crossorigin="anonymous">    

Nubia Z60 Ultra Launch Date in India: गेमिंग करने के लिए लीजिए ये स्मार्टफोन 6000 mah बैटरी के साथ।        src="https://cdn.ampproject.org/v0/amp-auto-ads-0.1.js">

Nubia Z60 Ultra Launch Date in India: गेमिंग करने के लिए लीजिए ये स्मार्टफोन 6000 mah बैटरी के साथ।

8 Min Read

Nubia Z60 Ultra Launch Date in India– Nubia Z60 Ultra फोन को लेकर चीनी निर्माता कंपनी में हाल ही में एक सेगमेंट के दौरान कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई है। हालांकि कंपनी द्वारा स्मार्टफोन को चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है और कंपनी अब इस फोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नुबिया z60 अल्ट्रा में आपको तगड़ी फीचर्स देखने को मिलेंगे जिसमें स्नैपड्रेगन 8 जैन 3 के पावरफुल प्रोसेसर के साथ 6000 mAh बैटरी शामिल रहेगा। कुछ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह जानकारी हासिल हुई है कि यह फोन Android v14 पर आधारित रहेगा जिसमें 3.3 GHz colam स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा। और हां आपको मार्केट में यह फोन ब्लैक कलर और सिल्वर कलर के विकल्प में शामिल रहेगा। Nubia Z60 Ultra का मुख्य विशेषता यह है कि इसमें ऑन द स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर लगा रहेगा जो 8GB रैम 80 वॉट फास्ट चार्जर के साथ 5G कनेक्टिविटी का आनंद भी प्रदान करेगा खैर चलिए देखते हैं कि यह फोन भारत में कब लांच होने वाला है और इसका कीमत कितना हो सकता है।

Nubia Z60 Ultra Launch Date in India.[Expected]

Nubia Z60 Ultra Launch Date in India.[Expected]
नुबिया एक चीनी कंपनी है जिसने हाल ही में Nubia Z60 Ultra स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है कंपनी के द्वारा अब इसे भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। कुछ न्यूज़ रिपोर्ट्स का यह मानना है कि यह फोन मार्च या अप्रैल महीने के शुरुआती दौड़ में भारत में लॉन्च किया जाएगा खैर कंपनी के द्वारा अभी तक लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दिया गया है।

Nubia Z60 Ultra Price in India [Expected]

Nubia Z60 Ultra का भारत में कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन को चीन में ¥5,999 रॅन्मिन्बी पर लॉन्च किया गया है, जो लगभग 69,108 हजार रूपए तक है। इसी के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि नुबिया z60 अल्ट्रा का कीमत भारत में Rs. 49,990 हजार रुपया तक हो सकता है।

Nubia Z60 Ultra Specifications. 

Nubia Z60 Ultra Specifications.

नुबिया z60 अल्ट्रा के विशेषताओं के बारे में बात करें तो यह स्मार्टफोन Android v14 के आधार पर लॉन्च किया जाएगा जिसमें स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 चिपसेट के साथ-साथ 3.3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, आपको अपने मनपसंद के अनुसार फोन दो कलर के विकल्प में शामिल रहेगा जिससे आप अपने पसंद अनुसार फोन खरीद पाएंगे। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट का सेंसर ऑन द स्क्रीन रहेगा जिसमें 5G कनेक्टिविटी का सारा फीचर्स शामिल रहेगा, smartphone का वजन 246 ग्राम रहेगा जिसकी मोटाई लगभग 8.8 mm तक रह सकता है।

Nubia Z60 Ultra Display.

नुबिया z60 स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.8 इंच का Amold स्क्रीन या लार्ज स्क्रीन देखने को मिलेगा, जिसमे 120 Hz refresh Rate with HDR10+, 1500 nits (peak), 100% DCI-P3 शामिल रहेगा। फोन में आपको एचडी डिस्प्ले दिया जाएगा जिससे आपको किसी भी प्रकार के वीडियो देखने में 4K का अनुभव प्रदान करेगा।

Nubia Z60 Ultra Camera.

Nubia Z60 Ultra Camera.

एक अच्छे फोन की पहचान उसके कैमरा बेहतर होने से ही होता है इसलिए नुबिया कंपनी के द्वारा कैमरा का भी काफ़ी ध्यान रखा गया है। स्मार्टफोन के प्राइमरी कैमरा की बात करें तो उसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा,50 MP + 50 MP + 50 MP का। फोन के कैमरा में कई अंदरूनी फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे HDR, पोर्ट्रेट, पनोरमा, टाइम लैप्स और स्लो मोशन तथा OiS – मुख्य रूप से ois के मदद से बेहतर फोटो क्लिक किया जा सकता है, इसके साथ-साथ वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए 4K @ 30 fps UHD Video Recording system दिया जाएगा। अब बात करते हैं आगे की कैमरे की तो सेल्फी लेने या आगे की कैमरा से रील्स बनाने के लिए कंपनी के द्वारा 16 MP + 12 MP का ड्यूल कैमरा दिया जायेगा।

Nubia Z60 Ultra Ram & Storage

नुबिया z60 अल्ट्रा के रैम और स्टोरेज की बात कर तो कंपनी के द्वारा इसमें 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है जिसमें आपको किसी भी प्रकार का कोई भी मेमोरी स्टॉल की सुविधा नहीं दी जाएगी।

Nubia Z60 Ultra Battery & Charger

Nubia Z60 Ultra Battery & Charger

आज के मॉडल युग के अनुसार हमलोग लगभग दिनचर्या के सारे काम को मोबाइल फोन या लैपटॉप पर ही करते हैं, जिसके कारण हमें एक अच्छी बैटरी बैकअप वाले स्मार्टफोन की तलाश रहती है। अब आपका तलाश यहां बिल्कुल खत्म होता है क्योंकि कंपनी के द्वारा इसमें 6000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर बैटरी दिया जा रहा है जिसको फास्टिंग चार्ज करने के लिए USB Type-C मॉडल का 80W का फ़ास्ट चार्जर भी साथ में शामिल है। कुछ रिपोर्टर्स का यह दावा है कि इस चार्ज की मदद से नोबिया z60 अल्ट्रा लगभग 48 मिनट में 100 फ़ीसदी चार्ज हो जाएगी।

Nubia Z60 Ultra Network And Connectivity.

स्मार्टफोन में नेटवर्क की बात कर तो आपको इसमें 3G,4G तथा 5G नेटवर्क प्रदान किया जाएगा। तथा कनेक्टिविटी के रूप में आप इस फोन में वाई-फाई ब्लूटूथ USB कनेक्ट कर सकते हैं। परंतु नूबिया के इस स्मार्टफोन में FM रेडियो का सुविधा शामिल नहीं रहेगा।

What is the price of Z60 Ultra in India?

Nubia Z60 Ultra का भारत में कीमत की बात करें तो चीनी कंपनी के द्वारा इसका कीमत Rs. 49,990 रुपैया तक हो सकता है।

Which country made Nubia Z60 Ultra?

Nubia Z60 Ultra फोन को चाइनीज कंपनी ने बनाया है। जिसने हाल Nubia Z60 Ultra फोन को तगड़ी फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। जिसमे स्नैपड्रेगन एट जैन 3 के पावरफुल प्रोसेसर के साथ 6000 mAh बैटरी रहेगा। कुछ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह जानकारी हासिल हुई है कि यह फोन एंड्राइड भी 14 पर बेस्ट रहेगा जिसमें 3.3 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर शामिल हैं।

Also Read – upcoming smartphone in march 2024: मार्च महीने में लॉन्च होगी ये सस्ता धमाकेदार फोन कीमत बस इतना।

Xiaomi 14 Ultra Launch Date in india, Price, Specifications: इस दिन रिलीज हो रही है Xiomi का यह ट्रिपल कैमरा वाला फोन।

Xiaomi 14 Ultra Launch Date,Price,Design शिओमी का यह फोन आईफोन 15 तथा Oneplus को देगा टक्कर

Vivo V30 Pro Launched Date, Price, Specifications Vivo V30 Pro में मिलेंगे ये महंगे फीचर्स जाने पुरी जानकारी।

Conclusion 

नमस्कार दोस्तों अगर आप लोगों को यह पोस्ट जरा सा भी अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट करके जरूर से बता दीजिएगा और हां इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

 

 

 

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version