Anweshippin Kandethum OTT Release आज के समय में साउथ फिल्मों का वर्चस्व काफी ज्यादा बढ़ गया है, लोगों को बॉलीवुड और हॉलीवुड से ज्यादा पसंद साउथ की फिल्में आ रही है क्योंकि साउथ के एक्टर ने लगातार एक पर एक सुपरहिट फिल्में जो दिया है, जिसमें बाहुबली से लेकर केजीएफ फिल्मों का नाम आता है। अगर आप भी साउथ फिल्म के शौकीन है तो आपको अनवेषीप्पिन कांडेतुम फिल्म के बारे में तो पता ही होगा। अनवेषीप्पिन कांडेतुम एक साउथ मलयालम फिल्म है जिसे जल्द ही OTT प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाना है। तो चलिए हम जानते हैं कि फिल्म का स्टोरी क्या होने वाला है और यह फिल्म किस प्लेटफार्म पर रिलीज होगी, जो हम किस किस भाषा में इसे देख पाएंगे।
Anweshippin Kandethum Cast
अनवेषीप्पिन कांडेतुम एक मलयालम फिल्म है जिसे कई भाषाओं में मेकर्स के द्वारा बनाया गया है, फिल्म में पात्रता की बात करें तो इसमें टोविनो थॉमस मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं जो एक पुलिस सब इंस्पेक्टर होते हैं इनका साथ देने के लिए सहायक किरदार के रूप मे सिद्दीकी, इंद्रांस, शम्मी थिलाकन, बाबूराज, अर्थना बीनू, एलेन्सिएर ले लोपेज, हरिश्री अशोकन, शामिल है। अनवेषीप्पिन कांडेतुम के बारे में चर्चा है कि फिल्म प्लेटफार्म पर अपनी कहानी के दम पर धमाल मचाएगी अब रिलीज होने पर साउथ फिल्मों को चाहने वालों के लिए बहुत अच्छा दिन साबित होने वाला है।
Anweshippin Kandethum Director
अनवेषीप्पिन कांडेतुम फिल्म को डार्विन कुरियाकोस द्वारा निर्देश दिया गया है जिसे Theatre Of Dreams , Yoodle Films प्रोडक्शन किया गया है। अनवेषीप्पिन कांडेतुम फिल्म को निर्मित- जिनु अब्राहम, सिद्धार्थ आनंद कुमार, डार्विन कुरियाकोस, डॉल्विन कुरियाकोस, विक्रम मेहरा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है। फिल्म में जितने भी गाने का सीन है मतलब अनवेषीप्पिन कांडेतुम फिल्म में म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में संतोष नारायणन जी शामिल है।
Anweshippin Kandethum Release Date
अनवेषीप्पिन कांडेतुम एक मलयालम भाषा में बनी फिल्म है जिसे थिएटर पर 9 फरवरी 2024 को रिलीज किया गया था। थिएटर पर धूम मचाने के बाद फिल्म मेकर के द्वारा इसे OTT पर रिलीज किया जाएगा और, फिल्म मेकर्स को यह आशा है कि अनवेषीप्पिन कांडेतुम OTT पर भी अपना जलवा बिखरने में कामयाब रहेगा।
Anweshippin Kandethum Movie Story
अन्वेशीपिन कंडेथुम एक मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म है डार्विन कुरियाकोस ने किया है। फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में टोविनो थॉमस मौजूद है जो अपनी भूमिका से लोगों को प्रभावित कर रहे हैं। इस फ़िल्म का कहानी जिनू वी द्वारा लिखी गई है और थिएटर ऑफ ड्रीम्स के बैनर तले डार्विन और उनके जुड़वां भाई डॉल्विन कुरियाकोस द्वारा निर्मित है। फिल्म का छायांकन गिरीश गंगाधरन द्वारा किया गया था और संपादन सैजू श्रीधरन द्वारा किया गया था। चलिए अब बात करते हैं अन्वेशीपिन कंडेथुम फिल्म का स्टोरी क्या है-कहानी एक अनुभवी पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है जो शहर को हिला देने वाली एक हाई-प्रोफाइल हत्या की जांच कर रहा है फिल्म का कहानी कोट्टायम जिले के गांव की है जिसमें एक यंग लड़की अचानक से गुम हो जाती है, और लड़की को ढूंढ लाने की जिम्मेदारी आनंद के ऊपर होता है जो एक सब इंस्पेक्टर है केस में जटिलता की पड़ते जुड़ती ही जाती है, कैसे को सॉल्व करते समय इंस्पेक्टर आनंद को काफी सारी मुश्किलें झेलनी पड़ती है समय बीतने के साथ दिखाया जाता है कि कुछ अधिकारी धोखे और विश्वास घाट के माध्यम से आगे बढ़ जाता है और केश दबाने का कोशिश करता है। परंतु आनंद नया दिलाने के लिए सभी चुनौतियों का सामना करता है।
Anweshippin Kandethum OTT Release कब रिलीज अनवेषीप्पिन कांडेतुम?
ईअगर आप क्राईम थ्रिलर मूवीज के शौकीन है और साउथ हिंदी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं तो आपको अनवेषीप्पिन कांडेतुम फिल्म के चर्चे तो सुने ही होंगे। कभी न कभी आपके मन में यह सवाल जरूर से आया होगा कि इस फिल्म को घर बैठकर कहां पर देख सकते हैं फिल्म किस OTT पर रिलीज होने वाली है, इन सारे महत्वपूर्ण सवालों का जवाब मैं आपलोगों को दूंगा क्योंकि फिल्म मेकर्स ने खुद इस बात का जानकारी दिया है कि अनवेषीप्पिन कांडेतुम फिल्म किस भाषा में रिलीज होगी और कितने तारीख को OTT पर देखने को मिलेगा।
Anweshippin Kandethum OTT Release इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज।
अनवेषीप्पिन कांडेतुम मूवी एक मलयालम फिल्म है जिसे कई भाषा में उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें तमिल मलयालम तेलुगु कन्नड़ और हिंदी भाषा उपलब्ध होगी। हाल ही में कुछ दिन पहले नेटफ्लिक्स की तरफ से एक पोस्ट आया था उसने उसने बताया था कि अनवेषीप्पिन कांडेतुम का राइट एस उसने खरीद लिया है उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए यह तय किया की फिल्म 8 मार्च को नेटफ्लिक्स पर लाइव होगा,नेटफ्लिक्स ने अपनी पोस्ट में लिखा कि दो क्राइम, एक शख्स, जीरो प्रूफ क्या इंसाफ हो सकेगा. इस जानकारी को शेयर करते हुए बहुत सारे यूजर अपनी अपनी टिप्पणी दे रहे हैं एक यूजर ने नेटफ्लिक्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हमें इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था नेटफ्लिक्स ने हमारी चिंता दूर कर दी वही एक यूजर में लिखा कि इस फिल्म में काफी हद तक वास्तविकता दिखाया गया है इसलिए मैं इस फिल्म का एचडी क्वालिटी में इंतजार कर रहा था मैं इसे अपने घर बैठकर मजे से देखना चाहूंगा।
FAQS
Anweshippin Kandethum फिल्म को OTT पर कब और कहां देखे?
Anweshippin Kandethum फिल्म को OTT पर कब और कहां देखे?
अनवेषीप्पिन कांडेतुम फिल्म के बारे में चर्चे चल रहे हैं कि फिल्म का एचडी राइट्स नेटफ्लिक्स के द्वारा खरीदलिया गया है,अनवेषीप्पिन कांडेतुम फिल्म को 8 मार्च को नेटफ्लिक्स पर लाइव किया जाएगा।
Anweshippin Kandethum मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
अनवेषीप्पिन कांडेतुम फिल्म ने पहले ही दिन भारत में अच्छा कमाई करी फिल्म ने ₹ 1.2 Cr के साथ अपना बिजनेस किया।
Shaitan Movie OTT Release Date : सिनेमाघरों के बाद इस प्लेटफार्म डर का कहर बरसाएगी शैतान।
Conclusion
नमस्कार दोस्तों में आज के इसपोस्ट में Anweshippin Kandethum फिल्म के बारे में बताया है . मैने इस पोस्ट में बताया कि फिल्म कब OTT पर रिलीज होगी।