in April 2024: अप्रैल के महीने में रिलीज होगी यह सुपरहिट फिल्में।
Poco F6 Pro Launch Date: जल्द लॉन्च हो रहा है पाेको का यह धमेकेदार मॉडल।
Conclusion
नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हमने देखा की अप्रैल महीने में कौन-कौन से फोन भारतीय बाजार में लांच होने जा रहा है जिसमें मोटरोला फोन से लेकर रियलमी के फोन तक मौजूद है। आप अपने अनुसार मोबाइल फोन को सेलेक्ट कर खरीद सकते है। मेरे भाई लोग अगर आपको यह पोस्ट जरा सा भी अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से साझा करें।