crossorigin="anonymous">    

Vivo V30 Pro Launched Date, Price, Specifications Vivo V30 Pro में मिलेंगे ये महंगे फीचर्स जाने पुरी जानकारी।        src="https://cdn.ampproject.org/v0/amp-auto-ads-0.1.js">

Vivo V30 Pro Launched Date, Price, Specifications Vivo V30 Pro में मिलेंगे ये महंगे फीचर्स जाने पुरी जानकारी।

9 Min Read

Vivo V30 Pro फोन को लेकर मार्केट में अभी काफी जोरों शोरों से चर्चे चल रहीं हैं। Vivo का यह फोन “Mediatek Dimensity 8200” चिपसेट के साथ मार्केट में आने वाली है, वीवो अपने फोन में पहली बार revolutionary camera लगाने रही हैं जो अपने फोन विवो S18 के ठीक विपरीत मॉडल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दीया जा रहा है। ट्रिपल कैमेरा में 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50MP पोर्ट्रेट टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी लेने के लिए सिंगल कैमरा 50 एमपी का वाइड एंगल कैमरा दिया जाता है जिसका फीचर ड्यूल एलईडी फ्लैश एचडीआर है। वीवो का बॉडी डाइमेंशंस 164.4 x 75.1 x 7.5 mm (6.47 x 2.96 x 0.30 in) है और जब साथ में इसका वजन माप गया तो परिणाम 188 ग्राम निकलकर सामने आया। और इसका थिकनेस 7.5 देखा जा रहा है यह फोन Android 14 वजन पर काम करेगी जिसमें 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया जा रहा है।

Vivo V30 Pro Price ( Expected )

Vivo V30 Pro Price ( Expected )

वीवो का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 के साथ एंड्रॉयड 14 वजन पर होने के लिए तैयार है जिसका कीमत एक्सपोर्टों की मदद से पता चला है, अनुमानतः 33,990 रुपैया तक हो सकता है हालांकि यह सटीक जवाब तो नहीं है क्योंकि कंपनी के द्वारा अभी तक फोन के कीमत को लेकर कोई ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

Vivo V30 Pro Launched Date ( Expected )

विवो v30 प्रो फोन के लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई ऑफीशियली अनाउंसमेंट नहीं किया है। कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार हमें यह जानकारी मिली है कि यह फोन अगले महीने में लॉन्च किया जाएगा।

 Vivo V30 Pro Design ( Leaked )

इस मॉडल में 6.78-इंच AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जिसमें पीछे की ओर दाएं साइड में ट्रिपल कैमरा लगाया गया है साथ ही फोन के निचले हिस्से में, स्मार्ट ऑरा लाइट और फ्लैशलाइट लेंस देखने को मिलेगा।

मार्केट में यह फोन – ब्लूम व्हाइट, लश ग्रीन, नोबल ब्लैक, वेविंग एक्वा रंगो में नजर आने वाले हैं। वो v30 प्रो मॉडल में एक अंदर स्क्रीन डिस्प्ले लगाया गया है।

Vivo V30 Pro Specifications

Camera–

Rare Camera – VIVO v30 प्रो में प्राइमरी कैमरा ट्रिपल कैमरा के रुप में दिया गया है, जिसमे 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50MP पोर्ट्रेट टेलीफोटो लेंस शामिल है। जिसका फीचर – ज़ीस ऑप्टिक्स, ज़ीस टी* लेंस कोटिंग, रिंग-एलईडी फ्लैश, पैनोरमा, एचडीआर है, साथ ही वीडियो क्वालिटी 4K@30fps, 1080p@30fps है।

Front Camera – सेल्फी लेने के लिए सिंगल कैमरा 50 एमपी का वाइड एंगल कैमरा दिया जाता है जिसका फीचर ड्यूल एलईडी फ्लैश एचडीआर है। फ्रंट कैमरा में 4K@30fps, 1080p@30fps विडियो क्वालिटी दिया गया है।

Display–

Vivo V30 Pro मॉडल के अंदर AMOLED, 1B colors, 120Hz, 2800 nits (peak) टाइप का डिस्प्ले लगाया गया है,

Ram & Rom–

किसी भी फोन के अंदर रैम और रोम अच्छा होने से ही फोन क्वालिटी दार बनता है, क्योंकि जितना ज्यादा स्टोरेज रहेगी उतनी ज्यादा हम इसमें अपनी यादों को कैद कर पाएंगे इसलिए विवो कंपनी ने इस फोन के अंदर 12 GB RAM और 512 GB स्टोरेज,8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज दिया जा सकता है।

Battery

लंबे समय तक फोन को उपयोग करने हेतु उसका बैटरी बैकअप अच्छा होना बेहद जरूरी है इसलिए vivo कंपनी ने इस बात का विशेष ध्यान रखकर इस मॉडल के अंदर 5 000 मा का बैटरी दिया है साथ ही इसमें 80 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है शामिल हैं।

Connectivity

Vivo V30 Pro फोन के अंदर ड्यूल सिम के साथ 2G,3G,4G,5G कनेक्टिविटी देखने को मिलेगा, साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्शन वाई-फाई कनेक्शन USB Type-C 2.0, OTG कनेक्शन का भी सिस्टम दिया गया है। इसके अंदर आपको एफएम रेडियो बिल्कुल ही नहीं देखने को मिलेगा।

Processor:

Vivo का यह फोन “Mediatek Dimensity 8200” चिपसेट के साथ मार्केट में आने वाली हैजिसका browser HTML 5 रहने वाला है , और साथ ही फोन में (under display, optical), फिंगरप्रिंट लगाया गया है। मार्केट में यह फोन ब्लूम व्हाइट, लश ग्रीन, नोबल ब्लैक, वेविंग एक्वा रंगो के विकल्प में मौजूद रहेंगे।

Vivo V30 Pro Launched Date ( Expected )

FAQS

Is vivo V20 Pro a 5G phone? ( क्या विवो V20 5 G फोन है )

इस फोन के अंदर ड्यूल सिम के साथ 2G,3G,4G,5G कनेक्टिविटी देखने को मिलेगा। जिससे यह साबित होता है की vivo V20 Pro एक 5 G फोन है, जहां-जहां पर 5G नेटवर्क कनेक्ट रहेगा वहां पर वो v20 प्रो भी 5G की स्पीड में काम करेगा।

Is vivo V21 4G or 5G? ( Vivo V 21 4G है या 5G)

Vivo V21 को व्हाइट, डस्क ब्लू और सनसेट डैज़ल रंगों में लॉन्च किया गया था। इस फ़ोन के अंदर dual sim 2G 3G 4G or 5G कनेक्टिविटी के साथ wifi ब्लूटूथ जीपीएस जैसे, कनेक्शन भी दिया गया है विशेष स्थान पर यानी की 5G नेटवर्क रहने पर या फोन 5G रूप से काम करेगा।

Which mobile is 5G in Vivo? ( विवो में कौन सा मोबाइल 5G है?)

विवो का निम्नलिखित फोन है जो 5G के सपोर्ट में है–

  1. Vivo T2x 5G ––Rs. 11,999 ––11 April 2023 (Relese)
  2. Vivo T2 5G–– Rs. 15,999  –– 11 April 2023 (Relese)
  3. Vivo V27 Pro –– Rs. 37,999 –– 1 March 2023 (Relese)
  4. Vivo V27  ––– Rs. 32,999 –––1 March 2023 (Relese)
  5. Vivo S15 Pro –– Rs. 38,990–– 19th May 2022 ( Release Date)
  6. Vivo X Fold+ –– Rs. 1,06,990 –– Expected ( Release Date)
  7. Vivo V25 5G –– Rs. 21,840 –– 15th September 2022 ( Release Date)
  8. Vivo X80 –– Rs. 43,999 –– 25th April 2022 (Release Date)
  9. Vivo S10 –– Rs. 34,600 –– 15th July 2021. ( Releas Date)
  10. Vivo X70 Pro+ –– Rs. 53,990 –– 9th September 2021 ( Releas Date)

What is the price of vivo Y53s 5G mobile in India?

फोन के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं। 5 फरवरी 2024 तक, भारत में Vivo Y53s की कीमत रुपये से शुरू होती है। 17,490.

Also Read – iQOO Neo 9 Pro Launched Date, Specifications: इस तारीख को निकलने वाला है iQOO Neo 9 Pro।

Also Read – Itel P55 5G,Itel P55 Launch Date In India,Itelp 55 Specifications: 10000 की बजट में निकला सबसे सस्ता 5G फोन जाने सारे फीचर्स।

Also Read – VIVO V26 Pro, Price, Specifications : Vivo ने लांच किया टॉप मॉडल का फोन, कैमरा क्वालिटी DSLR से भी अच्छा जाने सारे फीचर्स कीमत बस इतनी।

Also Read – Smartphone launch in February: फरवरी माह में ये स्मार्टफोन मचाने वाले हैं धमाका, जाने इनके सारे फीचर्स।

Conclusion 

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने देखा कि vivo V30 कौन भारत में कब लांच होने वाला है और इस फोन का क्या स्पेसिफिकेशंस रहने वाला है। वो के इस फोन के अंदर AMOLED, 1B colors, 120Hz, 2800 nits (peak) टाइप का डिस्प्ले लगाया गया है मॉडल के बारे में सारी जानकारी हमने इस पोस्ट में कवर कर लिया है। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर से करें।

 

 

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version