श्यओमी के तरफ से एक बड़ा अपडेट निकलकर सामने आ रहा है, कंपनी ने कुछ दिन पहले Xiaomi 14 Ultra Launch Date को लेकर कुछ खुलासा किया था, उन्होंने यह बताया था कि यह फोन फरवरी माह में रिलीज होने वाली है। Xiaomi 14 Ultra आईफोन 15 तथा वनप्लस को पूरी तरह से टक्कर देने वाली है, श्यओमी ग्रुप के अध्यक्ष लू वेइबिंग के एक नई पोस्ट के जरिए हमें यह पता चलता है कि, कंपनी Xiaomi 14 Ultra के Launch की तैयारी में जुड़ चुके हैं या लॉन्च इवेंट भारतीय बाजार में काफी तहलका मचा देगा। यह फोन क्वालकॉम का नवीनतम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC पर रिलीज किया जाएगा, जो की हैंडसेट एंड्रॉइड 14 वर्जन पर चलेगा। आपकी जानकारी के लिय बार दे की मॉडल के अंदर 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की 2K AMOLED स्क्रीन रहने वाली है। तो चलिए इस फोन के बारे में हम और आप मिलकर पूरी जानकारी हासिल करते हैं.
Xiaomi 14 Ultra Launch Date ( Expected)
मीडिया रिपोर्ट्स कि अगर मन तो उसमें यह पता चला है कि यह फोन भारत में 25 फरवरी को लांच किया जाएगा। हालांकि श्यओमी के अध्यक्षलू वेइबिंग के तरफ से अभी तक कोई ऑफीशियली अनाउंसमेंट नहीं हुआ है की या फोन 25 फरवरी को ही लॉन्च किया जाएगा।
Xiaomi 14 Ultra Price ( Expected)
श्यओमी 14 अल्ट्रा का कीमत अनुमानतः ₹74,990 रूपया तक हो सकता है, इस फोन का सटीक प्राइस जानने के लिए थैंक्स को इसके लॉन्च इवेंट का कुछ दिन और इंतजार करना होगा क्योंकि श्यओमी की तरफ से कीमत को लेकर कोई भी ऑफीशियली नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, परंतु काफी हद तक इसका कीमत 74990 रुपए तक हो सकती है।
Xiaomi 14 Ultra Design (Leek)
Xiaomi 14 Ultra का डिजाइन काफी धमाकेदार होने वाला है क्योंकि इसे बेहद अच्छी तरीके से डिजाइन किया गया है। इसको देखने के बाद आपको xiaomi 13 Ultra की याद जरूर से आएगी। मॉडल की पीछे की ओर गोल कैमरा लगाया गया है जिसमें, 50MP 3.2x टेलीफोटो सेंसर, 50MP 5x टेलीफोटो और 50MP अल्ट्रावाइड स्नैपर शामिल हो सकता है जहां पर Leica Leica-ब्रांडेड कैमरे और एक पेरिस्कोप लेंस भी शामिल होने की उम्मीद है। शाओमी 14 अल्ट्रा फोन के अंदर 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की 2K AMOLED स्क्रीन लगाई जा सकता है, जिसमें फिंगर प्रिंट डिस्पले के ऊपर ही रहने की उम्मीद है और यह मॉडल हैंडसेट एंड्रॉइड 14 वर्जन पर ही काम करेंगी।
Xiaomi 14 Ultra Specifications
Display–
120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की 2K AMOLED स्क्रीन,HDR10+, AI डिस्प्ले सपोर्ट, सनलाइट डिस्प्ले 3.0, डिस्प्ले मेट A, रीडिंग मोड 3.0, 360° एम्बिएंट लाइट सेंसर्स 2.0, कर्व्ड डिस्प्ले के साथ ही कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 भी शामिल रहेगा।
Camera –
चलिए सबसे पहले हम मोबाइल फोन के प्राइमरी या पीछे के कैमरे के बारे में बात करते हैं,
–Rare Camera – पीछे का कैमरा गोल आकार में रहने वाला है जिसमें प्राथमिक कैमेरा में लेईका समिलक्स लेंस,एक Sony LYT-900 50MP,50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस। एक 50MP Sony IMX8-सीरीज़ अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस एक 50MP टेलीफोटो लेंस, इसके साथ में आपको वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए 8K UHD Video Recording का भी सुविधा दिया जाएगा।
Front Camera – फ्रंट कैमरा ज्यादातर सेल्फी लेने के ही काम आता है कभी-कभी इसका उपयोग अन्य कार्यों के लिए भी करते हैं इसलिए सामने के कैमरा में 32 Mp का कैमेरा LYT 900 के साथ लगाया गया है, जिसमें विडियो रिकडिंग के लिए 4k @30 fps Video Recording सपोर्ट दीया गया है।
Battery –
Xiaomi 14 Ultra में 5300 mAh का बैटरी दिया जाएगा, जो फुल चार्ज होने में मात्र 46 मिनट का समय लेगा, वहीं इसके चार्ज के बारे में देखा जाए तो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट रहेगा
Ram & Storage –
इस मॉडल के अंदर 12/16GB RAM तथा 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है आप अपनी अच्छी यादों को तस्वीर बनाकर संजू कर रख सकते हैं इसके अंदर आपको कोई एक्सपेंडेबल मेमोरी नहीं दिया गया है।
Xiaomi 14 Ultra Network & Connectivity
- GPRS ––– Yes
- EDGE ––– Yes
- 3G ––– Yes
- 4G ––– Yes
- 5G ––– Yes
- VoLTE –– Yes, Dual Stand-By
- Vo5G ––– yes
- Wifi –– Yes, with wifi-hotspot
- Bluetooth –––Yes, v5.3, A2DP, LE, aptX HD
- USB –––Yes, USB-C v2.0
- USB Features––– USB Tethering, USB
- on-the-go, –––USB Charging
- IR Blaster –––Yes
Processor –
Xiaomi 14 Ultra वेरिएंट के मामले में अल्युमिनियम फ्रेम है यह शक्तिशाली प्रोसेसर Ois मैं चीन में मौजूद है या फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाएगा।
FAQS (लोगों द्वारा अक्सर पूछा जानें वाला सवाल)
What is the price of redmi 14 Ultra in India?
इस फोन का कीमत 84000 होने की संभावना है जबकि विशेष टाइटेनियम संस्करण में लगभग 90000 रुपए सूचीबद्ध या जा सकता है इससे पिछले लेख में यह दवा किया गया था कि श्यओमी 14 अल्ट्रा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC द्वारा संचालित हो सकता है।
Xiaomi 14 प्रो रिलीज है?
यह सीरीज कंपनी की प्रमुख रेंज है। Xiaomi 14 और 14 Pro, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 सिस्टम ऑन चिप वाले पहले फोन होने वाली है, Xiaomi 14 को 25 फरवरी 2024 को वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने की उम्मीद है।
What is the price of redmi 14 Pro Max in India?
भारत में Xiaomi Redmi Note 14 Pro Max 5G की शुरुआती कीमत रुपये है। 20,490. यह Xiaomi Redmi Note 14 Pro Max 5G बेस मॉडल है जिसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। साथ ही श्याओमी 14 अल्ट्रा का कीमत ₹74,990 रूपया तक हो सकती है।
Which is better Xiaomi or Samsung?
सैमसंग एक प्रीमियम फोन है परंतु इसका स्पेसिफिकेशन और क्वालिटी काफी शानदार है जिसके कारण इसका बजट भी काफी हाय है। अगर आपका बजट थोड़ा सा काम है तो आप श्यओमी फोन को आसानी से खरीद सकते है. लेकिन अगर आपका बजट थोड़ा सा हाई है तो आप सैमसंग फोन को परचेस कर सकते हैं।
What is the processor of Xiaomi 14 Ultra?
Xiaomi 14 Ultra फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाएगा। जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की 2K AMOLED स्क्रीन,HDR10+, AI डिस्प्ले सपोर्ट, सनलाइट डिस्प्ले 3.0, डिस्प्ले मेट शामिल रहेगी जिसमे फिंगरप्रिंट ऑन द स्क्रीन होने वाला है।
Also Read– iQOO Neo 9 Pro Launched Date, Specifications: इस तारीख को निकलने वाला है iQOO Neo 9 Pro।
Conclusion
आज के इस पोस्ट में हमने Xiaomi 14 Ultra specification तथा इसकी कीमत के बारे में जाना। यह फोन बहुत ही अच्छे वेरिएंट में लांच होने के लिए तैयार है अगर आपका बजट थोड़ा सा हाई है तो आप इस फोन को आसानी से खरीद सकते हैं। मेरे भाई लोग अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसलिए दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करें ।