Top 10 South Indian Movies In Hindi साउथ फिल्में एक ऐसी फिल्में है जिसे पूरे वर्ल्ड में भर भर कर प्यार दिया जाता है फिल्म में हीरो लेकर कहानी तक लोगों के मन में भा जाता है, एग्जांपल के लिए बाहुबली और केजीएफ जैसे फिल्मों ने अपना इतिहास रच दिया है। इन फिल्मों के जैसे ही टॉप 10 ऐसी फिल्में में आप लोगों को बताने वाला हूं जिसे देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि तेलुगू इंडस्ट्री इतनी अच्छी फिल्म कैसे बना लेती है। तो चलिए मैं आप लोगों को सारे फिल्मों के नाम और आप उसे कहां देख पायेंगे इन सभी के बारे में बताता हूं।
Sita Ramam (सीता रामम)
सीता रामम एक तेलुगू इंडस्ट्री द्वारा बनाया गया लव स्टोरी फिल्म है जिसे हनु राघवपुडी द्वारा निर्देशित किया गया है। सीता रामम फिल्म को 5 अगस्त 2022 को सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था, फिर सिनेमाघर में धूम मचाने के बाद फिल्म को 9 सितंबर 2022 को OTT प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया था। फिल्म में मृणाल ठाकुर दुलकर सलमान तथा रश्मिका मंडाना मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं वहीं सहायक भूमिका में वनीला किशोर प्रकाश राज और मुरली शर्मा जैसे महान एक्टर नजर आ रहे हैं। फिल्म का कहानी शुरू होता है भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध के 7 साल पहले से सीता रमम एम मूवी में मृणाल ठाकुर एक राजकुमारी होती है जिसका नाम नूरजहां है नूरजहां को दुलकर सलमान से प्यार हो जाता है जो लेफ्टिनेंट राम का किरदार निभा रहा होता है। नूरजहां को इस बात का डर रहता है कि समाज क्या बोलेगी क्योंकि वो एक महारानी होती है और जिससे वह प्यार कर रही है वह मामूली सा फौजी है इन दोनों के प्रेम प्रसंग को नूरजहां के भाई एक्सेप्ट नहीं करते हैं। फिल्म इसी लव स्टोरी के चारों ओर घूमती है फिर लेफ्टिनेंट राम अपने एक दोस्त को बचाने के लिए पाकिस्तान जाते हैं परंतु एक छोटी सी बच्ची को बचाने के चक्कर में राम पाकिस्तान में ही फंस जाता है वह लड़की कोई और नहीं रश्मिका मंदाना होती है, फिर पाकिस्तान वाले लेफ्टिनेंट राम को फांसी का सजा सुना देते हैं। आप इस फिल्म को Disney Hotstar पर देख सकते है।
वाथी (Vaathi)
वाथी फिल्म शिक्षा पर आधारित फिल्म है जिसका दिशा निर्देशन वेंकी एटलुरी द्वारा किया गया है फिल्म में मुख्य भूमिका के रूप में धनुष नजर आ रहे हैं जिसका साथ देती हुई संयुक्ता मेनन नजर आ रही है। वही फिल्म में सहायक किरदार के तौर पर साई कुमार, तनिकेला भरणी, समुथिरकानी, मधु थोटापल्ली, नर्रा श्रीनिवास और हाइपर के अलावा कई सितारे नजर आये हैं. फिल्म में हरीश पेरादि और प्रवीणा भूमिका में नजर आये हैं वाथी फिल्म को 17 फरवरी 2023 को सिनेमाघर में रिलीज किया गया था। वाथी को ठीक 1 महीने बाद यानी की 17 मार्च को नेटफ्लिक्स प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया गया। फिल्म ने सिनेमा घरों के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी खूब धूम मचाया। फिल्म की स्टोरी में धनुष एक गणित के फेमस शिक्षक होते हैं जिसका नाम बालू सर है बालू सर को एक लड़की से प्रेम हो जाता है जो उसी विद्यालय में बायोलॉजी की शिक्षिका होती है, कुछ विलेन के द्वारा धनुष को उनकी मिलता है कि वो बच्चों को नहीं पढ़ाई लेकिन बालू सर बच्चों को पढ़ते ही रहते हैं फिर विलन धनुष को बुरी तरीके से पीट कर गांव से बाहर निकाल देता है। गांव से बाहर जाने के बाद भी धनुष बच्चों को प्रोजेक्टर के द्वारा सीडी से पढ़ने का कार्य शुरू करते हैं, तब वहां का एक बच्चा टॉप करता है। मतलब देखा जाए तो फिल्म पूरी तरह से शिक्षा पर आधारित है फिल्म में धनुष के वजह से जान आ जाता है।
लीओ (Leo)
लियो फिल्म को 18 अक्टूबर 2023 को रिलीज किया गया था। फिल्म लो ने ताबार तोर कमाई के साथ अपना वापसी किया, फिल्म में विजय थालापाठ्य के साथ-साथ कृषक कृष्णा मुख्य भूमिका में नजर आ रही है वही विलेन के रूप में संजय दत्त ने अपना भूमिका निभाया है। है फिल्म का डायलॉग और कहानी काफी धमाकेदार है आप इस फिल्म को वर्तमान में नेटफ्लिक्स पर एचडी क्वालिटी में आसानी से देख सकते हैं। फिल्म का कहानी हिमाचल प्रदेश के छोटे से कस्बे में शुरू होती है जहां विजय और तृषा अपने दो बच्चों के साथ जीवन यापन कर रही है विजय ने एक कैफे खोल रखा है जिससे उसका भरण पोषण चलता है एक दिन कस्बे में एक लाख कर बाघ आ जाता है जिसे विजय यानी कि पार्थीबन अपने चांद पर खेल कर पकड़ता है इस बहादुरी के कारण विजय की तस्वीर पूरे देश भर के अखबारों में छप जाती है उन तस्वीरों को देखकर गैंगस्टर अर्जुन सरजा को अपना भतीजा leo का याद आ जाता है, जिनकी शक्ल हो हुबहू पार्थीबन से मिलती है। अर्जुन शारजाह का बड़ा भाई एंथोनी दास यानी की संजय दत्त अपने बेटे से मिलने हिमाचल पहुंचता है परंतु पार्थीबन खुद को लो मानने से इनकार कर देता है। क्या पार्थीबन ही Leo है फिल्म इसी कहानी के चारों ओर घूम रही है पर यकीन मानिए मूवी में थलापति विजय का अलग ही लुक सामने आ रहा है। वर्तमान में आप leo फिल्म को नेटफ्लिक्स पर लाइव देख सकते हैं।
जेलर (Jailer)
2023 में बनी फिल्मों में हिट फिल्मों की गिनती करें तो जेलर का नाम भी इन्हीं लिस्ट में शामिल है फिल्म के द्वारा 328 करोड़ से अधिक कमाई की गई। जेलर फिल्म को 9 अगस्त 2023 को रिलीज किया गया था जो अभी आप इसे प्राइम वीडियो पर आसानी से देख पाएंगे फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका साथ मिराना मेनन भी दे रही है। फिल्म जेलर में रजनीकांत एक रिटायर पुलिस अधिकारी होते हैं जो अपने बेटे को गैंगस्टर से बचने का पूरी प्रयास कर रहे हैं।
वारिसु (Varisu)
Top 10 South Indian Movies In Hindi के लिस्ट के नाम में वारिसु फिल्म का नाम भी शामिल है। फिल्म वारिसू में रश्मिका मंडाना तथा विजय थलापति मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं थलापति विजय के दो और भाई हैं जो थलापति विजय से बिल्कुल अलग है वह सिर्फ पैसों के पीछे पड़े हुए हैं इसलिए फिल्म में पिता पुत्र की बेहतरीन कहानी को दर्शाया गया है आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर आसानी से देख पाएंगे।
Ala Vaikunthapurramuloo(अला वैकुंठपूर्मुलु )
फिल्म अला वैकुंठपूर्मुलु में मुख्य किरदार के रूप में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन नजर आ रहे हैं। फिल्म के कहानी में अल्लू अर्जुन एक बहुत बड़े खानदान में जन्म लेते हैं परंतु उसको वाल्मीकि नामक व्यक्ति द्वारा चेंज कर दिया जाता है और वह अल्लू अर्जुन को अपने घर लेकर आता है फिर कुछ दिन बाद अल्लू अर्जुन को अपने पिता का सच्चाई पता चलता है और वह फिर से उसी महल में नौकरी करने जाता है।
PS1
Ps1 फिल्म आप प्राइम वीडियो पर आसानी से देख पाएंगे।
Saaho ( साहो )
फिल्म साहो में मुख्य किरदार के रूप में प्रभास तथा श्रद्धा कपूर नजर आ रही है। साहो फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आसानी से देख पाएंगे।
Kantara
कांतारा फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आसानी से देख पाएंगे क्योंकि फिल्म का राइट्स प्राइम वीडियो ने खरीद लिया है।
PS 2
PS 2 फिल्म का राइट्स भी अमेजॉन प्राइम वीडियो द्वारा खरीद लिया गया है आप इसे prime video पर लाइव देख सकते है।
Shaitan Movie OTT Release Date : सिनेमाघरों के बाद इस प्लेटफार्म डर का कहर बरसाएगी शैतान।