crossorigin="anonymous">    

March 1st OTT Releases This Week: 1 मार्च को रिलीज होगी यह 25 वेब सीरीज और फिल्में यहां देखे पूरा लिस्ट।        src="https://cdn.ampproject.org/v0/amp-auto-ads-0.1.js">

March 1st OTT Releases This Week: 1 मार्च को रिलीज होगी यह 25 वेब सीरीज और फिल्में यहां देखे पूरा लिस्ट।

9 Min Read

March 1st OTT Releases This Week  हर हफ्ते सिनेमा घरों में या OTT पर वेब सीरीज या फिल्में रिलीज होती ही रहती है बहुत सारे लोगों को सिनेमाघर में फिल्म देखने में अच्छा नहीं लगता है वह घर बैठकर प्लेटफार्म के जरिए फिल्में इंजॉय कर सकते हैं। मनोरंजन में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए यह महीना भी काफी खास होने वाला है क्योंकि 1 मार्च से ऐसे वेब सीरीज या फिल्में निकलने वाली है जिसे देखने के बाद आपका दिमाग चकरा जाएगा क्योंकि यह सप्ताह हॉरर थ्रिलर से लेकर एक्शन कॉमेडी ड्रामा तक चलने वाला है। खैर चलिए बिना किसी देरी के इन सारे फिल्मों के नाम और रिलीज डेट देखते हैं।

March 1st OTT Releases This Week:

जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे ही फिल्मों का बढ़ती जा रही है लोग फिल्मों का इंतजार कर रहे होते हैं की इस वीकेंड कौन-कौन से धमाकेदार फिल्म में रिलीज होने वाली है जिसे वह आराम से बैठकर मजे में देख पाए हर हफ्ते एक से बढ़कर एक वेब सीरीज प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाता है और मैं आप लोगों को आज यही बताने वाला हूं कि पहले मार्च को कौन-कौन सी सीरीज और फिल्में OTT पर रिलीज होने वाली है।

मामला लीगल है

मामला लीगल है

मार्च के पहले दिन शुरू होते ही यानी की 1 मार्च को रवि किशन की मजेदार वेब सीरीज मामला लीगल है रिलीज होने जा रही है, जिस दिशा निर्देश राहुल पांडे के द्वारा दिया गया है। यह सीरीज परपरगंज बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट की कहानी होने वाली है जो इंडिया का अटॉर्नी जनरल बनना चाहता है. सीरीज में मुख्य किरदार में रवि किशन नजर आ रहे हैं जो एक वकील के रूप में अपना किरदार पेश करेंगे इस इनका साथ देने के लिए सीरीज में निधि बिष्ट, अंजुम बत्रा और विजय राजोरिया जैसे अभिनेता शामिल होने वाले हैं।

Sunflower Season 2 

सनफ्लावर सीजन 2 के निर्देशक ने इस बात का पुष्टि किया है कि यह फिल्म 1 मार्च 2024 को Zee 5 OTT प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा। मेकर्स सनफ्लावर सीजन 1 के सफलता के बाद ही सनफ्लावर सीजन 2 बनाने का निर्णय लिया है फिल्म / सिरीज में किरदार की बात करें तो सुनील ग्रोवर, रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी, मुकुल चड्डा, आशीष विद्यापति,अदा शर्मा। खैर अदा शर्मा को अब कौन नहीं जानता जब से उसने द केरल स्टोरी में अपना जलवा बिखेरा है, सब लोग जानने लगे हैं। केरला स्टोरी के हिट होने के बाद उसने कहा कि मैं अब कॉमेडी फिल्मों में काम करना चाहती हूं– और वह दिन आ ही गया जब उसे सनफ्लावर सीजन 2 में काम करने का मौका मिला हालांकि यह फिल्म मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी फिल्म होने वाली है।सनफ्लावर सीजन 2 स्टोरी की बात करें तो इसमें सुनील ग्रोवर सोनू का किरदार निभा रहे हैं। जिसका पूरा शक पुलिस को सोनू पर ही जाता है,जिस सोसाइटी मैं सोनू रहता है उसका नाम सनफ्लावर सोसाइटी है, पुलिस आती है और सोनू को तौलिये में ही पकड़ कर थाने ले जाती है, पूछताछ करने के लिए. यहां सोनू कहता है- मेरी मां कहती है मैं इतना इंटेलिजेंट हूं कि मर्डर भी करूंगा तो कोई पकड़ नहीं पाएगा. अब ये वो प्लानिंग के तहत कहते हैं या मासूमियत में, सोनू की यही बात आपको हैरान कर देती है. तब एंट्री होती है अदा शर्मा की जो सनफ्लावर सोसाइटी में रहने आती है, तब पुलिस का शक अदा शर्मा पर भी जाता है। बात रही कपूर की तो राज कपूर का मर्डर नारियल पानी पीने से होता है अब पुलिस यह मिस्ट्री सॉल्व करने में जुड़ी है कि कपूर नारियल पानी पीने से अगर नहीं मारा है तो उसे मारा किसने है। देखा जाए तो सनफ्लावर सीजन 2 का पूरा स्टोरी इसी मर्डर के चारों ओर इर्द-गिर्द घूमने वाली है।

Sunflower Season 2 

नीचे वह सारी फिल्में दर्शाया गया है जो ott प्लेटफार्म पर पहले मार्च को रिलीज किया जाएगा। 👇

  1. एक मैडिया परिवार का अंतिम संस्कार (2019) – (A Madea Family Funeral (2019))
  2. बेवर्ली हिल्स निंजा (1997) (Beverly Hills Ninja)
  3. बोनी और क्लाइड (1967)- (Bonnie & Clyde)
  4. डेविल इन ए ब्लू ड्रेस (1995) – (Devil in a Blue Dress)
  5. ड्रैगन क्वेस्ट: द एडवेंचर ऑफ़ दाई (2020)- (Dragon Quest: The Adventure of Dai )
  6. डंब एंड डंबर (1994) (Dumb and Dumber )
  7. फीयर (1996) – (Fear)
  8.  फ्यूरीज़ सीज़न 1 – ( Furies Season 1)
  9. गॉडज़िला (2014)-(Godzilla)
  10. लव एंड बास्केटबॉल (2000) – (Love & Basketball)
  11. माई लिटिल पोनी: टेल योर टेल सीज़न 2 (My Little Pony: Tell Your Tale Season 2)
  12. ऑउट ऑफ अफ़्रीका (1985)- (Out of Africa)
  13. शेक, रैटल एंड रोल एक्सट्रीम (2023)- (Shake, Rattle & Roll Extreme)
  14. नेटफ्लिक्स ओरिजिनल स्पेसमैन (2024) – (Spaceman)
  15. नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज समबडी फीड फिल सीजन 7 – (Somebody Feed Phil Season 7)
  16. स्टेप ब्रदर्स (2008)- (Step Brothers)
  17. द अमेजिंग स्पाइडर मैन (The Amazing Spider-Man)
  18. द अमेजिंग स्पीडर – मैन 2 (The Amazing Spider-Man 2)
  19. द डिजास्टर आर्टिस्ट (2017) (The Disaster Artist)
  20. द गिफ्ट (2015)- (The Gift)
  21. द ग्रेट डिबेटर्स (2007) (The Great Debaters)
  22. जेमी फॉक्स शो सीज़न 1 से 5 (The Jamie Foxx Show New Seasons)
  23. थिंक लाइक अ मैन (2012) और थिंक ला
  24. इक अ मैन 2 (2014) – Think Like a Man
  25. वैंपायर्स (1998)

FAQS

What are new releases on OTT?

इस सप्ताह कुछ ऐसे ऐसे वेब सीरीज या फिल्में OTT पर रिलीज होगी जिसने सिनेमा घरों में धमाल मचाया है। फिल्मों के इस लिस्ट में आर्टिकल 370 तथा क्रैक जैसे फिल्में भी शामिल है।

  1. POACHER. …
  2. ARTICLE 370. …
  3. CRAKK. …
  4. STAR WARS: THE BAD BATCH S3. …
  5. AVATAR: THE LAST AIRBENDER. …
  6. SUMMER HOUSE SEASON 8. …
  7. MEA CULPA.

Which web series release in 2024?

यह कुछ ऐसे वेब सीरीज है जो मार्च 2024 में रिलीज होने वाली है।

  • Abraham Ozler OTT Release Date: March 2024.
  • Panchayat 3 OTT Release Date: March 2024 (Expected)
  • Zwigato OTT Release Date: March 2024 (Expected)
  • Agent OTT Release Date: March 2024 (Expected)

Ott Release This Week: सस्पेंस से लेकर क्राईम थ्रिलर तक इस सप्ताह रिलीज़ हो रही है ये धमाकेदार फिल्में।

Shaitan Movie OTT Release Date : सिनेमाघरों के बाद इस प्लेटफार्म डर का कहर बरसाएगी शैतान।

Yodha OTT Release Date : सिनेमाघरों के बाद इस प्लेटफार्म पर रिलीज़ हाेगी सिद्धार्थ मल्होत्रा का फिल्म योद्धा.

Sunflower Season 2 OTT Release Date, Trailer, Story : इस इसलिए जो रहा सनफ्लावर सीजन 2 जानें पूरी जानकारी।

Conclusion 

हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने देखा कि कौन-कौन सी फिल्में 1 मार्च को रिलीज होगी। अभी के समय में फिल्मों को लेकर लोग काफी पॉजिटिव हो चुके हैं। सिनेमाघर में रिलीज होने के साथ ही लोग फल्मों को प्लेटफार्म पर देखने का इंतजार करने लगते हैं, उन सभी लोगों के लिए यह वीकेंड बहुत खास होने वाला है।

 

 

 

 

Share this Article
2 Comments
Exit mobile version