crossorigin="anonymous">    

upcoming movies in April 2024: अप्रैल के महीने में रिलीज होगी यह सुपरहिट फिल्में।        src="https://cdn.ampproject.org/v0/amp-auto-ads-0.1.js">

upcoming movies in April 2024: अप्रैल के महीने में रिलीज होगी यह सुपरहिट फिल्में।

7 Min Read

upcoming movies in April 2024 आज के समय में फिल्मों को एंजॉय करना हर कोई चाहता है परंतु उन्हें इस बात का बिल्कुल जानकारी नहीं होता है कि कौन सी फिल्में इस महीने रिलीज होने वाली है। इसलिए मैं आप लोगों के लिए उन सारे फिल्मों का लिस्ट लेकर आया हूं जो अप्रैल 2024 में रिलीज होने वाले हैं जिसमें पहला नाम, बड़े मियां और छोटे मियां का आता है, यह फिल्म टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार का सुपर डुपर फिल्म होने वाला है। इसके साथ-साथ आपको इस लिस्ट मे जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी, दूकान, बड़े मियां छोटे मियां, अमर सिंह चमकीला, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, लव सेक्स और धोखा 2, मैदान, रुस्लान, औरों मैं कहाँ दम था, कभी ईद कभी दिवाली जैसे फिल्में शामिल रहेंगी और इन सारे फिल्मों का रिलीज डेट भिन्न-भिन्न होगी।

Jahangir National University:

Jahangir National University:

जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी फिल्म को दिशा निर्देश विनय वर्मा द्वारा किया गया है। न्यूज़ के खबरों के अनुसार 12 मार्च को फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया जिसमें भारत का नक्शा भगवा रंगों में साफ-साफ दिखाई दे रहा है, इस फिल्म में उर्वशी रौतेला, सिद्धार्थ बोडके, पीयूष मिश्रा, रशमी देसाई, सोनाली सहगल, रवि किशन और विजय राज जैसे कलाकार शामिल हैं, अब अगर फिल्म के रिलीज डेट की बात कर तो निदेशक विनय वर्मा द्वारा किया घोषित किया गया है कि इसे 5 अप्रैल 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।

Dukaan

Dukaan

दुकान एक आगामी हिंदी थ्रिलर फिल्म है जिसे सिद्धार्थ सिंह तथा गरिमा वहल ने निर्देशन किया है जिसमें मोनिका पंवार, सिकंदर खेर, मोनाली ठाकुर और सोहम मजूमदार मुख्य किरदारों में नज़र आएंगे। वही फिल्म में सहायक किरदार के रूप में हिमानी शिवपुरी, गीतिका त्यागी और व्रजेश हिरजी मौजुद रहेगें। फिल्म का जैसा नाम है स्टोरी भी वैसे ही देखने को मिलेगा जिसमे कुछ लड़कियां प्रेग्नेंट होकर बच्चों का दुकान चलाती है। दुनिया में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनके बच्चे नहीं हो पाते हैं उन्हीं लोगों को लड़कियां अपना बच्चा दे देती है और बदले में उनसे पैसे लेती है खैर फिल्म में आगे का कहानी तो देखने के बाद ही पता चलेगा हालांकि इस फिल्म के रिलीज डेट को खुलासा कर दिया है आप फिल्म को 5 अप्रैल से इंजॉय कर पाएंगे।

Bade Miyan Chote Miyan

Bade Miyan Chote Miyan

 

काफी समय से बड़े मियां और छोटे मियां का चर्चा लगातार चल रहे हैं, फिल्म का टीचर और गाने काफी समय पहले ही रिलीज कर दिया गया है। बड़े मियां चोटे मियां फिल्म को सफलता मिलने का मौका इसलिए मिलेगा क्योंकि इसके टीचर और गाने को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। फिल्म को अली अब्बास जफर द्वारा लिखा गया है तथा इनके द्वारा ही फिल्म को निर्देशित किया गया है। फिल्म में आपको अक्षय कुमार पृथ्वीराज सुकुमारन टाइगर श्रॉफ मानुषी छिल्लर सोनाक्षी सिन्हा, पितो भाष आदि दिग्गज कलाकार शामिल है। खैर बात करें फिल्म के रिलीज डेट की तो या फिल्म ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।

Amar Singh Chamkila

Amar Singh Chamkila

फिल्म अमर सिंह चमकीला को इम्तियाज अली के द्वारा निर्देश किया गया है, जिसमें परिणीति चोपड़ा तथा दिलजीत दोसांझ मुख्य किरदार के रूप में नजर आ रहे हैं। फिल्म मेकर्स के द्वारा अमर सिंह चमकीला को बड़े पर्दे के बजाय सीधे OTT प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा। खैर बात करें फिल्म को कब और कहां रिलीज किया जाएगा तो, कुछ समय पहले ही नेटफ्लिक्स के द्वारा एक पोस्ट साझा किया गया था जिसके कैप्शन में लिखा कि “माहौल बन जाता था जब वो छेड़ता था साज, कुछ ऐसा ही था चमकीला का अंदाज।” दिलजीत ने कुछ समय पहले ही कहा था कि अमर सिंह चमकीला का किरदार मेरे लिए काफी कठिन रहा क्योंकि यह फिल्म पूरी तरह से वास्तविक घटना पर आधारित है। आपके मन में यह सवाल तो आया ही होगा कि अमर सिंह चमकीला कौन है तो चलिए मैं आपको पूरी जानकारी देता हूं अमर सिंह चमकीला एक पंजाबी सिंगर थे वो स्टेज पर जाकर लाइव परफॉर्मेंस देते थे उनकी इतनी फेन फॉलोइंग बढ़ चुकी थी कि उनके एक शो के लिए महीनो पहले टिकट बुकिंग करना पड़ता था उनकी शादी अमरजोत से हुई थी दोनों पति पत्नी 1988 में लाइव परफॉर्मेंस देने जा रहे थे तभी उन्हें गोली मारकर छलनी कर दिया गया जिससे मौकाए वारदात पर अमरसिंह चमकीला की मृत्यु हो गई। फिल्म को 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर लाइव किया जाएगा।

Maidan

Maidan

फिल्म मैदान को 23 अप्रैल 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। जिसे अमित रविंद्रनाथ शर्मा द्वारा निर्देश किया गया, तथा बोनी कपूर द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म के ट्रेलर देखने के बाद हमें कहानी का भी पता चल ही जाता है। फिल्म का कहानी 1952 का दिखाया गया है जिसमें अजय देवगन यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि भारत देश ना अमीर है और ना ही सबसे बड़ा देश परंतु फुटबॉल हमें हमारी पहचान दिला सकती है क्योंकि पूरी दुनिया फुटबॉल खेलता है देखा जाए तो जैसा फिल्म का नाम है वैसा ही उसकी स्टोरी रहने वाला है पूरी स्टोरी फुटबॉल के चारों ओर घूमने वाली है। फिल्म में अजय देवगन, नीतांशी गोयल , प्रियामणि, आर्यन भौमिक, गजराज राव जैसे कलाकार शामिल है।

Poco F6 Pro Launch Date: जल्द लॉन्च हो रहा है पाेको का यह धमेकेदार मॉडल।

Top 10 South Indian Movies In Hindi अगर आप साउथ फिल्में देखते है तो इन 10 फिल्मों को बिल्कुल मिस ना करे।

Samsung Galaxy A55 5g Price: 5000 MAh बैटरी और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हो रही है सैमसंग का यह धांसू फोन।

Conclusion

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने देखा कि अप्रैल महीने में कौन-कौन से फिल्में रिलीज होने वाली है जिसमें अजय देवगन की फिल्में तथा अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी प्रमुख है।

 

 

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version