Aashram 4 ott : आश्रम के तीनों सिरीज के अपार सफलता के बाद प्रकाश झा ने फिर से OTT पर आश्रम का बवाल बिखेरने के लिए Aashram 4 लाने की घोषणा की है। यह बहुत बड़ा गुड न्यूज़ है उन सभी फैंस के लिए जो बॉबी देओल के इस वेब सीरीज का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। 2022 में ही डायरेक्टर के द्वारा यह घोषणा कर दिया गया था कि आश्रम 4 पर अभी से काम चालू हो गया है। आश्रम 4 में पम्मी और बाबा के बीच का संबंध ही कहानी को आगे ले जा सकता है। तो चलिए बिना किसी देरी के आश्रम 04 के बारे में जानते हैं की इसका क्या कहानी हो सकता है और यह ओटीटी पर कब रिलीज होने वाला है।
Aashram 4 Ott cast
बॉबी देओल का सुपरहिट वेब सीरीज आश्रम का सीजन 4 यानी की आश्रम 4 जल्द ही OTT पर नजर आने वाले हैं जिसमें बॉबी देओल एक निर्मल बाबा के रूप में फिर से वापसी करेंगे। इस सीरीज में बॉबी देओल के साथ कुछ सहायक एक्टर भी अपनी अपनी भूमिका निभाने वाले हैं जैसे अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, चंदन रॉय सान्याल, तुषार पांडे, अनुप्रिया गोयनका, अध्ययन सुमन, विक्रम कोचर, ईशा गुप्ता, त्रिधा चौधरी, राजीव सिद्धार्थ, सचिन श्रॉफ, अनुरिता झा, परिणीता सेठ, जहांगीर खान, कनुप्रिया शामिल हैं। गुप्ता, प्रीति सूद, नवदीप तोमर और अयान आदित्य
Aashram 4 Ott: आश्रम 4 कौन से ओटीटी पर देखें।
आश्रम के तीनों सीरीज को अभी तक Mx Player पर ही रिलीज किया गया था। रिपोर्ट्स कि अगर मन तो उम्मीद है कि आश्रम 4 को भी MX player पर ही रिलीज किया जा सकता है परंतु इसका कोई आधिकारिक सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।
Aashram 4 Ott Release Date, and Month
आश्रम और आश्रम 2 को कुछ ही दोनों के बाद ott और लाइव कर दिया गया था परंतु आश्रम 3 को कुछ महीनो के बाद रिलीज किया। बॉलीवुड के रिपोर्ट्स के अनुसार आश्रम 4′ इसी साल से स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगा। आश्रम 4 को 2024 के आखिरी महीने यानी कि दिसंबर तक में OTT रिलीज कर दिया जाएगा।
Aashram 4 Story
आश्रम 4K टीजर निकलते ही सारा स्टोरी सामने आ गया है। टीचर में दिखाया गया था कि पहले दूसरे और तीसरे सीजन की पहलवान पम्मी आश्रम में वापसी कर रही है, पम्मी के साथ बाबा निराला ने बहुत ही घटिया काम किया था जिसका बदला लेने और बाबा जी का पर्दा फाश करने पम्मी फिर से आश्रम में लौट आई है। इस सीजन में पम्मी दुल्हन बनेगी. वहीं, इस आश्रम 04 में फैंस का इंतजार भी खत्म होगा. हो सकता है कि बाबा निराला शायद गिरफ्तार भी हो जाएं. दरअसल टीजर की शुरुआत में ही बाबा निराला कहते हैं, ‘भगवान हम हैं, तुम्हारे कानों से ऊपर स्वर्ग बनाया है मैंने. भगवान को कैसे अरेस्ट कर सकते हो?’ वहीं, टीजर में त्रिधा चौधरी की भी झलक दिखाई गई थी।
Aashram 3 Story
बेव सीरीज की शुरुआत उसी बिंदु से होती है, जहां दूसरा सीजन खत्म हुआ था. पम्मी पहलवान (अदिति पोहनकर) बाबा निराला से भले ही बदला लेना चाहती है, लेकिन वह अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भाग रही है. अपने एक साथी के साथ अनजान जगहों पर छिप रही है. वहीं पम्मी की खोज में बाबा निराला अपनी पूरी ताकत झोंक देता है. कहानी बहुत धीरे-धीरे आगे बढ़ती है. पिछले सीजन की तरह ही इस बार भी ‘बाबा निराला’ भ्रष्टाचार, और नेगेटिविटी वाला डॉन सारे काम करते हैं. लेकिन यह कहानी धीरे-धीरे सरकती हुई आगे की ओर बढ़ती जा रही है और सीजन 4 जल्द ही ott पर नजर आने वाले हैं।
FAQS
Will there be Aashram 4?
यह बहुत बड़ा गुड न्यूज़ है उन सभी फैंस के लिए जो बॉबी देओल के इस वेब सीरीज का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। 2022 में ही डायरेक्टर के द्वारा यह घोषणा कर दिया गया था कि आश्रम 4 पर अभी से काम चालू हो गया है। आश्रम 4 में पम्मी और बाबा के बीच का संबंध ही कहानी को आगे ले जा सकता है।
Where can I watch Ashram 4?
आश्रम 4 को आप Mx Player पर देख सकते है। क्योंकि आश्रम के तीनों सीरीज को भी Mx Player पर ही रिलीज किया गया था।
Is Ashram a real story?
लोगों का कहना है कि यह वेब सीरीज राम रहीम के रियल लाइफ से जुड़ा है परंतु फिल्म निर्माता ने इस बात को साफ-साफ मना कर दिया है उन्होंने यह बताया कि यह सीरीज एक काल्पनिक सीरीज है इसका किसी व्यक्ति विशेष से कोई लेना-देना नहीं है।
What happens to Pammi in Ashram?
पम्मी को निराला बाबा का रियल फेस सामने आ जाता है जब वह बाबा को रंगे हाथ पकड़ लेती है अब सीजन 4 में पम्मी पहलवान अपने इज्जत का बदला बाबा निराला से लेने वाली है हो सकता है कि आश्रम सीजन 4 में निराला बाबा जेल भी जा सकते हैं।
आश्रम पार्ट 2 कब रिलीज हुआ?
आश्रम पार्ट वन के खत्म होने के बाद आश्रम 2 को भी एमएक्स प्लेयर पर फ्री में उपलब्ध कराया गया। आश्रम पार्ट 2 को 11 नवम्बर 2020 को OTT पर रिलीज़ किया गया।
Aashram webseries ka director कौन है?
फेमस वेब सीरीज आश्रम के डायरेक्टर का नाम Prakash Jha है इन्होंने इस सीरीज का दिशा निर्देश अपने अनुसार किया है जिससे यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही है।
Read more….
Panchayat 3 Release Date & Time: पंचायत 3 कब रिलीज होने वाला है जाने सारी जानकारी फटाफट।
Black Movie OTT Release : रिलीज के 19 साल बाद अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म आ रही है OTT पर।
Upcoming OTT Released February 2024: Netflix, Disney+Hotstsr, Prime Video, Jio Cinema
Conclusion
हाल ही में आश्रम सीजन 4 का लेटेस्ट अपडेट बहुत सामने आ रहे हैं जिसमें टीजर के बारे में बहुत सारे खुलासे हुए हैं। मैंने आज के इस ब्लॉक पोस्ट में आप लोगों को आश्रम 4K स्टोरी और रिलीज डेट के बारे में बताया है। खासकर इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि यह वेब सीरीज किस OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाला है।